क्रिकेट फैन्स खासकर,भारत और पाकिस्तान प्रशंसक इस खेल को लेकर काफी इमोशनल होते है और हर बार अपनी टीम को जीतते हुए ही देखना पसंद करते है | अपने पसंदीदा खिलाडियों पे खूब प्यार लुटाते है और खिलाडी के ख़राब समय में उन्हें सपोर्ट भी करते है | लेकिन ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की टी 20 सीरीज के दूसरे मैच के दौरान खेल देखने आये कुछ प्रशंसकों ने बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे बाबर आज़म के साथ बहुत बुरा बर्ताव किया |
सोशल मीडिया, ‘X’ (पहले ट्विटर) पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है, इसमें ये देखा जा सकता है की कुछ 3 से 4 लोगो के ग्रुप ने जो पाकिस्तानी जर्सी पहनकर क्राउड में बैठे है, वो बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे बाबर आज़म को बहुत ही डिसरेस्पेक्टफुल तरीके से आवाज़ लगाते हुए उन्हें ये कहते है की तुम टी 20 टीम में जगह डिज़र्व नहीं करते और पाकिस्तान वापस लौट जाने की बात करते है |
इस वीडियो पे रियेक्ट करते हुए पाकिस्तानी फैन्स बाबर आज़म के सपोर्ट में खड़े दिखे | फैंस ने ये भी कहा की इस तरीके के गलत बर्ताव पर एक्शन लेना चाहिए | आखिरकार खिलाडी अपने नेशनल टीम को रिप्रेजेंट कर रहे है और रेस्पेक्ट डिज़र्व करते है | कुछ फैन्स ने बाबर आज़म के रिएक्शन को सही बताया जैसे की उन्होंने कुछ रियेक्ट ही नहीं किया उस समय और अपने खेल में लगे रहे |
रवि शास्त्री और ग्लेन मैक्ग्रा ने विराट कोहली पर कही बड़ी बात |
मैच हाईलाइट : सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान को 13 रनो से हार का सामना करना पड़ा | टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट्स खोकर 147 रन बनाये थे | 148 के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम 19.4 ओवर में 134 रन करके ऑल आउट हो गयी | इस मैच के साथ पाकिस्तान सीरीज भी हार गयी, जो की ऑस्ट्रेलिया पहला मैच आलरेडी जीत चुकी थी | स्पेंसर जॉनसन 26 रन खर्च कर 5 विकेट्स लेकर प्लेयर ऑफ़ द मैच बने |