अफ़ग़ानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका के बीच ग्रुप बी का मुक़ाबला होना है | पिछले साल सितम्बर में दोनों टीमों के बीच 3 ODI मैच की सीरीज शारजाह में खेली गयी थी और इस सीरीज के नतीजे को ध्यान में रखते हुए साउथ अफ्रीका को पूरा दम लगाना होगा अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए |
अफ़ग़ानिस्तान रहे है हावी : सितम्बर में हुए सीरीज में अफ़ग़ानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 2 -1 से हराया था | हालांकि ये अफ़ग़ानिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मुक़ाबला है, पहली बार वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई हुए है लेकिन पिछले कुछ सालो में ODI में उनका अनुभव अच्छा रहा है |
अफ़ग़ानिस्तान के स्पिन ब्रिगेड की ताकत : अफ़ग़ानिस्तान में काफी खिलाडी बड़े मैचों में परफॉर्म करने की क्षमता रखते है | साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछ्ले सीरीज में कुछ स्टार परफॉर्मर्स अभी अफ़ग़ानिस्तान के प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे | उस तीन मैच की सीरीज में रशीद खान ने अपने लेग ब्रेक गूगली से साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को काफी परेशान किया था | उन्होंने सिर्फ 2 इन्निग्स में कुल 7 विकेट्स लिए थे और सीरीज के लीडिंग विकेट टेकर थे |
फ़ज़ालहक़ फ़ारूक़ी और नांगेयालीअ खरोटी के नाम 2 परियों में 4 -4 विकेट्स थे | इस सीरीज के दौरान अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाज़ो का ऐसा कहर रहा की पहले दो मैच में उन्होंने साउथ अफ्रीका को 150 के अंदर ही ऑल आउट कर दिया था |
पहले मैच में साउथ अफ्रीका सिर्फ 106 रन पर ऑल आउट हो गए थे जिसे अफ़ग़ानिस्तान ने सिर्फ 4 विकेट्स खोकर 26th ओवर में ही चेस कर लिया था |
ये भी पढ़ें : ICC CT2025 IND VS BAN : 11000 ODI रन स्कोर करने वाले चौथे भारतीय बने रोहित शर्मा |
दूसरे मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 4 विकेट खोके 311 रन बना दिए थे और जवाब में साउथ अफ्रीका को मात्र 134 पे ऑल आउट कर दिया था | स्पिन के खिलाफ साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ों की कमज़ोरी उनके मैच हारने की वजह बनी | इस मैच में साउथ अफ्रीकी पारी के 9 विकेट्स स्पिनरों ने ही लिए | रशीद खान के नाम 5 विकेट्स रहे और नांगेयालीअ खरोटे के नाम 4 विकेट्स रहे |
अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज़ भी फॉर्म में : बल्लेबाज़ी की बात करे तो रहमानुल्लाह गुरबाज ने तीन पारियों में 64 के एवरेज से 194 रन स्कोर किये और अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई ने 113 रन बनाये | जबकि सोह अफ्रीका के हाईएस्ट रन स्कोरर ऐडेन मारक्रम रहे, उन्होंने तीन पारियों के दौरान 92 रन बनाये |
साउथ अफ्रीका ने तीसरा मैच 7 विकेट से जीता ज़रूर लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में उनके चिंता का विषय अफ़ग़ानिस्तान की स्पिन गेंदबाज़ी से लिपटने की होगी |
उलट फेर की तैयारी : अफ़ग़ानिस्तान के मौजूदा ODI फॉर्म को ध्यान में रखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा की, अफ़ग़ानिस्तान का पलड़ा साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारी है | टेम्बा बावुमा इस बात से निपटने की पूरी तैयारी रखने की कोशिश करेंगे |
साउथ अफ्रीका बनाम अफ़ग़ानिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी मैच कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में खेला जाना है | दोपहर 2 :30 (IST) बजे से मैच शुरू होना है |
दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम
दक्षिण अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन, कॉर्बिन बॉश।
अफगानिस्तान टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नाइब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांग्याल खरोती, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान। रिजर्व: दरविश रसूली, बिलाल सामी
Afghanistan take on South Africa in the first match of Group B in Karachi 🏏
How to watch the big clash 👉 https://t.co/S0poKnwS4p pic.twitter.com/qXB7i5Uh9g
— ICC (@ICC) February 21, 2025
ये भी पढ़ें : ICC CT2025 IND VS BAN : मोहम्मद शमी और शुभमन गिल रहे बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जीत के हीरो |