पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर : 2023 में ODI वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने जीत का परचम लहराने वाले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, ICC चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होगये है अब वो चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं रहेंगे | पैट कमिंस को एंकल इंज्युरी के चलते बाहर किया गया है | ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रू मैक डोनाल्ड ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कंसीडर नहीं किया है |
कोच एंड्रू मैक डोनाल्ड ने दी जानकारी : एंड्रू मैक डोनाल्ड का अचानक ही पैट कमिंस को कंसीडर न करना ये सारे क्रिकेट प्रेमियों को अचंबित करता है, खासकर इसलिए की कुछ दिन पहले ही पैट कमिंस का ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्राइम वीडियो पे एक प्रमोशनल कैंपेन आया था | ये प्रमोशनल कैंपेन से लोगो में ये मैसेज भी गया की पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे |
बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान हुई सुमिन को इंज्युरी : पैट कमिंस बॉर्डर गावस्कर सीरीज में पुरे 5 टेस्ट मैच का हिस्सा थे और वहीँ से उनके एंकल की समस्या शुरू हुई थी | हालांकि श्रीलंका सीरीज से उन्होंने अपना नाम इसलिए वापिस लिया है क्युकी वो अपने दूसरे बच्चे के जन्म पर पैरेंटल ब्रेक चाहते थे और उसी समय उनके एंकल इंज्युरी की समस्या भी सामने आयी | टेस्ट और ODI में पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के एक बहुत ही सफल कप्तान है |
![ICC Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, इंज्युरी के चलते पैट कमिंस हुए बाहर | पैट कमिंस और मिचेल मार्श चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर |](https://cricketratna.com/wp-content/uploads/2025/02/pat-cumins-blog2.png)
मिचेल मार्श को है बैक इंज्युरी : पैट कमिंस की गैर मौजूदगी में, मिचेल मार्श कॅप्टेन्सी के लिए पहले चॉइस बनते है, क्युकी उन्होंने पहले इंग्लैंड सीरीज में ODI की कप्तानी की है | लेकिन वो भी फिल्हाल बैक इंज्युरी की समस्या से जूझ रहे है, और वो भी चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं है | मिचेल मार्श की वापसी को लेकर कहा जा रहा है की वो इंडियन प्रीमियर लीग से कमबैक कर सकते है |
स्टीव स्मिथ या ट्राविस हेड बन सकते है कप्तान : ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रू मैक डोनाल्ड ने कहा है की, स्टीव स्मिथ और ट्राविस हेड को कंसीडर किया जा रहा है कॅप्टेन्सी के रोल के लिए | ऑस्ट्रेलिया अपने कॅप्टेन्सी के समस्या को सुलझाने के चक्कर में और उलझते हुए नज़र आ रहे है | 2023 वर्ल्ड कप फाइनल जीतने के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने 4 कैप्टैन्स को खिलाया है | मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ के साथ जोश इंग्लिस भी ऑस्ट्रेलिया के ODI टीम की कॅप्टेन्सी कर चुके है |
6 मैच 5 कप्तान : ट्राविस हेड को अगर कॅप्टेन्सी का मौका मिलता है तो वो पिछले 6 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के पांचवे कप्तान होंगे | जोश हाजेलवुड जो बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भी ज़्यादातर मैच नहीं खेल पाए थे वो काफ स्ट्रेन के चलते श्रीलंका सीरीज से बाहर हो गए और चैंपियंस ट्रॉफी में उनका होना अभी तय नहीं है | टेस्ट के लिए उनके रिप्लेसमेंट के तौर पे स्कॉट बोलैंड को मौका दिया गया था |
ऑस्ट्रेलिया प्रारंभिक टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा
A captaincy conundrum and bowling reshuffle on the horizon? 🤔
Australia face crucial decisions ahead of #ChampionsTrophy 2025 ➡️ https://t.co/646oMGu8JQ pic.twitter.com/HJIiUk9M0Q
— ICC (@ICC) February 5, 2025
ये भी पढ़ें : SA20 : MI कैप्टाउन ने पार्ल रॉयल्स को 39 रन से हराकर पहली बार SA 20 के फाइनल में जगह बनायीं |