Ind VS Eng 1st ODI : नागपुर ODI में भारत ने इंग्लैंड पर 4 विकेट से जीत दर्ज की |

विदर्भा क्रिकेट एसोसिएशन के ग्राउंड में खेले गए भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पहले ODI मैच में, भारतीय टीम के लिए गेंदबाज़ी में रविंद्र जडेजा और हर्षित राणा की जोड़ी ने कमाल किया और 3 -3 विकेट्स ले लिए और बल्लेबाज़ी करते हुए शुभमन गिल (87), श्रेयस अय्यर (59) और अक्सर पटेल के 52 रन ने एक आसान जीत दिला दी |

भारत बनाम इंग्लैंड मैच हाइलाइट्स : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़, फील सॉल्ट (43) और बेन डकेट (32) ने ताबड़तोड शुरुवात की | फील सॉल्ट ने तो छटवा ओवर करने आये हर्षित राणा के एक ही ओवर में 3 छक्के और 2 चौके लगाकर 26 रन स्कोर कर दिए |

नौवे ओवर में ही इंग्लैंड का स्कोर 75 हो गया था बिना कोई विकेट खोये | लेकिन तभी हार्दिक पंड्या के बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को डीप बैकवर्ड पॉइंट की तरफ खेलकर फील सॉल्ट ने 2 रन पुरे किये और तीसरे रन के लिए दौड़ पड़े लेकिन दूसरे छोर पे बेन डकेट सिर्फ बॉल की तरफ देख रहे थे और वो बिलकुल भी नहीं दौड़े, इतने में श्रेयस अय्यर ने स्लाइड करके बॉल को बाउंड्री के अंदर रखा और झट से थ्रो स्ट्राइकर एन्ड पे किया जिसे ग्रैब कर के एल राहुल ने आसान रन आउट पूरा किया |

रविंद्र जडेजा : 3 विकेट शुभमन गिल और अक्सर पटेल : 108 रन पार्टनरशिप |
रविंद्र जडेजा : 3 विकेट | शुभमन गिल और अक्सर पटेल : 108 रन पार्टनरशिप |

ख़राब शुरुवात के बाद, हर्षित राणा ने पकड़ा लय : अगला ही ओवर करने आये हर्षित राणा ने 2 विकेट्स लिए और पहले तो बेन डकेट को 32 के स्कोर पे यशस्वी जैस्वाल द्वारा कैच आउट कराया और हैरी ब्रूक को शून्य पे के एल राहुल से कैच कराकर चलता किया | हर्षित राणा ने ODI में अपने विकेटों की शुरुवात की |

जो रुट 19 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की बोलिंग पर एलबीडबल्यू आउट हुए | कप्तान जोस बटलर (52) और जैकब बेथल ने इंग्लैंड की पारी को थोड़ा संभाला और दोनों ही हाफ सेंचुरी स्कोर करके आउट हुए | लिअम लिविंगस्टोन 5 रन बनाकर हर्षित राणा का तीसरा शिकार बने | जोफ्रा आर्चर ने आखरी में 21 रन की नाबाद पारी खेली और इंग्लैंड 248 पे ऑल आउट हो गए अभी इंग्लैंड की पारी के 14 गेंद बचे थे |

शानदार रही भारत की गेंदबाज़ी : हर्षित राणा और रविंद्र जडेजा ने 3 -3 विकेट्स लिए, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अक्सर पटेल के नाम 1 -1 विकेट रहा | हर्षित राणा ने डेब्यू मैच में ही इतिहास रचते हुए तीन विकेट्स ले लिए और तीनो फॉर्मेट में डेब्यू करते हुए तीन विकेट्स लेने का अनोख रिकॉर्ड बना दिया | उन्होंने पिछ्ले हफ्ते टी 20 के डेब्यू मैच में 3 विकेट्स लिए, उससे पहले पर्थ टेस्ट में डेब्यू करते हुए पहले इनिंग में 3 विकेट्स लिए और अब ये ODI में डेब्यू के तीन विकेट्स |

ये भी पढ़ें : Aus VS SL 2nd Test : दूसरे टेस्ट का पहला दिन रहा ऑस्ट्रेलिया के नाम | टॉड मर्फी के जगह आये बैटिंग ऑल राउंडर कूपर कोनोली |

रोहित का ख़राब फॉर्म बड़े चिंता का विषय : 249 के लक्ष्य को चेस करने उतरे भारत के सलामी बल्लेबाज़, कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जैस्वाल की पहली बार ODI में ओपन कर रहे थे | रोहित शर्मा का फॉर्म अब भी चिंता का विषय बना हुआ है, वो सिर्फ 2 रन स्कोर कर के आउट हुए | यशस्वी जैस्वाल ने अपने डेब्यू में 15 रन बनाये |

शतक से चुके शुभमन : शुभमन गिल (87), श्रेयस अय्यर (59) और अक्सर पटेल (52) भारतीय रन चेस के हीरो रहे | शुभमन गिल अपने 7 वे ODI शतक से मात्र 13 रन से चूक गए |

अपने उप कप्तानी के पहले ही मैच में शुभमन गिल 87 रन स्कोर कर प्लेयर ऑफ़ द मैच बन गए |

शुभमन गिल (87 रन ) हर्षित राणा (53/3)

रविंद्र जडेजा : 3 विकेट
शुभमन गिल और अक्सर पटेल : 108 रन पार्टनरशिप

ये भी पढ़ें : Marcus Stoinis Retirement : चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और झटका स्टार ऑल राउंडर मार्कस स्टोइनिस ने लिया ODI क्रिकेट से सन्यास |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |