विल यंग के शतक ने न्यूज़ीलैण्ड को संभाला : ICC चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ विल यंग ने अपने ODI करियर का चौथा शतक स्कोर किया वो भी ऐसे हालात में जब सधी हुई शूरवात के बाद न्यूज़ीलैण्ड ने अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट्स गवा दिए थे |
पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैण्ड : कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में दोपहर ढाई बजे शुरू हुआ पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैण्ड का मैच जिसमे टॉस पाकिस्तान के नाम रहा और मोहम्मद रिज़वान ने गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया | न्यूज़ीलैण्ड के पारी की ओपनिंग करते हुए विल यंग और डिवॉन कॉनवे ने एक सधी हुई शुरुवात की और 7 ओवर में 39 रन बिना कोई विकेट खोये स्कोर कर चुके थे |
सधी शुरुवात के बाद लगातार तीन विकेट्स खोना : तभी गेंदबाज़ी में बदलाव के साथ अबरार अहमद आते है और तीसरे ही गेंद पर कैरम बॉल से डिवॉन कॉनवे को 10 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर देते है | इसके अगले ही ओवर में इन फॉर्म केन विल्लियम्सन नसीम शाह की गेंद पर मोहम्मद रिज़वान के हाथो मात्र 1 रन स्कोर कर के आउट होते है | फिर डेरिल मिचेल भी सत्रहवें ओवर की द्सरे गेंद पर हैरिस रउफ का शिकार बनते है और 10 रन बनाकर पवेलियन लौट जाते है |
जहाँ बिना कोई विकेट खोये एक समय न्यूज़ीलैण्ड ने 7 ओवर में 39 रन स्कोर किये थे वहीँ अगले 8 ओवर में मात्र 34 रन स्कोर कर अपने 3 विकेट्स गवा दिए थे | 17 ओवर में उनका स्कोर 73 पे तीन विकेट था |
टॉम लैथम और विल यंग की 118 रन की पार्टनरशिप : तीन विकेट्स गिरने के बाद विल यंग का साथ देने मैदान पर टॉम लैथम आते है और दोनों समझ बूझकर पारी को आगे बढ़ाते है | विल यंग जो की पिछले ट्राई सीरीज में ख़राब फॉर्म से जूझ रहे थे अब वो बिल्कुल अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे थे | और उन्होंने अपने ODI करियर का चौथा शतक स्कोर किया |
विल यंग ने 107 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और दूसरे तरफ टॉम लैथम ने 61 गेंदों में हाफ सेंचुरी स्कोर कर दी, ये टॉम लैथम का 26 वा ODI अर्धशतक है |
विल यंग और टॉम लैथम के बीच चौथे विकेट के लिए 118 रन की पार्टनरशिप हुई, जिससे न्यूज़ीलैण्ड ने मैच में वापसी की | विल यंग 107 रन बनाकर 38 वा ओवर करने आये नसीम शाह की गेंद पर कैच आउट हो गए | लेकिन वो न्यूज़ीलैण्ड को एक मज़बूती प्रदान कर गए और इस समय न्यूज़ीलैण्ड का स्कोर था 191 रन 4 विकेट खोकर | अपने पारी के दौरान विल यंग ने 12 चौके और 1 छक्का लगाया |
टॉम लैथम का साथ देने आये ग्लेन फिलिप्स और अभी न्यूज़ीलैण्ड पारी के आखिर के 12 ओवर्स बचे है और बल्लेबाज़ी के लिए मिचली ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनेर अभी आने बचे है |
पाकिस्तान के तरफ से नसीम शाह ने दो विकेट्स लिए और अबरार अहमद और हैरिस रउफ के नाम एक एक विकेट रहे और 12 ओवर का खेल शेष बचा है |
विल यंग ने अपने ODI करियर का चौथा शतक लगाया |
Will Young delivers on the big stage and brings up the first century of the #ChampionsTrophy 2025 🫡#PAKvNZ 📝: https://t.co/E5MS83LjB8 pic.twitter.com/uZzNqcaLvt
— ICC (@ICC) February 19, 2025