लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बारिश बन गयी बिन बुलाई मेहमान, ऑस्ट्रेलिया का बेडा पार तो अफगानी हुए परेशान |
अफ़ग़ानिस्तान के 273 का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ मैट शॉर्ट और ट्रैविस हेड ने शानदार शुरुवात की और पहले 4 ओवर में ही टीम का स्कोर 40 पंहुचा दिए | अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई के पांचवे ओवर की तीसरी गेंद पर मैट शॉर्ट 20 रन स्कोर करके आउट होते है |
ट्रैविस हेड ने अपनी आक्रामक पारी ज़ारी रखी और मात्र 34 गेंदों में 51 रन स्कोर कर दिए | ऑस्ट्रेलिया ने 12 ओवर में ही 100 रन स्कोर कर दिए | अभी ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 109 रन पंहुचा ही था की बारिश ने खलल डाल दी, हाला की इस बारिश का अनुमान तो पहले से था | बारिश तो कुछ समय बाद रुक गयी पर आउट फील्ड को समस्या मानते हुए, मैच वॉश आउट कर दिया गया |
इस वॉश आउट से ऑस्ट्रेलिया सेमि फाइनल के लिए क्वालीफाई हो गए, उन्हें टोटल अब 4 पॉइंट्स मिल गए | दूसरे नंबर पे साउथ अफ्रीका के तीन पॉइंट्स है और अफ़ग़ानिस्तान के भी 3 पॉइंट्स है, लेकिन यहाँ पर अफ़ग़ानिस्तान का खेल रन रेट से पीछे पड़ जाएगा | साउथ अफ्रीका का रन रेट + 2 .140 है, तो अफ़ग़ानिस्तान का -0 .990 है |
ऐसेमे साउथ अफ्रीका का सेमि फाइनल पहुंचना लगभग कन्फर्म है | इंग्लैंड के सामने साउथ अफ्रीका बहुत बड़े अंतर से हारेगी तब जाके कहीं अफ़ग़ानिस्तान का चांस बनेगा, मतलब की इंग्लैंड साउथ अफ्रीका को अगर 207 रन के अंतर से हरा दे या फिर 11 .1 ओवर में 300 का टारगेट चेस कर ले, तो अफ़ग़ानिस्तान का मौका बनेगा जो की नामुमकिन ही है |
मैच वॉश आउट होने के बाद, अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी, कहते है की उन्होंने उम्मीदें अब भी नहीं छोड़ी है और वो इंग्लैंड से बड़े चमत्कार करने की उम्मीद रखते है | मैच के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा की पहले बल्लेबाज़ी करे हुए हमें, 300 से ज़्यादा स्कोर करना चाहिए था |
270 भी अच्छा स्कोर था, हमने गेंदबाज़ी की शुरुवात अच्छी नहीं की | शुरू में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को रन स्कोर करने के बहुत मौके दे दिए | लेकिन हम इन् गलतियों से सीखेंगे |
अफ़ग़ानिस्तान ने अपने चैंपियंस ट्रॉफी के सफर की शुरुवात साउथ अफ्रीका के सामने 107 रन के हार से की थी | लेकिन इसके बाद उन्होंने रिकवर किया और इंग्लैंड की एक कांटे की टक्कर में 8 रन के अंतर से हरा दिया |
Australia etch their name in the semi-finals of another ICC event 👊 #ChampionsTrophy pic.twitter.com/q5rrn6aX7P
— ICC (@ICC) February 28, 2025