महीश तीक्षणा की हैट ट्रिक भी नहीं रोक पायी न्यूज़ीलैण्ड के बल्लेबाज़ों को |

महीश तीक्षणा ने कैसे पूरी की हैट ट्रिक : हैमिलटन के सेडोन पार्क क्रिकेट ग्राउंड में खेले गये श्रीलंका बनाम न्यूज़ीलैण्ड के बीच दूसरा ODI मैच बारिश से प्रभावित रहा और इसके चलते मैच को 37 ओवर का कर दिया गया | महीश तीक्षणा ODI क्रिकेट में हैट ट्रिक लेने वाले श्रीलंका के सातवे गेंदबाज़ बन गए, उन्होंने 35 वे ओवर के पाचंवे गेंद पर मिचेल सेंटनेर (20) को डीप स्वीपर कवर में चामिंडू विक्रमसिंघे द्वारा कैच आउट कराया और 35 वे ओवर के आखरी गेंद पर पहली गेंद का सामना कर रहे नैथन स्मिथ को कमिंडू मेंडिस द्वारा कैच कराकर गोल्डन डक पे आउट किया |

आखरी ओवर की पहली गेंद पर (37 वे ओवर) मैट हेनरी (1) को सब्स्टीट्यूट फील्डर नुवानीडु फर्नांडो से कैच आउट करके अपना हैट ट्रिक पूरा किया और इस विकेट के साथ वो ODI में हैट ट्रिक लेने वाले श्रीलंका के सातवे गेंदबाज़ बन गए |

रचिन रविंद्र और विल यंग ने संभाली पारी : इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर बोलिंग करने का फैसला लिया था, और पांचवे ओवर में न्यूज़ीलैण्ड ने अपने ओपनर विल यंग (16) का विकेट खो दिया | असिथा फर्नांडो ने श्रीलंका को पहली सफलता दिलाई, लेकिन रचिन रविंद्र (79)और मार्क चैपमैन (62) के बीच हुए 91 गेंदों में 112 रन के पार्टनरशिप ने न्यूज़ीलैण्ड की पारी को पटरी पर लाया |

रचिन रविंद्र और विल यंग ने संभाली पारी
रचिन रविंद्र और विल यंग ने संभाली पारी

रेगुलर गिरते रहे विकेट : 143 रन के टीम स्कोर पे न्यूज़ीलैण्ड ने अपना दूसरा विकेट खोया और मार्क चैपमैन महीश तीक्षणा का पहला शिकार बने | इसके बाद न्यूज़ीलैण्ड के रेगुलर अंतराल पर विकेट गिरते रहे लेकिन लोअर मिडिल आर्डर ऑर्डर के तरफ से छोटे लेकिन महत्वपूर्ण योगदान मिलने से न्यूज़ीलैण्ड ने 250 का अकड़ा पार कर लिया और उनका टीम टोटल 37 ओवर में 9 विकेट खोकर 255 जा पंहुचा |

डेरिल मिचेल (38), ग्लेन फिलिप्स (22) और मिचेल सेंटनेर (20) के चलते न्यूज़ीलैण्ड के लिए 255 का टोटल संभव हो पाया |

ये भी पढ़ें : ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपना ही रिकॉर्ड तोडा रशीद खान ने, अफ़ग़ानिस्तान को दिलाई जीत |

कामयाब रहे श्रीलंकाई स्पिनर : महीश तीक्षणा ने हैट ट्रिक लेकर एक एलिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया और हैटट्रिक लेने वाले वो श्रीलंका के सातवे गेंदबाज़ बन गए | उन्होंने 8 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट्स लिए | वनिंदू हसारंगा भी 39 रन देकर दो विकेट हासिल करने में कामयाब रहे | असिथ फर्नांडो और ईशान मलिंगा को भी एक एक सफलताएं मिली |

श्रीलंकाई पारी की लड़खड़ाती शुरुवात : 37 ओवर में 256 के लक्ष्य का पीछा करे हुए, श्रीलंकाई टीम ने 5 ओवर के अंदर ही अपने 4 बल्लेबाज़ का विकेट खो दिया | न्यूज़ीलैण्ड के जैकब डफ्फी और मैट हेनरी श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों पर हावी रहे | कमिंडू मेंडिस और जनित लियनागे (22) के बीच 57 रन की पार्टनरशिप को नैथन स्मिथ ने तोडा और श्रीलंका ने अपना 5 वा विकेट खोया | इस विकेट के साथ श्रीलंका के लिए रन चेस और मुश्किल होगया और उन्हें 123 गेंदों में 175 रनो की ज़रूरत है |

ODI हैट ट्रिक लेने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज़ |

1 चामिंडा वास (2 बार )
2 लसिथ मलिंगा (3 बार)
3 फरवेज़ महरूफ
4 तीसरा परेरा
5 वनिंदू हसारंगा
6 शेहन मधुशंका

ये भी पढ़ें : रोहित और विराट के बचाव में क्या बोले युवराज सिंह |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |