Ind VS Eng : साकिब महमूद के शुरुवाती झटको के बाद, पंड्या और दुबे ने संभाला भारतीय पारी को |

साकिब महमूद का वार : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टी 20 सीरीज के चौथे मैच में इंग्लैंड ने टीम में दो बदलाव किये | मार्क वुड और जैमी स्मिथ के जगह साकिब महमूद और जैकब बेथल प्लेइंग 11 का हिस्सा बने | दूसरा ही ओवर करने आए साकिब महमूद ने एक ही ओवर में 3 विकेट मेडेन लेकर भारतीय टीम को एकदम से बैक फुट पर डाल दिया |

साकिब महमूद के पहले ओवर में पहले ही गेंद पर, संजू सेमसन पहला शिकार बने और 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए | साकिब ने उन्हें पहला ही गेंद शरीर की तरफ बाउंसर डाल कर चौका दिया संजू सेमसन पुल करने की कोशिश किये लेकिन डीप में फील्डिंग कर रहे ब्रैडन कार्स द्वारा कैच आउट हो गए |

साकिब महमूद के पहले दो गेंद पर दो विकेट : अगले बल्लेबाज़ तिलक वर्मा क्रिस पर आये और पहले गेंद पर आक्रामक शॉर्ट खेलने के चक्कर में ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को एज लगा बैठे और डीप में जोफ्रा आर्चर के हाथो कैच आउट हो गए और गोल्डन डक पे पवेलियन लौट गए |

इसी ओवर की आखरी गेंद पर कप्तान सूर्यकुमार यादव को सोचे समझे रणनीति के तहत आउट किया | मिडल और लेगस्टंप के लाइन पर एंगल से अंदर आती हुई गेंद को सूर्यकुमार मिड विकेट और मिड ऑन के गैप में मारना चाहते थे, लेकिन उनके हाथो में बात घूम जाने से गेंद का कांटेक्ट ठीक से नहीं हो पाया और शॉर्ट मिड ऑन में खड़े ब्रैडन कार्स के हाथो शून्य पर कैच आउट हो गए |

हार्दिक पंड्या और शिवम् दुबे की पार्टनरशिप |
हार्दिक पंड्या और शिवम् दुबे की पार्टनरशिप |

मुश्किल में भारत : भारत के 12 रन पर 3 विकेट्स गिर चुके थे, ऐसेमे अभिषेक शर्मा (29) और रिंकू सिंह (30) ने पारी को संभाला और 8 वे ओवर में 50 के पार ले गए | तभी 57 के टीम स्कोर पे अभिषेक शर्मा आदिल रशीद की गेंद पर डीप मिड विकेट पर कैच आउट हुए | रिंकू सिंह भी 30 रन करके ब्रैडन कार्स को अपना विकेट दे बैठे |

हार्दिक पंड्या और शिवम् दुबे की पार्टनरशिप : दोनों के बीच, 48 गेंदों में 87 रनो की पार्टनरशिप हुई जिससे भारत ने मैच में मज़बूती से कमबैक किया | शिवम् दुबे ने 34 गेंदों में 53 स्कोर किया और हार्दिक पंड्या ने 30 गेंदों में 53 स्कोर किया | भारत ने 9 विकेट खोकर 181 का स्कोर हासिल करने में कामयाब रहे |

इंग्लैंड ने अपने चेस की शुरुवात काफी आक्रामक तरीके से किया खासकर बेन दुकेत ने 19 गेंदों में 39 रन स्कोर कर दिए | लेकिन फिर रवि बिश्नोई के पॉवरप्ले के आखरी गेंद पर कैच आउट हो गए | अगले ही ओवर में अक्सर पटेल ने फील सॉल्ट (23) का विकेट लिया, उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया | 8 वा ओवर करने आये रवि बिश्नोई ने फिर कप्तान जोस बटलर को 2 रन पर आउट कर दिया | इंग्लैंड एक समय बिना कोई विकेट खोये 62 रन बना चुके थे, लेकिन 3 ओवर में भारतीय स्पिनरों ने खेल पलट दिया था और अब इंग्लैंड 67 पर 3 विकेट खो चुके थे |

ये भी पढ़ें : Ranji Trophy : शार्दुल ठाकुर ने रच दिया इतिहास, कर दिया वो कारनामा जो आजतक कोई नहीं कर पाया |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |