Under 19 Women’s World Cup : गोंगडी तृषा के ऑल राउंड परफॉरमेंस से भारतीय महिला टीम ने लगातार दूसरी बार जीता अंडर 19 वर्ल्ड कप |

भारतीय महिला टीम की लगातार दूसरी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप जीत : क्वाला लम्पुर में खेले गए भारतीय महिला बनाम साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच अंडर 19 के फाइनल मैच में, भारतीय महिलाओ ने पहले बल्लेबाज़ी के लिए आये साउथ अफ्रीकी टीम को महज़ 82 रन पर ऑल आउट कर दिया और फिर मात्र 11.2 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य भी हासिल कर लिया |

कौन है गोंगडी तृषा : गोंगडी तृषा भारतीय जीत की सबसे बड़ी नायिका रही, उन्होंने फाइनल में बल्ले से नाबाद 44 रन स्कोर किये और गेंदबाज़ी में 15 रन देकर 3 विकेट्स भी झटके | ना सिर्फ फाइनल में बल्कि गोंगडी तृषा ने पुरे टूर्नामेंट के दौरान अच्छा परफॉरमेंस दिया, उन्होंने पुरे टूर्नामेंट में टोटल 309 रन स्कोर किये | जिसमे एक सेंचुरी भी शामिल है जो उन्होने स्कॉटलैंड के खिलाफ 110 रन नाबाद स्कोर किये थे और उस मैच में गेंदबाज़ी में भी उन्होंने 6 रन पर 3 विकेट्स लिए थे |

भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच हाइलाइट्स : फाइनल मैच में टॉस साउथ अफ्रीका टीम के नाम रहा और उनके कप्तान कयला रेणके ने बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया और गेंदबाज़ी की शुरुवात करते हुए, भर्ती टीम शुरू से ही अफ्रीकी बल्लेबाज़ों पर हावी रहे | शुरू से लगातार अफ्रीकी टीम के विकेट्स गिरते चले गए | उनके तरफ से मैके वैन वुर्स्ट ने सर्वाधिक 23 रन्स स्कोर किये | बाकी कोई भी बल्लेबाज़ 20 रन का आकड़ा नहीं छू पाया | और पूरी टीम मात्र 82 रन पर ऑल आउट हो गयी |

कमाल की रही गेंदबाज़ी : साउथ अफ्रीकी टीम को 82 रन पर ऑल आउट करने में भारतीय गेंदबाज़ो ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया | परुनिका सिसोदिया, आयुषी शुक्ला, वैष्णवी शर्मा ने 2 -2 विकेट्स लिए | गोंगडी तृषा ने 3 विकेट्स हासिल किये और शबनम शकील के नाम एक विकेट रहा |

आसान रहा लक्ष्य का पीछा : 83 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारतीय टीम को कोई मुश्किल नहीं हुई और बड़े आसानी से उन्होंने मात्र 11 .2 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया |

गोंगडी तृषा ने नाबाद 44 रन बनाये और सनिका चलके ने नाबाद 26 रन स्कोर किये | उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया | उन्होंने पुरे सीरीज में अपने ऑल राउंड काबिलियत से भारत की जीत में योगदान दिया |

ये भारतीय महिला अंडर 19 टीम की दूसरी रोल्ड कप जीत है, और अभी महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप दो ही बार खेला गया है, पहले वर्ल्ड कप 2022 /23 में साउथ अफ्रीका में हुआ था जो भारत ने जीता था |

लगातार 2 बार बने वर्ल्ड चैंपियंस |

ये भी पढ़ें : Naman Awards : BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स की ख़ास बातें |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |