ICC चैंपियंस ट्रॉफी 8 साल के बाद लौट रहा है, और इतने महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें भी ज़ोर शोर से अपनी तैयारियों में लगे है | इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नस्सेर हुसैन स्काई स्पोर्ट्स के माध्यम से बात करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के प्रबल दावेदार वो भारतीय टीम को मानते है |
भारतीय टीम को प्रथम दावेदार मानने के लिए वो अपनी वजह भी बतातें है, वो कहते है की भारत के बल्लेबाज़ी क्रम में बहुत गहराई है | रोहित शर्मा अभी फिर अच्छे फॉर्म में लौटे है, शुभमन गिल का भी फॉर्म काफी अच्छा चल रहा है | स्पिन गेंदबाज़ी ऑल राउंडर में भी भारत का अच्छा बैलेंस है, अक्सर पटेल, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सूंदर काफी विकल्प देते है | तो इन् सब चीज़ों को ध्यान में रखते हुए भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के मजबूत दावेदार है |
नस्सेर आगे अपनी बात करते हुए कहते है, की हमने अभी साउथ अफ्रीका और न्यूज़ीलैण्ड के बारे में भी बात नहीं की है | साउथ अद्रिका भी एक टॉप टीम है और न्यूज़ीलैण्ड ने हाल ही में पाकिस्तान को पाकिस्तान में ट्राई सीरीज में हराया है वो भी दो बार | केन विल्लियम्सन भी ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे है | तो कभी भी कोई भी टीम जीत सकती है, पर मेरी राय में अभी भारतीय टीम सबसे मजबूत है |
Who does Nasser Hussain back to win the Champions Trophy? 🤔 pic.twitter.com/AvoGfnlpBE
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) February 17, 2025
नस्सेर हुसैन का इंटरनेशनल करियर 1990 से 2004 तक चला, जिसमे उन्होंने 1999 से 2003 तक इंग्लैंड की कॅप्टेन्सी भी की | इनका जन्म 28 मार्च 1968 को भारत के मद्रास में हुआ था जो अब चेन्नई है |
भारत और बांग्लादेश की टीम दुबई में पहुंच चुकी है, तो बाकी सारी टीमें पाकिस्तान में लैंड हो चुके है और अपनी तैयारियां भी शुरू कर चुके है | ऑस्ट्रेलिया की टीम दो ग्रुप में पाकिस्तान के लाहौर पहुंचे |
ये भी पढ़ें : ICC Champions Trophy 2025 News : हरभजन सिंह ने क्यों कहा भारत और पाकिस्तान के मैच को बेवजह ओवर हाइप किया जा रहा |
सारी टीमों का पहला मैच इस दिन होगा |
पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैण्ड के बीच 19 तारीख को पहला मैच कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में खेला जाएगा |
20 फेब्रुअरी को भारत बनाम बांग्लादेश, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा |
21 फेब्रुअरी को अफ़ग़ानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची के ही नेशनल बैंक स्टेडियम में होगा |
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अपना पहला मैच 22 फेब्रुअरी को गद्दाफी स्टेडियम में खेलेंगे |
ये सारे मैचेस दोपहर ढाई बजे से खेले जाएंगे (IST)|
नस्सेर हुसैन अपनी टीम इंग्लैंड के बारे में बात करते हुए चिंता ज़ाहिर करते है | इंग्लैंड टीम का परफॉरमेंस पिछले कुछ ODI सीरीज में बिल्कुल भी अच्छे नहीं रहे है | अपने पिछले चारों ODI सीरीज में उन्हें हर का सामना करना पड़ा है, जिसमे वो वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो सीरीज, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज और हाल ही में हुए भारत के खिलाफ तीन मैच के सीरीज में तो इंग्लैंड वाइट वॉश हो गए |
इतने बड़े ICC टूर्नामेंट में जाने से पहले इंग्लैंड टीम का फॉर्म बहुत ही चिंता जनक है | नस्सेर हुसैन कहते है की हम ODI वर्ल्ड कप 2023 में जल्दी बाहर हो गए | टी 20 वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड का सफर सेमि फाइनल में आकर ख़तम हुआ | इंग्लैंड की टीम बहुत बड़े बदलाव से गुज़र रही है और अभी अपने अच्छे फॉर्म के तलाश में है |
ICC चैंपियंस ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में जहाँ एक मैच हारने से भी बाहर हुआ जा सकता है, ऐसेमे इंग्लैंड के सामने साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान है, जिनसे ये पहले ODI मैच हार चुके है |
“A side searching for form” 🔍
Nasser Hussain discusses England’s chances ahead of the Champions Trophy 🏆 pic.twitter.com/YKFX9EOkCp
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) February 17, 2025