Ranji Trophy News : रणजी ट्रॉफी के 75 साल के इतिहास में पहली बार केरला ने फाइनल में जगह बनायीं |

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया गुजरात और केरला के बीच रणजी ट्रॉफी का पहला सेमि फाइनल किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से कम नहीं था | आखरी दिन के पहले घंटे में सब देखने मिला मैच में घुमाव, थ्रिल, एक्शन और ड्रामा का ज़बरदस्त डोस था |

आखरी दिन गुजरात को सिर्फ 28 रन की ज़रूरत थी केरला के पहली पारी के 457 रन से आगे निकलने के लिए और उनके तीन विकेट्स अभी बचे थे | लेकिन मेहमान टीम केरला भी इतिहास बदलने के लिए तैयार थे |

जयमीत पटेल (79) और सिद्धार्त देसाई (30) के बीच आठवे विकेट के लिए 72 रन की पार्टनरशिप ऑलरेडी हो चुकी थी लेकिन आखरी दिन के पहले सेशन की शुरुवात होते ही केरला बिलकुल भी इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहते थे आखिर 75 साल के इतिहास में पहली बार वो रणजी ट्रॉफी के फाइनल में क्वालीफाई करने के इतना करीब पहचे थे | आखरी दिन के पहले 5 ओवर में केरला के गेंदबाज़ो ने काफी टाइट बोलिंग की और सिर्फ 5 रन दिए | प्रेशर गुजरात के बल्लेबाज़ों पर बढ़ता जा रहा था |

इतने में 436 के स्कोर पर गुजरात को बहुत बड़ा झटका लगता है और जयमीत पटेल 79 के निजी स्कोर पर आदित्य सरवटे की गेंद पर मोहम्मद अज़हरुद्दीन से स्टंप आउट हो जाते है | गुजरात के पास अब सिर्फ 2 विकेट्स बचते है और 21 रन स्कोर करने अभी बाकी थे | ऐसेमे क्रिस पर आये ए नागवासवल्ला और सिद्धार्थ देसाई के साथ मिलकर वो संभलकर खेलना शुरू करते है |

जलज सक्सेना एक बड़ा खतरा बन सकते है ये गुजरात के बल्लेबाज़ बखूबी जानते थे लेकिन असली खतरा बनकर आये केरला के आदित्य सरवटे सबसे पहले तो गुजरात के सेट बल्लेबाज़ जयमीत पटेल को स्टंप आउट करवाया और फिर जब सिद्धार्थ देसाई और नागवासवल्ला के बीच अच्छी ताल मेल दिख रही थी तब 446 के स्कोर पे सिद्धार्थ देसाई को एलबीडबल्यू आउट कर चलता किया उनके 30 रन के निजी स्कोर पे |

गुजरात को अब फाइनल क्वालीफाई करने के लिए 11 रनो की ज़रूरत थी और केरला को इतिहास रचने के लिए सिर्फ 1 विकेट् की ज़रूरत थी | बाएं हाथ से इंजर्ड होने के बावजूद प्रियजित सिंह जडेजा अपने टीम को जीताने के लिए मैदान पर उतरे | गुजरात अगर केरला के 457 रन की बराबरी भी कर लेते तो वो फाइनल के लिए क्वालीफाई हो जाते क्युकी ग्रुप स्टेज में उनके पॉइंट्स ज़्यादा थे |

प्रियजित सिंह जडेजा और नागवासवल्ला के बल्ले का कई बार बाहरी किनारा लगते हुए बच जाता है | धीरे धीरे स्ट्राइक रोटेट करके वो जीत के फासले को दो रन के अंतर पर लेकर आ जाते है | अब गुजरात को क्वालीफाई करने के लिए मात्र एक रन की ज़रूरत होती है और केरला के कप्तान सारे फील्डर्स सिंगल रोकने के लिए अंदर ले आते है |

नागवासवल्ला को इसमें एक अच्छा मौका नज़र आता है की इनफील्ड के ऊपर से खेलकर आराम से सिंगल पूरा करने का और इसके लिए वो आदित्य सरवटे की गेंद पर लेग साइड में स्लॉग शॉर्ट खेलते है जो की गेंद शॉर्ट लेग फील्डर सलमान निज़ार के हलमेट पर लगकर फर्स्ट स्लिप के तरफ जाता है जिसे कप्तान सचिन बेबी आसानी से कैच कर लेते है और यही इतिहास बन जाता है और केरला पहली बार रणजी के फाइनल में क्वालीफाई कर लेते है | आखिर के तीनो विकेट्स आदित्य सरवटे के नाम रहते है |

गुजरात के प्रियंक पांचाल ने 148 रन बनाये और केरला के मोहम्मद अज़हरुद्दीन 177 बनके नाबाद रहे |

इससे पहले जम्मू कश्मीर के खिलाफ वो एक रन के मार्जिन से सेमि फाइनल में क्वालीफाई हुए थे | 26 फेब्रुअरी से अब केरला का फाइनल मुक़ाबला विदर्भा के साथ होगा |

ये भी पढ़ें : ICC CT2025 AFG VS SA : क्या अफ़ग़ानिस्तान साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेंगे चैंपियंस ट्रॉफी का बड़ा उलट फेर |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर | ICC CT : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जीत के 5 स्टार परफॉर्मर्स | ICC CT : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के कई रिकॉर्ड धराशायी हुए | बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जीत के 3 सुपरस्टार | CT 2025 : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की अपेक्षित प्लेइंग 11 | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के भारतीय स्टार्स | भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जीत के 6 टॉप परफॉर्मर्स | शुभमन गिल बनाम रचिन रविंद्र में कौन है बेहतर | ICC CT : पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय जीत के 5 स्टार परफॉर्मर्स | ICC CT : ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के कई रिकॉर्ड धराशायी हुए | बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जीत के 3 सुपरस्टार | CT 2025 : बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की अपेक्षित प्लेइंग 11 | इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के भारतीय स्टार्स | भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती |