पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका
सलमान अली आघा का ऑल राउंड शो : तीन मैचों की ODI सीरीज में पाकिस्तान ने बोलैंड पार्क में खेले गए पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से शिकस्त दी | इस जीत में पाकिस्तान के लिए सलमान अली आघा और सईम अयूब ने बड़ी भूमिका निभाई | सलमान अली ने पहले तो अपनी ऑफ ब्रेक गेंदबाज़ी से साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को चारो खाने चित करते हुए मात्र 32 रन देकर 8 ओवर में 4 बड़े विकेट ले लिए | इसमें उन्होंने टोनी डे ज़ोरज़ी, रयान रिकेलटन,रैसि वन डेर डूसेन और ट्रिस्टन स्टब्बस का विकेट लिया |
सलमान 4 विकेट्स लेकर रुके नहीं, उन्होंने बल्लेबाज़ी में भी अपना कमाल दिखाया और 2 छक्के और 4 चौको की मदद से 90 गेंदों में 82 रन स्कोर कर नाबाद रहे | लेकिन अपने बल्लेबाज़ी के दौरान उनकी नसीम शाह से हो रही बात स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हुई और सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के ज़रिये खूब वायरल भी हुई |
सलमान और नसीम की बात स्टंप माइक पर : ये बात है 48 वे ओवर की जब पाकिस्तान को जीत के लिए 16 गेंदों में 14 रन की ज़रूरत थी, तब सलमान अली आघा के एक शॉट पर दोनों बल्लेबाज़ रन दौड़ने लगते है और सिंगल पूरा होने पर सलमान दूसरे रन की कोशिश करते है तो वो देखते है की नसीम शाह दूसरे रन के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है और इसी पे वो नसीम शाह को चिल्लाते हुए कहते है
” दो रन हो जाते, जिसपे नसीम बोलते है की, ‘नहीं हो पाता’ सलमान उन्हें दरअसल ओवर रनिंग के लिए चिल्ला रहे थे | नसीम शाह रन दौड़ते हुए विकेट कीपर के पीछे तक चले गए थे तब सलमान ने कहा की ये दो रन होता अगर वो दूसरी छोर पर ओवर रनिंग नहीं करते |
इसके आगे सलमान बोलते है की ‘ बस रन आउट नहीं हो जाना, ऐसा चलता रहेगा और ज़बरदस्ती सिंगल नहीं लेना |
दोनों की ये बातें सुनकर कमेंटेटर भी कस्ते हुए कहने लगे इट वास् अ फ्रेंडली बैंटर (ये एक दोस्ताना गुस्सा था ) |
साउथ अफ्रीका पे भारी रहे सलमान : इससे पहले टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट खोकर 239 रन स्कोर किये थे, इसमें सलमान अली आघा 4 विकेट्स लेकर पाकिस्तान के सबसे कामयाब गेंदबाज़ थे तो उनका साथ बखूबी दिया अब्रार अहमद ने 2 विकेट्स और सईम आयूब ने 1 विकेट लेकर |
ये भी पढ़ें : रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास: एक ऐतिहासिक करियर का अंत
साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन 86 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे और रयान रिकेलटन ने 36 और आइडें मारक्रम ने 35 रन किये |
सईम अयूब ने लगाया शतक : पाकिस्तान के लिए ओपनिंग करने आये सईम अयूब ने अपने ODI फॉर्म को बरकरार रखा और सिर्फ अपने 7 वे मैच में ही दूसरी सेंचुरी जड़ दी | इसमें उन्होंने 3 छक्के और 10 चौके लगाए और 109 रन बनाये | बाबर आज़म ने 38 गेंदों में 23 रन बनाये | पाकिस्तान ने 3 गेंद बाकी रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया और सीरीज में 1-0 से आगे निकल गए |
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे सलमान अली आघा ने अपनी ट्रॉफी सईम आयु के साथ शेयर की जो की अभी अपने करियर के शुरुवाती दिनों में है |
ये भी पढ़ें : गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भी भारत WTC फाइनल पहुंच सकता है, जानिए कैसे |