मयंक का शतक : विजय हज़ारे ट्रॉफी के कर्नाटक बनाम नागालैंड के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए, कर्नाटक के ओपनर मयंक अगरवाल ने 119 गेंदों में 116 रन की नाबाद पारी खेली और मात्र 38 वे ओवर के पांचवे गेंद पर अपनी टीम को जीत दिला दी |
कर्नाटक की अच्छे गेंदबाज़ी : मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, नागालैंड की शुरुवात बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही और मात्र 54 रन पे अपने 4 बल्लेबाज़ खो दिए | 5 वे विकेट के लिए, कप्तान जोनाथन और चेतन बिष्ट के बीच 79 रनो की पार्टनरशिप हुई | कप्तान जोनाथन 73 गेंदों में 51 रन करके आउट हुए और चेतन बिष्ट ने 73 गेंदों में 77 रन स्कोर किये | इन् दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज़ नागालैंड के लिए बड़ा स्कोर नहीं कर सका और उनकी टीम उन्चासवे ओवर में 206 पर ऑल आउट हो गयी |
कर्नाटक की तरफ से श्रेयस गोपाल सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, उन्होंने 9.3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट्स लिए | अभिलाष शेट्टी ने 2 विकेट लिए, कौशिक, हार्दिक राज,विद्याधर पाटिल और निकिन जोसे 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे |
ये भी पढ़ें : सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम की हार के बाद, क्यों कहा इरफ़ान पठान ने नहीं चाहिए ‘सुपरस्टार कल्चर’
मयंक की ज़ोरदार पारी : 207 के टारगेट को चेस करते हुए कर्नाटक की टीम को कोई भी दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने मात्र 1 विकेट खोकर 38 वे ओवर की पांचवी गेंद पर लक्ष्य को हासिल कर लिया | इसमें मयंक अगरवाल के शानदार 119 गेंदों में 116 रन की नाबाद पारी आयी, इसमें उन्होंने 4 छक्के और 9 चौके लगाए | मयंक का साथ दिया अनीश ने, जो 95 गेंदों में 82 रन बनाकर नाबाद रहे | मयंक ही प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए |
मयंक भारत के पूर्व ओपनर रह चुके है : 33 वर्षीय मयंक अगरवाल भारत के लिए 21 टेस्ट मैच खेल चुके है, और इन् मैचों में ओपनिंग करते हुए उन्होंने 41.33 की एवरेज से 1488 रन बनाये है | मयंक ने भारत के लिए खेलते हुए 4 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए है | हालांकि वो अब भारतीय सिलेक्टर्स के रडार से काफी दूर है, लेकिन घरेलु मैचेस में वो अपने श्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन दे रहे है |
यादगार रहा था मयंक का डेब्यू : मयंक ने भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू टेस्ट आगाज़ 2018 बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान, मेलबर्न के बॉक्सिंग डे टेस्ट से किया था | अपने पहले ही मैच में मेलबर्न के मैदान में पहली पारी में 76 और दूसरी पारी में 42 रन बनाकर भारत के 137 रन के जीत में एक अहम् योगदान दिया था | मयंक ने आखरी बार श्रीलंका के खिलाफ 12 मार्च 2022 को टेस्ट मैच खेला था, उसके बाद वो टीम से ड्रॉप कर दिए गए | ODI में वो सिर्फ 17 के एवरेज से 5 मैच खेल सके |
ये भी पढ़ें : एक दिन में 15 विकेट गिरने पर पिच के बारे में क्या कहा लेजेंड सुनील गावस्कर ने |