न्यू ज़ीलैण्ड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े में खेले जा रहे सीरीज के आखरी टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा ने 22 ओवर में 65 रन देकर 5 विकेट्स लिए और इसके साथ वो टेस्ट क्रिकेट में भारत के पांचवे सबसे सफल गेदंबाज बन गए।
इस मैच में आने से पहले रविंद्र जडेजा 76 मैचों के 144 पारियों में 309 विकेट्स लेकर सातवे स्थान पर थे। उनसे ऊपर पांचवे और छटवे स्थान पर 311 विकेट्स के साथ इशांत शर्मा और ज़हीर खान थे। आज के मैच में न्यू ज़ीलैण्ड के ग्लेन फिलिप्स का विकेट लेकर रविंद्र जडेजा ने इशांत शर्मा और ज़हीर खान को पीछे छोड़ दिया और अब उनके कुल 77 मैचों के 145 पारियों में 314 विकेट्स हो गए है।
IPL 2025 की प्लेयर वैल्यू के साथ पूरी रिटेंड लिस्ट।
इनसे ऊपर अनिल कुंबले, आर आश्विन, कपिल देव और हरभजन सिंह है। आर आश्विन पहले इनिंग में एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं रहे, लेकिन वाशिंगटन सुन्दर ने बखूबी रविंद्र जडेजा का साथ देते हुए 18 .4 ओवर में 81 रन देकर 4 विकेट्स लिए। जडेजा ने विल यंग, टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी और मैट हेनरी का विकेट लिए तो दूसरी तरफ वाशिंगटन सूंदर ने न्यू ज़ीलैण्ड के कप्तान टॉम लैथम, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल और एजाज पटेल को आउट किया।
टेस्ट में भारत के टॉप 5 विकेट टेकर्स।