रचिन रविंद्र ने हासिल किया कीर्तिमान : न्यूज़ीलैण्ड बनाम बंगलदेश के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी के मुक़ाबले में बांग्लादेश द्वारा सेट किये गए 237 के लक्ष्य का पीछा करते हुए रचिन रविंद्र जो की चोट लगने के बाद डेरिल मिचेल की जगह पर टीम में वापसी कर रहे है, इन्होने न सिर्फ अपने टीम की लड़खड़ाती पारी को संभाला बल्कि एक कीर्तिमान भी स्थापित किया | रचिन अपने पारी के दौरान ODI क्रिकेट में 1000 रन स्कोर करने वाले न्यूज़ीलैण्ड के पांचवे सबसे तेज़ बल्लेबाज़ बन गए |
रचिन ने ODI क्रिकेट में 1000 रन का आकड़ा अपने 26 वे इनिंग में हासिल किया | रचिन के ODI करियर का ये 30 वा मैच है |
न्यूज़ीलैण्ड के बल्लेबाज़ों में सबसे तेज़ 1000 ODI रन पुरे करनेवाले बल्लेबाज़ों की सूचि ऐसी है |
डिवॉन कॉनवे : 22 पारियां
ग्लेन टर्नर : 24 पारियां
डेरिल मिचेल : 24 परियां
एंड्रीउ जोंस : 25 पारियां
रचिन रविंद्र : 26 पारियां
न्यूज़ीलैण्ड की लड़खड़ाती पारी को संभाला : 237 का टारगेट चेस करते हुए न्यूज़ीलैण्ड की पारी शुरू में लड़खड़ाती हुई दिखी और मात्र 15 रन पर अपने दो विकेट्स खो दिए थे | पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शतक लगाने वाले विल यंग बिना खाता खोले तस्कीन अहमद की गेंद पर बोल्ड हो गए | केन विल्लियम्सन 5 रन स्कोर कर नाहिद राणा का शिकार हुए | फिर मैदान पर आते है रचिन रविंद्र पहले तो डिवॉन कॉनवे के साथ संभलकर खेलना शुरू करते है लेकिन डिवॉन 30 रन स्कोर करके आउट हो जाते है |

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होंगे बांग्लादेश और पाकिस्तान : ये मैच बांग्लादेश के लिए जीतना ज़रूरी था चैंपियंस ट्रॉफी में बने रहने के लिए और इन्ही पर पाकिस्तान की आस भी टिकी थी | लेकिन रचिन रविंद्र और टॉम लैथम की जोड़ी मैच को बांग्लादेश से खींच लेती है और दोनों बल्लेबाज़ों के बीच मैच विनिंग पार्टनरशिप होती है | इस पार्टनरशिप के दौरान रचिन अपने ODI करियर का चौथा शतक मात्र 95 गेंदों में स्कोर करते है |
रचिन 105 गेंदों में 112 रन स्कोर करके रिषद हुसैन की गेंद पर कैच आउट होते है लेकिन अपनी टीम को एक मज़बूत स्थिति में कर जाते है, जहाँ से जीत हासिल करना बहुत आसान हो जाता है | रचिन के आउट होने पर न्यूज़ीलैण्ड का स्कोर 201 रन तीन विकेट के नुक्सान पर था और जीत के लिए अब उन्हें 36 रनो की आवश्यकता थी | रचिन रविंद्र और टॉम लैथम के बीच 129 रन की पार्टनरशिप होती है वो भी मात्र 23 ओवर में |
रचिन अपना शतक स्कोर कर एक और कीर्तिमान हासिल करते है, वो ICC इवेंट्स में 4 शतक लगाने वाले पहले न्यूज़ीलैण्ड बल्लेबाज़ बनते है |
टॉम लैथम अपने ODI करियर का 26th हाफ सेंचुरी स्कोर करते है |
Rachin Ravindra slams a brilliant century on his return to international cricket 🤩#BANvNZ #ChampionsTrophy pic.twitter.com/S24U4l1W50
— ICC (@ICC) February 24, 2025
ये भी पढ़ें : ICC CT News : शाहीन अफरीदी की नाकाम हुई विराट को सेंचुरी से रोकने की कोशिश |