Aus VS SL 2nd Test : दूसरे टेस्ट का पहला दिन रहा ऑस्ट्रेलिया के नाम | टॉड मर्फी के जगह आये बैटिंग ऑल राउंडर कूपर कोनोली |

गॉल में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका के बीच के दूसरे टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा | ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन श्रीलंका के 229 पे 9 विकेट्स चटका दिए और अब आखरी जोड़ी मैदान पर है, इसमें एक छोर पे कुसल मेंडिस 59 रन बनाकर खेल रहे है और दूसरे छोर पर आखरी बल्लेबाज़ लाहिरू कुमार 12 गेंदों का सामना कर चुके है और अभी अपना खाता नहीं खोल पाए |

दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया और राइट आर्म ऑफ ब्रेक बॉलर टॉड मर्फी के जगह एक बैटिंग ऑल राउंडर कूपर कोनोली को टीम में शामिल कर लिया | कूपर को मौका इसलिए मिला क्युकी पहले टेस्ट में टॉड मर्फी कुछ ख़ास इम्पैक्ट नहीं छोड़ पाए थे |

पहले टेस्ट में टॉड मर्फी ने सिर्फ एक ही विकेट लिया वो भी कम ओवर करके और उसमे उनके खिलाफ श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों ने 5 रन प्रति ओवर के हिसाब से स्कोर किया |

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, श्रीलंका की शुरुवात अच्छी रही और उन्होंने दो विकेट खोकर 100 रन पार कर लिए थे | उनके दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को नैथन लायन ने अपनी के जाल में फसाया और पाथुम निसंका (11) और दिमुथ करुणारत्ने (36) जो की अपना आखरी टेस्ट खेल रहे है, दोनों ही बोल्ड आउट हुए |

ये भी पढ़ें : Marcus Stoinis Retirement : चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और झटका स्टार ऑल राउंडर मार्कस स्टोइनिस ने लिया ODI क्रिकेट से सन्यास |

दिनेश चांदीमल ने एक छोर संभाले रखा और स्ट्राइक रोटेट करते रहे लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट्स गिरते गए | एंजेलो मैथूस (1), कमिंडू मेंडिस (13) और धनञ्जय डी सिल्वा (0) रन करके आउट होगये | दिनेश चांदीमल भी 74 रन स्कोर करके मैथउ कुहनेमन का शिकार हुए | रमेश मेंडिस 28 रन पर अपना विकेट मिचेल स्टार्क की गेंद पर गवा बैठे |

मिचेल स्टार्क और नैथन लायन ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे और दोनों गेंदबाज़ो ने 3 -3 विकेट्स लिए | मैथउ कुहनेमन के नाम दो विकेट्स रहे और ट्राविस हेड एक विकेट लेने में कामयाब रहे |

कूपर कोनोली मात्र 21 वर्ष के है और गॉल में वो अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे है वैसे उन्होंने अपने 4 फर्स्ट क्लास मैचेस में 61 के एवरेज से 309 रन बनाये है |

ये भी पढ़ें : Ind VS Eng 1st ODI : नागपुर मैच में हर्षित राणा और यशस्वी जैस्वाल ने किया ODI डेब्यू |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |