साउथ अफ्रीका की बड़ी जीत : चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी मैच में साउथ अफ्रीका ने अफ़ग़ानिस्तान को 107 रन के बड़े अंतर से हराया | अफ़ग़ानिस्तान टीम 44 वे ओवर के तीसरे गेंद पर 208 रन पर ऑल आउट हो गए |
शुरू में लड़खड़ाए अफगानी बल्लेबाज़ : साउथ अफ्रीका द्वारा सेट किये गए 316 के टारगेट को चेस करते हुए, अफ़ग़ानिस्तान के पारी की शुरुवात अच्छी नहीं रही | पारी के चौथे ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज 10 रन स्कोर करके लुंगी नगदी का शिकार हुए | नगदी ने गुरबाज को बहुत ही चतुराई से स्लोवर शॉर्ट बॉल की जिसपे पुल लगाने के चक्कर में मिस टाइम कर देते है और शॉर्ट फाइन लेग पर केशव महारज से कैच आउट हो जाते है | अफ़ग़ानिस्तान मात्र 16 के स्कोर पे अपना पहला विकेट खो देते है |
कागिसो रबाडा और लुंगी नगदी ने मिलकर किया प्रहार : 38 के टीम स्कोर पे कागिसो रबाडा इब्राहिम जादरान को 17 रन के निजी स्कोर पे क्लीन बोल्ड कर देते है | सेदिकुल्लाह अटल सिंगल लेने की जल्दबाज़ी में 16 के निजी स्कोर पर रन आउट हो जाते है कप्तान हस्मतुल्लाह शाहिदी शून्य पर विआन मुल्डेर का शिकार हो जाते है और 15 वे ओवर में अफ़ग़ानिस्तान 50 के स्कोर तक अपने 4 टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ों का विकेट खो देते है |

अब यहाँ से मैच पुरे तरीके से साउथ अफ्रीका के कंट्रोल में आ जाता है | रहमत शाह एक मात्र ऐसे बल्लेबाज़ थे जिन्होंने साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ो के खिलाफ अच्छे स्ट्रोक्स खेले और वो 92 गेंदों में 90 रन करके सबसे आखरी में आउट हुए |
अफ़ग़ानिस्तान की टीम 44 वे ओवर के तीसरे गेंद पर 208 स्कोर करके ऑल आउट हो गए | साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाडा सबसे सफल गेंदबाज़ रहे उन्होंने 8 .3 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट्स हासिल किये | लुंगी नगदी और विआन मुल्डेर के नाम 2 -2 विकेट्स रहे | मार्को जनसेन और केशव महाराज भी एक एक विकेट लेने में सफल हुए |
इससे पहले साउथ अफ्रीकी पारी में रायन रिकेलटन ने अपने ODI करियर का पहला शतक लगाते हुए 103 रन स्कोर किये | कप्तान टेम्बा बावुमा (58), रैसी वैन डर डसेन (52) और ऐडेन मारक्रम (52) स्कोर कर नॉट आउट रहते है | इसके चलते साउथ अफ्रीका 6 विकेट खोकर 315 का स्कोर हासिल कर लेते है |
पॉइंट्स टेबल का हाल : अब जो की साउथ अफ्रीका 107 रन के बड़े अंतर से मैच जीत चुके है, तो पॉइंट्स टेबल में जीत के दो अंक तो मिले ही लेकिन नेट रन रेट भी उनका +2.140 है | हार के साथ अफ़ग़ानिस्तान के आगे की राह बहुत मुश्किल है, चैंपियंस ट्रॉफी में सारे मैचेस लगभग नॉक आउट जैसे होते है |
साउथ अफ्रीका को जीत के दो अंक तो मिले ही लेकिन नेट रन रेट भी उनका +2.140 है |
Clinical South Africa breeze past Afghanistan with a neat all-round show 👊#ChampionsTrophy #AFGvSA ✍️: https://t.co/AixKlxVlha pic.twitter.com/ClRyPwAH5v
— ICC (@ICC) February 21, 2025
ये भी पढ़ें : ICC CT2025 SA VS AFG : रायन रिकेलटन के शतकीय पारी से साउथ अफ्रीका ने खड़ा कर दिया 315 का टोटल |