भारत और न्यूज़ीलैण्ड ने किया सेमि फाइनल के लिए क्वालीफाई : ग्रुप ए में न्यूज़ीलैण्ड बनाम बांग्लादेश मुक़ाबले में न्यूज़ीलैण्ड ने बांग्लादेश को पांच विकेट और 23 गेंद बाकी रहते हरा दिया और साथ ही,भारत और न्यूज़ीलैण्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमि फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया | ग्रुप ए में 27 फेब्रुअरी को पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच एक मैच खेला जाना है, लेकिन उसमे अब दोनों ही टीमों के सेमि फाइनल में क्वालिफिकेशन को लेकर कोई उम्मीदें नहीं बची | 2 मार्च को न्यूज़ीलैण्ड बनाम भारत का मैच होगा जिससे ग्रुप के टॉपर का फैसला होगा |
न्यूज़ीलैण्ड और भारत दोनों ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के सामने जीत हासिल कर सेमि फाइनल में क्वालीफाई किये है |
न्यूज़ीलैण्ड बनाम बांग्लादेश मैच हाइलाइट्स : रावलपिंडी स्टेडियम में न्यूज़ीलैण्ड बनाम बांग्लादेश के मुक़ाबले में टॉस न्यूज़ीलैण्ड के नाम रहा और उन्होंने फील्डिंग करना पसंद किया | पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, बांग्लादेश ने 9 विकेट खोकर 236 रन्स स्कोर किये | कप्तान नजमुल शान्तो बांग्लादेशी पारी के सर्वाधिक स्कोरर रहे, उन्होंने 77 रन स्कोर किये | सातवे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए जाकर अली ने 45 रन किये | रिषद हुसैन के नाम 26 और सलामी बल्लेबाज़ तंज़ीद हसन के नाम 24 रन रहे |
न्यूज़ीलैण्ड के माइकेल ब्रेसवेल सबसे सफल गेंदबाज़ रहे और उन्होंने 10 ओवर में मात्र 26 रन दिए और 4 विकेट्स लिए | विल ओ रोउरके के नाम दो विकेट्स रहे और मैट हेनरी और काइल जेमिसन को एक एक सफलताएं मिली |
237 चेस करते हुए न्यूज़ीलैण्ड ने 15 रन पर दो विकेट्स खो दिए थे, लेकिन रचिन रविंद्र (112) और टॉम लैथम (55) के बीच चौथे विकेट के लिए 129 रन की पार्टनरशिप होती है | इस पार्टनरशिप से न्यूज़ीलैण्ड का स्कोर 38 ओवर में 200 पार कर जाता है | ग्लेन फिलिप्स 21 और माइकेल ब्रेसवेल 11 रन स्कोर कर नॉट आउट रहते है | न्यूज़ीलैण्ड 47 वे ओवर के पहले गेंद पर लक्ष्य को हासिल कर लेते है | माइकेल ब्रेसवेल प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने जाते है | रचिन रविंद्र और माइकेल ब्रेसवेल रहे न्यूज़ीलैण्ड के जीत के स्टार परफॉर्मर्स |
ग्रुप ए के पॉइंट्स टेबल में बेहतर रन रेट होने के कारण न्यूज़ीलैण्ड पहले नंबर पर और भारत दूसरे नंबर पर है | 2 फेब्रुअरी के मुक़ाबले में जीतने वाली टीम पहले स्थान पर आ जाएंगे |
I never wanted to see this points table. Who’s the main culprit for this? 💔💔💔#ChampionsTrophy2025 #tapmad #DontStopStreaming #CatchEveryMatch pic.twitter.com/VN1nvQObka
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 24, 2025