भारत बनाम इंग्लैंड : वानखेड़े में खेले गए सीरीज के आखरी टी 20 मैच में मुक़ाबला बिल्कुल एक तरफ़ा रहा और पुरे मैच के दौरान अभिषेक शर्मा छायें रहे पहले तो बल्लेबाज़ी में रिकॉर्ड तोड़ 13 छक्के जड़ दिए | रोहित शर्मा के बाद टी 20 में दूसरा सबसे तेज़ शतक बना दिया भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा, 37 गेंद में शतक लगाकर उन्होंने ये मुकाम हासिल किया | और जब गेंदबाज़ी करने आये तो पहले ही गेंद पर ब्रैडन कार्स को वरुन चक्रवर्ती द्वारा लॉन्ग ऑन पर कैच आउट कराया |
उसी ओवर के पाचंवे गेंद पर उन्होंने जैमी ओवर टन का भी विकेट लिया और अपने 1 ओवर में मात्र 3 रन देकर 2 विकेट्स लिए |
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सलामी बल्लेबाज़ संजू सेमसन और अभिषेक शर्मा इंग्लैंड के गेंदबाज़ो पर हावी रहे हालांकि संजू 7 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए और तिलक वर्मा ने 15 गेंदों पर 24 रन बनाये | लेकिन अभिषेक शर्मा दूसरे तरफ से तूफानी पारी खेल रहे थे, पहले तो उन्होंने 17 गेंदों में 50 पुर किया और फिर 37 गेंदों में शतक पूरा कर लिया |
कप्तान सूर्यकुमार यादव पुरे सीरीज में रन बनाने के लिए तरस, पांच मैचों में उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं आयी वो 2 रन बनाकर आउट हुए | शिवम् दुबे ने 13 गेंदों में 30 रनो की पारी खेली और अक्सर पटेल ने अंत में 15 रन बनाये | लेकिन पारी का केंद्र बिंदु रहा अभिषेक शर्मा का 54 गेंदों में 135 रन | भारत ने 9 विकेट खोकर 247 रन बनाये जो की मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम का टी 20 में हाईएस्ट टोटल बन गया |
For ending the series with an impressive 14 wickets, Varun Chakaravarthy is the Player of the Series 👏
Scoreboard ▶️ https://t.co/B13UlBNLvn#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @chakaravarthy29 pic.twitter.com/tVaMGvFKj3
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
इंग्लैंड के ब्रैडन कार्स ने 3 और मारक वुड ने 2 विकेट्स लिए | जोफ्रा आर्चर, जैमी ओवर टन और आदिल रशीद ने 1-1 विकेट्स लिए |
इंग्लैंड को अब एक रिकॉर्ड टोटल चेस करना था, लेकिन तीसरे ओवर से ही उनकी पारी लड़खड़ाने लगी और पहला झटका दिया मोहम्मद शमी ने बेन डकेट को शून्य पर आउट कर के | ओपनिंग करते हुए फील सॉल्ट ने 23 गेंदों में 55 रन की पारी खेली और दूसरा कोई भी बल्लेबाज़ 10 रन से अधिक स्कोर नहीं कर पाया |
इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 10.3 ओवर में 97 रन पर ऑल आउट हो गयी | भारत ने 150 रन के अंतर से मैच अपने नाम किया ये टी 20 में भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत है | 2023 में भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को 168 रन से हराया था वो अब भी भारत की सबसे बफी जीत है |
मोहम्मद शमी फिर अपने रंग में दिखे और उन्होंने 3 विकेट्स लिए मात्र 2 .3 ओवर में | वरुन चक्रवर्ती, शिवम् दुबे और अभिषेक शर्मा के नाम 2 -2 विकेट्स रहे | एक विकेट रवि बिश्नोई के नाम रहा |
इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 63 गेंदों में आउट हो गयी ये पहली बार इंग्लैंड इतने कम वर्ष में टी 20 में ऑल आउट हुए है |
अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे | उन्होंने 135 स्कोर किये और 3 रन देकर 2 विकेट्स भी लिए | वरुन चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ़ द सीरीज रहे, उन्होंने 5 मैच में 14 विकेट्स लिए |
𝙏𝙝𝙖𝙩 𝙒𝙞𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜 𝙁𝙚𝙚𝙡𝙞𝙣𝙜! 🏆
Congratulations to the Suryakumar Yadav-led #TeamIndia on the T20I series win! 👏 👏#INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @surya_14kumar pic.twitter.com/QvgUH8iClq
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025