कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या की नयी उपलब्धि : दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तानी पारी के खिलाफ गेंदबाज़ी करते हुए कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या ने एक नयी उपलब्धि हासिल की | कुलदीप यादव ने अपने स्पेल के दौरान 9 ओवर्स में 40 रन देकर 3 विकेट्स लिए | हार्दिक पंड्या ने 8 ओवर किये और 31 रन देकर 2 विकेट्स लिए |
कुलदीप ने पुरे किये 300 विकेट्स : कुलदीप यादव ने अब तीनो फोर्मट्स मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट्स पुरे कर लिए | इससे पहले वो इंज्युरी को लेकर भारतीय टीम से बाहर थे और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी की थी | दूसरी तरफ भारत के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या ने भी तीनो फोर्मट्स को मिलाकर 200 विकेट्स पुरे कर लिए | हालांकि हार्दिक काफी लम्बे समय से टेस्ट मैच नहीं खेल रहे, उन्होंने अपना आखरी टेस्ट मैच 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ सॉउथम्पटन में खेला था | इसके बाद से उन्होंने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला लेकिन टी 20 और ODI के हार्दिक रेगुलर हिस्सा है |
कुलदीप ने कुल 13 टेस्ट, 110 ODI और 40 टी 20 मैचेस खेले है | टेस्ट में उन्होंने 56 , ODI में 177 और टी 20 में 69 विकेट्स लिए है | हार्दिक पंड्या ने टेस्ट में 17 , ODI में 89 और टी 20 में 94 विकेट्स इनके नाम रहे है |
ICYMI!
A milestone-filled day for #TeamIndia as Kuldeep Yadav completes 3⃣0⃣0⃣ wickets in international cricket ⚡️
Live ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imkuldeep18 pic.twitter.com/o5Y5aov9Hs
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
43rd ओवर में जब कुलदीप यादव ने चौथे गेंद पर सलमान अली अघा को रविंद्र जडेजा द्वारा कवर्स में कैच आउट कराया तब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 300 विकेट्स कम्पलीट किया |
हार्दिक ने पुरे किये 200 विकेट्स : 35th ओवर में हार्दिक पंड्या सेट हुए बैटर सऊद शकील को ऑफ स्टंप के बाहर एक शॉर्ट लेंथ की गेंद करते है | जिसे पुल करने की कोशिश में सलमान मिस टाइम कर बैठते है और 62 रन के व्यकितगत स्कोर पर अक्सर पटेल के हाथो कैच आउट हो जाते है | इस विकेट के साथ हार्दिक पंड्या इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनो फॉर्मेट मिलाकर 200 विकेट्स पुरे करते है |
इससे पहले वो बाबर आज़म का विकेट लेते है, जो 23 रन स्कोर कर के एल राहुल से कैच आउट हो जाते है और पाकिस्तान की इनिंग का पहला विकेट 41 के स्कोर पर गिरता है |
Milestone Unlocked 🔓
2⃣0⃣0⃣ international wickets and counting for Hardik Pandya 😎
Live ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#TeamIndia | #PAKvIND | #ChampionsTrophy | @hardikpandya7 pic.twitter.com/oxefs3BxrA
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
ये भी पढ़ें : ICC CT2025 PAK VS IND News : विराट कोहली सबसे तेज़ 14000 रन पुरे करने वाले खिलाडी बन गए |