बाबर आज़म का नया कीर्तिमान : दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हाई वोल्टेज भारत बनाम पाकिस्तान मैच में, पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान के स्टार बैटर बाबर आज़म ने एक नयी उपलब्धि हासिल की | बाबर ICC इवेंट्स में 1000 रन बनाने वाले तीसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज़ बन गए |
बाबर ने पुरे किये 1000 रन्स : पाकिस्तानी पारी के चौथे ओवर के पांचवे गेंद पर हर्षित राणा की ऑफ़ स्टंप के बाहर के फुलर लेंथ की गेंद को कवर के तरफ बाउंड्री लगाकर बाबर ने ICC इवेंट्स में 1000 रन्स स्कोर करने का कीर्तिमान हासिल किया | इस समय वो 13 गेंदों में 10 रन स्कोर करके खेल रहे थे और बाउंड्री लगा चुके थे | पाकिस्तान का स्कोर बिना कोई विकेट खोये 22 रन हो चूका था |
बाबर आज़म ने 24 पारियों में 1000 रन पुरे किये | इनसे पहले सईद अनवर और जावेद मिआंदाद ICC ईंटस में 1000 रन स्कोर कर चुके है | बाबर आज़म ने 52.7 के एवरेज से ये रन बनाये | ICC इवेंट्स में बाबर ने 8 अर्धशतक और एक शतक भी स्कोर किया है |
ICC इवेंट्स में 1000 रन स्कोर करने वाले पाकिस्तानी खिलाडी
सईद अनवर : 1204 रन्स | 25 इन्निग्स
जावेद मिआंदाद : 1083 रन्स | 30 इन्निंग्स
बाबर आज़म : 1005 रन्स | 24 इन्निंग्स
न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बाबर आज़म ने 90 गेंदों में 64 रन स्कोर किये थे जब उनकी टीम को 321 रन चेस करने थे | उनकी इस धीमी पारी की कई लोगो ने आलोचना की |
अच्छी शुरुवात के बाद हार्दिक पंड्या का शिकार हुए बाबर : भारत के खिलाफ अच्छी शुरुवात करने के बाद गेंदबाज़ी में पहले बदलाव के तौर पे मोहम्मद शमी की जगह हार्दिक पंड्या आये और नौवे ओवर का दूसरा गेंद जो हार्दिक ने ऑफ़ स्टंप के बाहर थोड़ी बैक ऑफ़ लेंथ की गेंद की, इसपर कवर ड्राइव लगाने के चक्कर में बाबर आज़म एज लगा बैठते है जिसे के एल राहुल पीछे डाइव लगाकर कैच कर लेते है | बाबर 26 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट होते है | इस पारी में वो पांच चौके लगा चुके थे और सेट दिख रहे थे |
रिस्की सिंगल में इमाम हुए रन आउट : पाकिस्तान 41 रन पर अपना पहला विकेट खोते है और गेंदबाज़ी में बदलाव भारतीय टीम के लिए पहली सफलता लेकर आता है | इसके अगले ही ओवर करने आये कुलदीप यादव के दूसरे गेंद पर मिड ऑन के तरफ एक रिस्की सिंगल लेते हुए इमाम उल हक़ रन आउट होते है | इमाम 26 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट होते है, जो की फखर ज़मान के रिप्लेसमेंन्ट के तौर पर टीम में खेल रहे है | पाकिस्तान 47 पर अपना दूसरा विकेट खोते है |
India fight back by sending back the Pakistan openers 👊#PAKvIND #ChampionsTrophy #Cricket #CricketReels
Watch LIVE on @StarSportsIndia in India.
Here’s how to watch LIVE wherever you are 👉 https://t.co/S0poKnxpTX pic.twitter.com/bvaaU2bjnV
— ICC (@ICC) February 23, 2025
ये भी पढ़ें : ICC CT Virat Record : विराट पाकिस्तान के खिलाफ बनाएंगे महा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बन जाएंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज़ |