गॉल में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका के बीच के दूसरे टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा | ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन श्रीलंका के 229 पे 9 विकेट्स चटका दिए और अब आखरी जोड़ी मैदान पर है, इसमें एक छोर पे कुसल मेंडिस 59 रन बनाकर खेल रहे है और दूसरे छोर पर आखरी बल्लेबाज़ लाहिरू कुमार 12 गेंदों का सामना कर चुके है और अभी अपना खाता नहीं खोल पाए |
दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया और राइट आर्म ऑफ ब्रेक बॉलर टॉड मर्फी के जगह एक बैटिंग ऑल राउंडर कूपर कोनोली को टीम में शामिल कर लिया | कूपर को मौका इसलिए मिला क्युकी पहले टेस्ट में टॉड मर्फी कुछ ख़ास इम्पैक्ट नहीं छोड़ पाए थे |
पहले टेस्ट में टॉड मर्फी ने सिर्फ एक ही विकेट लिया वो भी कम ओवर करके और उसमे उनके खिलाफ श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों ने 5 रन प्रति ओवर के हिसाब से स्कोर किया |
The latest news from Galle where Cooper Connolly receives cap No.471 #SLvAUS | @ARamseyCricket https://t.co/yNuzDMYQgW
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 6, 2025
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, श्रीलंका की शुरुवात अच्छी रही और उन्होंने दो विकेट खोकर 100 रन पार कर लिए थे | उनके दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को नैथन लायन ने अपनी के जाल में फसाया और पाथुम निसंका (11) और दिमुथ करुणारत्ने (36) जो की अपना आखरी टेस्ट खेल रहे है, दोनों ही बोल्ड आउट हुए |
दिनेश चांदीमल ने एक छोर संभाले रखा और स्ट्राइक रोटेट करते रहे लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट्स गिरते गए | एंजेलो मैथूस (1), कमिंडू मेंडिस (13) और धनञ्जय डी सिल्वा (0) रन करके आउट होगये | दिनेश चांदीमल भी 74 रन स्कोर करके मैथउ कुहनेमन का शिकार हुए | रमेश मेंडिस 28 रन पर अपना विकेट मिचेल स्टार्क की गेंद पर गवा बैठे |
मिचेल स्टार्क और नैथन लायन ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे और दोनों गेंदबाज़ो ने 3 -3 विकेट्स लिए | मैथउ कुहनेमन के नाम दो विकेट्स रहे और ट्राविस हेड एक विकेट लेने में कामयाब रहे |
कूपर कोनोली मात्र 21 वर्ष के है और गॉल में वो अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे है वैसे उन्होंने अपने 4 फर्स्ट क्लास मैचेस में 61 के एवरेज से 309 रन बनाये है |
The anticipated spin-demon of a Galle pitch didn’t materialise, but as Sri Lanka’s improved batting effort showed it still poses the real risk of losing clumps of wickets in a rush, writes @ARamseyCricket in Galle #SLvAUS https://t.co/Ei2i0pHxSe
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 6, 2025
ये भी पढ़ें : Ind VS Eng 1st ODI : नागपुर मैच में हर्षित राणा और यशस्वी जैस्वाल ने किया ODI डेब्यू |