ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अवार्ड्स के फंक्शन पर, ऑल राउंडर मिचेल मार्श ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी बात कह दी | ऑस्ट्रेलिया के सालाना क्रिकेट अवार्ड्स का आयोजन किया गया और इसमें बीते वर्ष ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा परफॉर्म करने वाले क्रिकेटर्स के काबिलियत और मेहनत को सराहा गया | ये अवार्ड सन 2000 से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड आयोजित करते आये है |
ऐसा ही फंक्शन कुछ दिनों पहले BCCI ने भी अपने क्रिकेटर्स के सम्मान में रखा था , जो की 2006 से हर वर्ष होता है | इसमें साल भर के सारे क्रिकेटर्स के उपलब्धियों को सराहा जाता है, उन्हें सम्मानित किया जाता है , इसे नमन अवार्ड्स का नाम दिया गया |
ट्राविस हेड के नाम रहा दो मैडल : ट्राविस हेड को इसमें एलन बॉर्डर मैडल से सम्मानित किया गया और अन्नाबेल सदरलैंड को बेलिंडा क्लार्क अवार्ड दिया गया | शेन वार्न टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड जोश हेज़लवुड के नाम रहा | मेंस ODI प्लेयर्स ऑफ़ द ईयर अवार्ड के विजेता भी ट्राविस हेड ही रहे | एडम ज़म्पा मेंस टी 20 प्लेयर ऑफ़ थे ईयर रहे | महिला टी 20 प्लेयर ऑफ़ द ईयर बेथ मूनी के नाम रहा |
बुमराह एक बुरे सपने जैसे ! : कुल 15 अवार्ड्स दिए गए और इसी अवार्ड समारोह के दौरान ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर मिचेल मार्श ने एक बात शेयर करते हुए कहा की मुझे गॉल में बैटिंग करने की इच्छा थी मेरे 4 साल के नेफ्यू टेड के साथ में घर के बैकयार्ड में क्रिकेट खेलता हूँ और एक दिन वो अचानक बुमराह के एक्शन से गेंदबाज़ी करने लगा और मेरा नाईटमेयर चलता रहा |जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान तीन बार मिचेल मार्श का विकेट लिया था |
जसप्रीत बुमराह को हालही में 2024 के ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड दिया गया | उन्होंने 13 मैचेस में 71 विकेट्स लिए, इसी साल बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भी उन्होंने कमाल कर दिया और 5 मैचेस में 32 विकेट्स ले लिए और इसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सीरीज भी दिया गया |
बॉर्डर गावस्कर सीरीज में मिचेल मार्श का परफॉरमेंस डाउन रहा उन्होंने 7 पारियों में 10 .3 के एवरेज से मात्र 73 रन ही बना पाए थे और इसी के चलते उन्हें सिड्नी में हुए आखरी मैच के लिए ड्रॉप कर दिया गया और बीयू वेबस्टर को मौका दिया गया | श्रीलंका के सामने दो मैच की टेस्ट सीरीज में भी उन्हें जगह नहीं मिली | जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल के लिए लॉर्ड्स में उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा की नहीं देखने वाली बात होगी | ऑस्ट्रेलिया पहले ही एक बार WTC ट्रॉफी जीत चूका है, और अगर लॉर्ड्स में वो फिर जीत जाए तो WTC दो बार जीतने वाले वो पहले टीम बन जाएंगे |
भारत इससे पहले दो बार फाइनल तक पंहुचा है लेकिन दोनों ही बार उसे हार का सामना करना पड़ा | एक बार न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ तो एक बार ऑस्ट्रेलिया के सामने |
JASPRIT BUMRAH – NIGHTMARE FOR MITCHELL MARSH. 🤣🔥
– Marsh said, “my 4 year old nephew came with a Bumrah action, the nightmare continues”.pic.twitter.com/evJXz7GxQ4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 3, 2025