जसप्रीत बुमराह हुए चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर : भारतीय टीम के प्रीमियम तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह लोअर बैक इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए है | चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में बदलाव करने का 11 फेब्रुअरी को आखरी दिन था, और सिलेक्शन कमिटी ने एकदम आखरी फैसले पर जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस करते हुए हर्षित राणा को चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड का हिस्सा बनाया है |
सिलेक्शन कमिटी का आखरी फैसला आया : बॉर्डर गावस्कर सीरीज के सिडनी में हुए आखरी मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह को बैक की समस्या हुई थी और दूसरे पारी में वो गेंदबाज़ी करने नहीं आ पाए थे और तभी से ही वो बाहर चल रहे है | सिलेक्शन कमिटी जसप्रीत बुमराह के फिटनेस को लेकर NCA के क्लीयरेंस का इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन पीटीआई के रिपोर्ट अनुसार आधिकारिक तौर पे फैसला लेने से पहले बेंगलुरु के NCA के स्पोर्ट्स और मेडिकल साइंस टीम ने आखरी फैसला सिलेक्शन कमिटी के हेड अजित अगरकर पर छोड़ा था |
NCA के मेडिकल क्लीयरेंस में 2 पैरामीटर्स पे फिटनेस चेक किया जाता है | एक क्लीयरेंस आता है NCA के फिजियो तुलसी और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच रजनीकांत से, जिन्होंने जसप्रीत बुमराह को मेडिकली फिट घोषित किया लेकिन क्या बुमराह गेंदबाज़ी करने के लिए फिट है वो भी ICC चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में इस बात पर डाउट था और आखरी फैसला लेना था अजित अगरकर को |

अजित अगरकर ने इस बारे में कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर से बात की और फिर जसप्रीत बुमराह को हर्षित राणा से रिप्लेस करने का फैसला लिया गया |
ये भी पढ़ें : Legend 90 League : मार्टिन गप्टिल के बल्ले ने ऐसा मचाया ग़दर की सबके होश उड़ गए |
सिलेक्शन कमिटी ने प्रोविशनल स्क्वाड में एक और बदलाव करते हुए बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जैस्वाल को रिप्लेस करते हुए वरुण चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में शामिल किया है |
हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती दोनों ने ही इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच के ODI सीरीज में अपना डेब्यू किया |
हर्षित राणा ने अभी 2 ODI मैचों में 4 विकेट्स लिए है, उनके विकेट लेने की क्षमता ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा बनाया | उनकी हाइट और पेस भी कई बल्लेबाज़ों के लिए असहज है | लिस्ट ए करियर के 16 मैचों में इन्होने 26 विकेट्स लिए है, जिसमे 5.78 का इनका इकॉनमी रहा है और 24.26 का इनका एवरेज है |
वरुण चक्रवर्ती ने एक ही ODI खेला है, जिसमे उनके नाम एक सफलता रही है | लिस्ट ए के 24 मैचों में वरुण ने 60 विकेट्स लिए है |
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद। शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती।
नॉन ट्रैवेलिंग विकल्प: यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे। जरूरत पड़ने पर तीनों खिलाड़ी दुबई जाएंगे।
जसप्रीत बुमराह हुए चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर |
वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा स्क्वाड में शामिल |
🚨 NEWS 🚨
Fast bowler Jasprit Bumrah has been ruled out of the 2025 ICC Champions Trophy due to a lower back injury. Harshit Rana named replacement.
Other squad updates 🔽 #TeamIndia | #ChampionsTrophy https://t.co/RML5I79gKL
— BCCI (@BCCI) February 11, 2025
ये भी पढ़ें : नासिर हुसैन : मुंबई क्रिकेट डायरीज, द ओवल मैदान |