11 साल बाद भुवनेश्वर का सन राइज़र्स हैदराबाद से छूटा साथ : भारत के सीनियर गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार फिर से सुर्ख़ियों में चल रहे है, पहले तो आईपीएल में मेगा ऑक्शन के समय उनकी ऑक्शन प्राइज को लेकर फैन्स काफी खुश हुए और सोशल मीडिया पे फैन्स ने अपनी ख़ुशी भी ज़ाहिर की | दरअसल, भुवनेश्वर कुमार को इस बार आईपीएल में उनकी टीम सन राइज़र्स हैदराबाद ने रिटेन नहीं किया और ऑक्शन में उन्हें रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने 10.75 करोड़ में अपने टीम का हिस्सा बना लिया | भुवनेश्वर 11 साल से सन राइज़र्स हैदराबाद का हिस्सा थे और 2016 और 2017 में उन्होंने पर्पल कैप भी जीता था |
सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में भुवनेश्वर ने दिखाया दम : कुछ ही दिनों बाद, शुरू हुआ भारत का प्रतिष्ठित घरेलु टूर्नामेंट सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी और इसमें अपने परफॉरमेंस से भुवनेश्वर कुमार ने ये साबित कर दिया की उनकी गेंदबाज़ी में अभी भी पहले जैसी स्विंग और धार है | भुवनेश्वर ने सय्यद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के 6 मैचों में 9 विकेट्स ले लिए और इन् मैच में इनकी इकॉनमी भी 7 से कम ही रही |
झारखण्ड के खिलाफ भुवनेश्वर की हैटट्रिक : भुवनेश्वर ने दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरयाणा और अरुणाचल प्रदेश के सामने बहुत अच्छी और किफायती गेंदबाज़ी की, लेकिन इस टूर्नामेंट में भुवनेश्वर कुमार का सबसे बढियाँ परफॉरमेंस आया 5 दिसंबर को खेले गए झारखण्ड के खिलाफ मैच में, इस मैच में इन्होने 4 ओवर में 6 रन दिए और 3 विकेट्स लिए | गज़ब की बात ये रही की ये तीन विकेट्स उन्होंने हैटट्रिक लिए |
इस मैच में, झारखण्ड को 161 का टारगेट चेस करना था, जिसके लिए आखरी के 4 ओवर में उन्हें 44 रन की ज़रूरत थी, और 5 विकेट भी हाथ में थे | ऐसेमे गेंदबाज़ी करने आये भुवनेश्वर कुमार ने अपनी पहली गेंद पर लोकली क्रिस गेल कहे जाने वाले रोबिन मिंज का विकेट लिया ये 11 गेंदों में 11 रन करके कैच आउट हुए | फिर आये बाल कृष्णा को भुवनेश्वर ने ओवर की दूसरी गेंद पर आर्यन जुयाल के हाथो कैच आउट करा दिया | अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए उन्होंने, विवेक तिवारी को क्लीन बोल्ड कर दिया और मैच को पूरी तरह उत्तर प्रदेश के झोली में डाल दिया | उत्तरप्रदेश ये मैच 10 रन से जीत गयी |
भुवनेश्वर ने भारत के लिए अपना आखरी टी 20 मैच न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ 21 जनुअरी 2022 को नेपियर में खेला था जिसमे उन्होंने 4 ओवर में बिना किसी सलफलता के 35 खर्च किये थे | 34 वर्षीय भुवनेश्वर कुमार क्या आईपीएल के ज़रिये फिर से भारतीय टी 20 टीम में वापसी कर पाएंगे |
ये भी पढ़ें : एडिलेड हार की 3 बड़ी वजह, तीसरे मैच से पहले क्या करना होगा सुधार |