ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका वॉश आउट : साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश के चलते वॉश आउट हो जाने से, दोनों टीमों के बीच एक एक पॉइंट शेयर किया गया जिससे ग्रुप बी के पॉइंट्स टेबल में अब इंग्लैंड और अफ़ग़ानिस्तान का सफर मुश्किल हो गया है | 26 फेब्रुअरी को अफ़ग़ानिस्तान बनाम इंग्लैंड का ग्रुप बी में मैच होना है और ये अब नॉक आउट मैच होगा | रावलपिंडी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के मैच में बारिश के चलते टॉस भी नहीं हो सका |
अफ़ग़ानिस्तान और इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ी : अफ़ग़ानिस्तान और इंग्लैंड दोनों ही टीमें अपना पहला मैच हार चुकी है | ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का मैच वॉश आउट हो जाने से अब दोनों ही टीमों के पास तीन पॉइंट्स है, जबकि इंग्लैंड और अफ़ग़ानिस्तान के पास एक भी पॉइंट्स नहीं है, तो ऐसेमे जो भी टीम मैच हारेगी वो सीधे बाहर हो जायेगी |
कैसा है मौसम का हाल : अफ़ग़ानिस्तान बनाम इंग्लैंड का मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होना है और यहाँ पे 26 फेब्रुअरी को मौसम का हाल ऐसा है की मौसम थोड़ा ठंडा रहेगा और ज़्यादातर समय बादल छाये रहेंगे | 26 डिग्री तक का तापमान रहेगा और दोपहर के समय हल्की बारिश होने की भी सम्भावना है | Accu weather के अनुसार 17 से 28 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से हवाएं चल सकती है इससे खेल में काफी प्रवहव पड़ेगा और दोपहर के समय हो सकता है बारिश भी थोड़ा खलल डाले |
अफगानी कैसे हार पहला मैच : इससे पहले अफ़ग़ानिस्तान को 21 फेब्रुअरी को हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 107 रन से हार का सामना करना पड़ा था | साउथ अफ्रीका के खिलाफ अफ़ग़ानिस्तान की बल्लेबाज़ी पुरे तरीके से न कामयाब रही | इंग्लैंड के खिलाफ मैच में जाने से पहले वो इस खामी को ज़रूर सुधारना चाहेंगे | रहमानुलाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान और रशीद खान का फॉर्म में रहना बहुत ज़रूरी है इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीतने के लिए |
क्या रही इंग्लैंड के हार की वजह : इंग्लैंड की बात करे तो, गद्दाफी स्टेडियम में 351 स्कोर करने के बावजूद मैच हार गए, ऑस्ट्रेलिया ने मात्र पांच विकेट खोकर 15 गेंद बाकी रहते मैच में जीत हासिल की | बेन डकेट के इर्द गिर्द इंग्लैंड की पारी रही और उनके सिवा सिर्फ जो रुट ही ऐसे बल्लेबाज़ है जो हाफ सेंचुरी स्कोर कर सके | जबकि ऑस्ट्रेलिया में मैट शॉर्ट और एलेक्स कैरी ने हाफ सेंचुरी स्कोर किया और माणूस लबुशेन ने 47 रन बनाये | इन् परियों के चलते जोश इंग्लिस 120 रन की पारी खेल सके क्युकी रन दोनों छोर से बन रहे थे तो उनपर कभी प्रेशर नहीं आया |
Further intrigue in the #ChampionsTrophy Group B permutations after the Australia-South Africa washout 👀
Here’s where each side stands 📝 pic.twitter.com/2AGTfSHVRn
— ICC (@ICC) February 25, 2025
ये भी पढ़ें : ICC CT NZ VS BAN : भारत और न्यूज़ीलैण्ड चैंपियंस ट्रॉफी सेमि फाइनल के लिए हुए क्वालीफाई |