चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत 20 फेब्रुअरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई स्टेडियम में अपना पहला मैच खेलेगा | जहाँ भारतीय खिलाडियों ने दुबई में नेट्स में खूब प्रैक्टिस किया तो दूसरी तरफ बांग्लादेशी खिलाडी भी अपनी तैयारी को लेकर दुरुस्त है | बांग्लादेश के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ इमरुल कैस को भारत के खिलाफ एक अच्छा मौका नज़र आता है, खासकर इस बात को ध्यान में रखते हुए की, भारत के प्रीमियम तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा नहीं है |
भारतीय टीम में बेहद ही मज़बूत बैटिंग और बॉलिंग लाइन अप है, लेकिन बुमराह के न होने से टीम में फरक तो पड़ेगा | चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और बांग्लादेश इससे पहले सिर्फ एक ही बार आमने सामने आये है वो भी 2017 में, और उसमे भारतीय टीम की जीत हुई थी |
पीटीआई वीडियोस से बात करते हुए इमरुल कैस, कहते है की भारत एक बहुत ही मज़बूत टीम है | उनके बॉलिंग और बैटिंग यूनिट में काफी दम है | लेकिन बुमराह के टीम में न होने से फरक तो पड़ेगा, हम सब जानते है की बुमराह ने पिछले दो सालो में भारत के लिए बड़ा योगदान दिया है | उनके गैरमौजूदगी में बांग्लादेश के पास भारतीय टीम पर कैपिटलाइज़ करने का मौका होगा | इमरुल कैस 20 फेब्रुअरी को होने वाले बांग्लादेश बनाम भारत के मुक़ाबले को लेकर काफी सकारात्मक है |

जसप्रीत बुमराह के न होने पर भारतीय टीम के फ़ास्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट की ज़िम्मेदारी मोहम्मद शमी के कंधो पर होगी जहाँ उन्हें अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और हार्दिक पंड्या के अनुभव का साथ मिलेगा |
शमी ने पिछले ODI वर्ल्ड कप 2023 में सिर्फ 7 मैच खेलकर 24 विकेट्स ले लिए थे और हाईएस्ट विकेट टेकर बन गए थे | जबकि उन्हें टीम में मौका ही एक्सिडेंटली हार्दिक पंड्या के इंजर्ड होने पर मिला था और शुरू के चार मैच में तो वो टीम का हिस्सा भी नहीं थे |
एंकल सर्जरी के काफी लम्बे समय बाद (लगभग डेढ़ साल) इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने टी 20 मैच में वापसी की | मोहम्मद शमी अभी पूरी तरह से मैच फिट तो है, लेकिन गेंदबाज़ी में उनका रिदम काफी मायने रखता है |
इमरुल कैस भी शमी के बारे में कहते है की, भारतीय टीम में शमी का फिट होना बहुत बड़ी बात है | वो पिछले कुछ दिनों से अपने फिटनेस को लेकर संघर्ष करते नज़र आये लेकिन अगर वो अपना रिदम हासिल कर लेते है तो हम जानते है की वो बहुत बड़ा खतरा बन जाएंगे बांग्लादेश के लिए |
बांग्लादेश में भी कुछ खिलाडी इस बार टीम का हिस्सा नहीं है, शाकिब अल हसन और लिटन दास इस बार टीम के साथ नहीं है |
बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो भारत के खिलाफ मैच को लेकर काफी सकारात्मक है | उन्होंने ये तो कहा की शाकिब अल हसन और लिटन दास की कमी जौरर महसूस होगी लेकिन हम इसके लिए तैयार है | कुछ समय पहले हमारे पास अच्छे तेज़ गेंदबाज़ नहीं होते थे लेकिन अब है और ऐसे ही कलाई स्पिनर्स नहीं होते थे लेकिन अब ये भी हमारे टीम में है |
📍 Dubai
The preps have begun for #ChampionsTrophy 2025 🙌 #TeamIndia pic.twitter.com/wRLT6KPabj
— BCCI (@BCCI) February 16, 2025