Ranji Trophy : रविंद्र जडेजा का रणजी में दिल्ली के खिलाफ दिखा ऑल राउंड शो, पंत हुए फेल |

दिल्ली बनाम सौराष्ट्र : दिल्ली के खिलाफ रणजी मैच में रविंद्र जडेजा ने अपने डोमेस्टिक फर्स्ट क्लॉस करियर का 35 वा 5 विकेट्स हॉल लिया और बल्ले से भी अपने टीम सौराष्ट्र की लड़खड़ाती पारी को सँभालते हुए 36 गेंदों में 38 रन स्कोर कर दिए |

सस्ते में सिमट गयी दिल्ली : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, सिर्फ 3 बल्लेबाज़ों ने टीम के भार कुछ हद तक संभाला | यश धूल (44), कप्तान आयुष बदौनी (60) और मयंक गुसैन के नाबाद 38 रन के पारी के चलते दिल्ली ने पहली पारी में 188 स्कोर किये |

भारत के स्टार बल्लेबाज़ ऋषभ पंत 1 रन स्कोर करके आउट हुए और टेस्ट मैच में अभी भी इनका फॉर्म डाउन चल रहा है |

रविंद्र जडेजा ने लिए 5 विकेट्स : सौराष्ट्र के लिए , रविंद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज़ साबित हुए उन्होंने 17.4 ओवर में 66 रन देकर 5 विकेट्स लिए उनका साथ दिया धर्मेंद्र जडेजा ने जो 19 ओवर में 63 रन देकर 3 विकेट्स अपने नाम किये | युवराज सिंह डोडिया और जयदेव उनादकट के नाम एक-एक सफलताएं रही |

भारत के स्टार बल्लेबाज़ ऋषभ पंत 1 रन स्कोर करके आउट हुए
भारत के स्टार बल्लेबाज़ ऋषभ पंत 1 रन स्कोर करके आउट हुए |

सौराष्ट्र की ख़राब शुरुवात : दिल्ली के 188 रन के जवाब में सौराष्ट्र की शुरुवात भी अच्छी नहीं रही, एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे लेकिन ओपनर हरविक देसाई ने एक छोर संभाले रखा | हरविक ने 120 गेंदों में 93 रन की पारी खेली |

बल्ले से चमके रविंद्र जडेजा : चेतेश्वर पुजारा 6 रन स्कोर करके आउट हुए | एक समय सौराष्ट्र की टीम, 79 रन पर 3 विकेट्स खो चुके थे | लेकिन फिर बल्लेबाज़ी करने आये रविंद्र जडेजा और उन्होंने 36 गेंदों में 38 रन स्कोर किये, जिसमे उन्होंने 2 चौके और तीन छक्के लगाए | दिन का खेल ख़त्म होने तक सौराष्ट्र का स्कोर 5 विकेट खोकर 163 हो चूका था और वो दिल्ली के स्कोर से अब भी 25 रन पीछे है | रविंद्र जडेजा शिवम् शर्मा की गेंद पर जोंटी सिद्धू द्वारा कैच आउट हुए |

दिल्ली के तरफ से अब तक, शिवम् शर्मा ने 2 विकेट्स लिए है | हर्ष त्यागी, आयुष बदौनी और अर्पित राणा को एक -एक सफलताएं मिली है |

फैन्स ये उम्मीद करेंगे की दूसरी पारी में ऋषभ पंत भी फॉर्म में लौट आये |

ये भी पढ़ें : कौन है उमर नज़ीर, जिसने रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और शिवम् दुबे को सिर्फ 1 रन पर आउट कर दिया |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |