321 के टारगेट को चेस करते हुए बाबर आज़म चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार ओपनिंग करने आये और 90 गेंदों में 64 रन स्कोर किया |
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान बाबर आज़म ने ओपनिंग करते हुए 64 रन स्कोर किये 321 के टारगेट के जवाब में | कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में हुए पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैण्ड के मैच में बाबर आज़म ने 64 रन की पारी खेलकर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज कर लिया |
बाबर आज़म न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ इस 64 रन के पारी के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 हाफ सेंचुरी लगाने वाले दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज़ बन गए | सबसे ज़्यादा इंटरनैटोनल 50 स्कोर करने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज़ इंज़माम उल हक़ है जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 129 हाफ सेंचुरीज स्कोर की है |
बाबर आज़म ने जिम्बाबे के खिलाफ 31 मई 2015 को लाहौर के मैदान में ODI में डेब्यू किया था | तब से उन्होंने अब तक 35 ODI हाफ सेंचुरी स्कोर किये है, मात्र 127 ODI पारियों में | 59 टेस्ट में 29 फिफ्टी और 128 टी 20 में 36 हाफ सेंचुरी |
बाबर आज़म से ज़्यादा हाफ सेंचुरी लगाने वाले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक़ है, उन्होंने कुल 547 पारियों में (ODI और टेस्ट मिलाकर) 129 फिफ्टिस दशोरे किये है |
सबसे ज़्यादा फिफ्टिस स्कोर करने वाले टॉप 5 पाकिस्तानी खिलाडियों की लिस्ट कुछ ऐसी है |
इंज़माम उल हक़ : 129
बाबर आज़म : 100
मोहम्मद यूसुफ़ : 95
जावेद मिआंदाद : 93
मिस्बाह उल हक़ : 84
ऊपर दिए गए लिस्ट में बाबर आज़म का दूसरा सबसे बेस्ट एवरेज भी है, उनका एवरेज सारे फोर्मट्स मिलाकर 46.30 है | एवरेज के मामले में अबार आज़म से ऊपर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान जावेद मिआंदाद है, जिनका एवरेज 46.90 का है |
इंटरनेशनल क्रिकेट में ओवर ऑल सबसे ज़्यादा हाफ सेंचुरी लगाने वाले क्रिकेटर भारत के सचिन तेंदुलकर है, जिन्होंने 164 हाफ सेन्चुरिस स्कोर किये है 664 मैचेस में | फिर आते है श्रीलंका के लेजेंड कुमार सांगाकारा जिनके 594 मैचेस में 153 हाफ सेन्चुरिस है |
फिर आते है साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस (149), रिक्की पोंटिंग और राहुल द्रविड़ (146 ) और फिर है विराट कोहली जिनके 142 हाफ सेंचुरी है |
न्यूज़ीलेंड के खिलाफ मैच में पाकिस्तान को 60 रन से हार का सामना करना पड़ा | न्यूज़ीलैण्ड पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विल यंग (107), टॉम लैथम (118) और ग्लेन फिलिप्स के तेज़ 61 रन के पारी के चलते 5 विकेट खोकर 320 स्कोर किये | जिसके जवाब में पाकिस्तान की शुरुवात बेहद स्लो रही | पाकिस्तान कुल 260 के स्कोर पे ऑल आउट हो गए 48 ओवर के दूसरी गेंद पर | खुशदिल शाह ने 69 रन स्कोर किये |
हाफ सेंचुरी स्कोर करने के बाद भी बाबर आज़म को बहुत आलोचनाओं का सामना करना पड़ा | 321 का बड़ा टारगेट चेस करते हुए बाबा आज़म का स्ट्राइक रेट 71 .11 था |
.@babarazam258 brings up his 35th ODI fifty 🏏#PAKvNZ | #ChampionsTrophy | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/rMmkAGOqnm
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 19, 2025