साकिब महमूद का वार : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टी 20 सीरीज के चौथे मैच में इंग्लैंड ने टीम में दो बदलाव किये | मार्क वुड और जैमी स्मिथ के जगह साकिब महमूद और जैकब बेथल प्लेइंग 11 का हिस्सा बने | दूसरा ही ओवर करने आए साकिब महमूद ने एक ही ओवर में 3 विकेट मेडेन लेकर भारतीय टीम को एकदम से बैक फुट पर डाल दिया |
साकिब महमूद के पहले ओवर में पहले ही गेंद पर, संजू सेमसन पहला शिकार बने और 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए | साकिब ने उन्हें पहला ही गेंद शरीर की तरफ बाउंसर डाल कर चौका दिया संजू सेमसन पुल करने की कोशिश किये लेकिन डीप में फील्डिंग कर रहे ब्रैडन कार्स द्वारा कैच आउट हो गए |
साकिब महमूद के पहले दो गेंद पर दो विकेट : अगले बल्लेबाज़ तिलक वर्मा क्रिस पर आये और पहले गेंद पर आक्रामक शॉर्ट खेलने के चक्कर में ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को एज लगा बैठे और डीप में जोफ्रा आर्चर के हाथो कैच आउट हो गए और गोल्डन डक पे पवेलियन लौट गए |
इसी ओवर की आखरी गेंद पर कप्तान सूर्यकुमार यादव को सोचे समझे रणनीति के तहत आउट किया | मिडल और लेगस्टंप के लाइन पर एंगल से अंदर आती हुई गेंद को सूर्यकुमार मिड विकेट और मिड ऑन के गैप में मारना चाहते थे, लेकिन उनके हाथो में बात घूम जाने से गेंद का कांटेक्ट ठीक से नहीं हो पाया और शॉर्ट मिड ऑन में खड़े ब्रैडन कार्स के हाथो शून्य पर कैच आउट हो गए |
मुश्किल में भारत : भारत के 12 रन पर 3 विकेट्स गिर चुके थे, ऐसेमे अभिषेक शर्मा (29) और रिंकू सिंह (30) ने पारी को संभाला और 8 वे ओवर में 50 के पार ले गए | तभी 57 के टीम स्कोर पे अभिषेक शर्मा आदिल रशीद की गेंद पर डीप मिड विकेट पर कैच आउट हुए | रिंकू सिंह भी 30 रन करके ब्रैडन कार्स को अपना विकेट दे बैठे |
हार्दिक पंड्या और शिवम् दुबे की पार्टनरशिप : दोनों के बीच, 48 गेंदों में 87 रनो की पार्टनरशिप हुई जिससे भारत ने मैच में मज़बूती से कमबैक किया | शिवम् दुबे ने 34 गेंदों में 53 स्कोर किया और हार्दिक पंड्या ने 30 गेंदों में 53 स्कोर किया | भारत ने 9 विकेट खोकर 181 का स्कोर हासिल करने में कामयाब रहे |
इंग्लैंड ने अपने चेस की शुरुवात काफी आक्रामक तरीके से किया खासकर बेन दुकेत ने 19 गेंदों में 39 रन स्कोर कर दिए | लेकिन फिर रवि बिश्नोई के पॉवरप्ले के आखरी गेंद पर कैच आउट हो गए | अगले ही ओवर में अक्सर पटेल ने फील सॉल्ट (23) का विकेट लिया, उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया | 8 वा ओवर करने आये रवि बिश्नोई ने फिर कप्तान जोस बटलर को 2 रन पर आउट कर दिया | इंग्लैंड एक समय बिना कोई विकेट खोये 62 रन बना चुके थे, लेकिन 3 ओवर में भारतीय स्पिनरों ने खेल पलट दिया था और अब इंग्लैंड 67 पर 3 विकेट खो चुके थे |
𝗜𝗻𝗻𝗶𝗻𝗴𝘀 𝗕𝗿𝗲𝗮𝗸!#TeamIndia posted 181/9 on the board! 👌 👌
5⃣3⃣ for Hardik Pandya
5⃣3⃣ for Shivam Dube
3⃣0⃣ for Rinku Singh
2⃣9⃣ for Abhishek SharmaOver to our bowlers now! 👍 👍
Follow The Match ▶️ https://t.co/pUkyQwxOA3#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/83OOqZ2apD
— BCCI (@BCCI) January 31, 2025
ये भी पढ़ें : Ranji Trophy : शार्दुल ठाकुर ने रच दिया इतिहास, कर दिया वो कारनामा जो आजतक कोई नहीं कर पाया |