अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया गुजरात और केरला के बीच रणजी ट्रॉफी का पहला सेमि फाइनल किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से कम नहीं था | आखरी दिन के पहले घंटे में सब देखने मिला मैच में घुमाव, थ्रिल, एक्शन और ड्रामा का ज़बरदस्त डोस था |
आखरी दिन गुजरात को सिर्फ 28 रन की ज़रूरत थी केरला के पहली पारी के 457 रन से आगे निकलने के लिए और उनके तीन विकेट्स अभी बचे थे | लेकिन मेहमान टीम केरला भी इतिहास बदलने के लिए तैयार थे |
जयमीत पटेल (79) और सिद्धार्त देसाई (30) के बीच आठवे विकेट के लिए 72 रन की पार्टनरशिप ऑलरेडी हो चुकी थी लेकिन आखरी दिन के पहले सेशन की शुरुवात होते ही केरला बिलकुल भी इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहते थे आखिर 75 साल के इतिहास में पहली बार वो रणजी ट्रॉफी के फाइनल में क्वालीफाई करने के इतना करीब पहचे थे | आखरी दिन के पहले 5 ओवर में केरला के गेंदबाज़ो ने काफी टाइट बोलिंग की और सिर्फ 5 रन दिए | प्रेशर गुजरात के बल्लेबाज़ों पर बढ़ता जा रहा था |
इतने में 436 के स्कोर पर गुजरात को बहुत बड़ा झटका लगता है और जयमीत पटेल 79 के निजी स्कोर पर आदित्य सरवटे की गेंद पर मोहम्मद अज़हरुद्दीन से स्टंप आउट हो जाते है | गुजरात के पास अब सिर्फ 2 विकेट्स बचते है और 21 रन स्कोर करने अभी बाकी थे | ऐसेमे क्रिस पर आये ए नागवासवल्ला और सिद्धार्थ देसाई के साथ मिलकर वो संभलकर खेलना शुरू करते है |
🚨Fantastic moment for Kerala cricket as they qualify for the Ranji Trophy final by a lead of just 2 RUNS🚨
– Qualified for the Semi Final with a lead of 1 run
– Qualified for the Final with a lead of 2 runs
.
📸 Jio Cinema
. #ranjitrophy2025 #kerala #gujarat #explorecricket… pic.twitter.com/KfT5r1QJwp— Cricket Gyan (@cricketgyann) February 21, 2025
जलज सक्सेना एक बड़ा खतरा बन सकते है ये गुजरात के बल्लेबाज़ बखूबी जानते थे लेकिन असली खतरा बनकर आये केरला के आदित्य सरवटे सबसे पहले तो गुजरात के सेट बल्लेबाज़ जयमीत पटेल को स्टंप आउट करवाया और फिर जब सिद्धार्थ देसाई और नागवासवल्ला के बीच अच्छी ताल मेल दिख रही थी तब 446 के स्कोर पे सिद्धार्थ देसाई को एलबीडबल्यू आउट कर चलता किया उनके 30 रन के निजी स्कोर पे |
गुजरात को अब फाइनल क्वालीफाई करने के लिए 11 रनो की ज़रूरत थी और केरला को इतिहास रचने के लिए सिर्फ 1 विकेट् की ज़रूरत थी | बाएं हाथ से इंजर्ड होने के बावजूद प्रियजित सिंह जडेजा अपने टीम को जीताने के लिए मैदान पर उतरे | गुजरात अगर केरला के 457 रन की बराबरी भी कर लेते तो वो फाइनल के लिए क्वालीफाई हो जाते क्युकी ग्रुप स्टेज में उनके पॉइंट्स ज़्यादा थे |
प्रियजित सिंह जडेजा और नागवासवल्ला के बल्ले का कई बार बाहरी किनारा लगते हुए बच जाता है | धीरे धीरे स्ट्राइक रोटेट करके वो जीत के फासले को दो रन के अंतर पर लेकर आ जाते है | अब गुजरात को क्वालीफाई करने के लिए मात्र एक रन की ज़रूरत होती है और केरला के कप्तान सारे फील्डर्स सिंगल रोकने के लिए अंदर ले आते है |
नागवासवल्ला को इसमें एक अच्छा मौका नज़र आता है की इनफील्ड के ऊपर से खेलकर आराम से सिंगल पूरा करने का और इसके लिए वो आदित्य सरवटे की गेंद पर लेग साइड में स्लॉग शॉर्ट खेलते है जो की गेंद शॉर्ट लेग फील्डर सलमान निज़ार के हलमेट पर लगकर फर्स्ट स्लिप के तरफ जाता है जिसे कप्तान सचिन बेबी आसानी से कैच कर लेते है और यही इतिहास बन जाता है और केरला पहली बार रणजी के फाइनल में क्वालीफाई कर लेते है | आखिर के तीनो विकेट्स आदित्य सरवटे के नाम रहते है |
गुजरात के प्रियंक पांचाल ने 148 रन बनाये और केरला के मोहम्मद अज़हरुद्दीन 177 बनके नाबाद रहे |
इससे पहले जम्मू कश्मीर के खिलाफ वो एक रन के मार्जिन से सेमि फाइनल में क्वालीफाई हुए थे | 26 फेब्रुअरी से अब केरला का फाइनल मुक़ाबला विदर्भा के साथ होगा |
1⃣ wicket in hand
2⃣ runs to equal scores
3⃣ runs to secure a crucial First-Innings LeadJoy. Despair. Emotions. Absolute Drama! 😮
Scorecard ▶️ https://t.co/kisimA9o9w#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank | #GUJvKER | #SF1 pic.twitter.com/LgTkVfRH7q
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 21, 2025
ये भी पढ़ें : ICC CT2025 AFG VS SA : क्या अफ़ग़ानिस्तान साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेंगे चैंपियंस ट्रॉफी का बड़ा उलट फेर |