टॉम लैथम और ग्लेन फिलिप्स की पार्टनरशिप : पहले तो विल यंग के 107 रन के पारी ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ो के पसीने छुड़ाए और फिर टॉम लैथम और ग्लेन फिलिप्स के बीच पाचंवे विकेट के लिए 125 रन की पार्टनरशिप ने न्यूज़ीलैण्ड को 300 पार करवाया | 50 ओवर पूरा होने तक न्यूज़ीलैण्ड ने 5 विकेट खोकर 320 रन स्कोर करे दिए |
एक छोटा सत्र पाकिस्तान के नाम रहा : एक धीमी और सधी हुई शुरुवात के बाद न्यूज़ीलैण्ड पारी के आठवे ओवर से सत्रहवें ओवर तक का खेल पाकिस्तान के नाम रहा जहाँ उन्होंने मात्र 34 रन देकर 3 विकेट्स लिए | अबरार अहमद, नसीम शाह और हैरिस रउफ तीनो के नाम इस दौरान एक इ विकेट रहे |
चौथे विकेट के लिए विल यंग (107) और टॉम लैथम (118) के बीच 118 रन की पार्टनरशिप हुई | इस दौरान विल यंग ने अपना शतक पूरा किया और टॉम लैथम ने अर्धशतक |
टॉम लैथम का शतक : टॉम लैथम और ग्लेन फिलिप्स के बीच पांचवे विकेट के लिए 125 रन की पार्टनरशिप हुई वो भी सिर्फ 74 गेंदों में जिससे न्यूज़ीलैण्ड के पारी को तेज़ी मिली और 300 का आंकड़ा पार हुआ | इस पार्टनरशिप के दौरान टॉम लैथम ने अपने ODI करियर का आठवां शतक स्कोर किया और इसमें उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए | टॉम लैथम 104 गेंदों में 118 रन स्कोर कर नाबाद रहे |

ग्लेन फिलिप्स का तूफ़ान : ग्लेन फिलिप्स ने अपने ODI करियर का पांचवा अर्धशतक स्कोर किया और उन्होंने मात्र 39 गेंदों में 61 रन के पारी को अंजाम दिया जिसमे उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए |
ग्लेन फिलिप्स आखरी ओवर के चौथे गेंद पर हैरिस रउफ का शिकार हुए | इस पुरे पारी में सिर्फ 8 ओवर से लेकर 17 वे ओवर तक का खेल पाकिस्तान के नाम रहा लेकिन फिर न्यूज़ीलैण्ड के तरफ से 2 बड़े पार्टनरशिप ने मैच को पूरी तरह न्यूज़ीलैण्ड के पाले में डाल दिया |
नसीम शाह और हैरिस रउफ के नाम रहे विकेट : नसीम शाह और हैरिस रउफ 2 -2 विकेट लेने में कामयाब हुए, लेकिन हैरिस रउफ काफी मेहेंगे साबित हुए | उनके 10 ओवर में 83 रन स्कोर किये गए | अबरार अहमद भी एक विकेट लेने में कामयाब हुए |
न्यूज़ीलैण्ड की पारी 5 विकेट खोकर 320 रन तक पहुंच गए |
टॉम लैथम ने ODI करियर का आठवां शतक जड़ा |
नसीम शाह के नाम 2 विकेट्स रहे |
A 118-run fourth-wicket stand between Will Young (107) and Tom Latham (118*) followed by a 125-run fifth-wicket stand between Latham and Glenn Phillips (61) highlight a strong start with the bat in Karachi. Catch-up on all scores | https://t.co/SJnArKy9sU 📲 #ChampionsTrophy pic.twitter.com/fthd0lDlP7
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 19, 2025
ये भी पढ़ें : ICC Champions Trophy 2025 PAK VS NZ : विल यंग के शानदार शतक ने न्यूज़ीलैण्ड के लड़खड़ाती पारी को संभाला |