पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया : पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच बारिश के कारण बाधित हुआ। टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते 7 ओवर प्रति टीम कर दिया गया।
गाबा में खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने पहले गेदंबाजी करना सही समझा | ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स तो रेगुलरली गिरते रहे लेकिन ग्लेन मैक्सवेल के 19 गेंदों में 43 रनो की पारी खेली, इसमें उन्होंने 3 छक्के और 5 चौके लगाए | पाकिस्तान के अब्बास अफरीदी सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, उन्होंने एक ही ओवर किया और उसमे 9 रन खर्च कर 2 विकेट्स लेने में कामयाब रहे | हैरिस राउफ और नसीम शाह ने 1-1 विकेट लिए | नसीम शाह अपने आखरी ओवर में काफी मेहेंगी साबित हुए जिसमे मार्कस स्टोइनिस ने 20 रन स्कोर कर दिए |
ऑस्ट्रेलियाई पारी का सबसे रोमांचक पल आया आखरी ओवर में, जब सातवा ओवर करने आये नसीम शाह | मार्कस स्टोइनिस ने इनके ओवर में 20 रन स्कोर कर दिए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 ओवर में 4 विकेट के नुक्सान पर 93 जा पंहुचा |
सात ओवर में 94 चेस करना मुश्किल तो था ही, पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने इसे और कठिन बना दिया | पहले 20 गेंदों में ही पाकिस्तान ने अपने 6 विकेट्स गवा दिए | और 7 ओवर में 9 विकेट्स खोकर पाकिस्तानी टीम सिर्फ 64 रन ही बना सकी | उनके तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाडी रहे, अब्बास अफरीदी जिन्होंने नाबाद 20 रन बनाये | ऑस्ट्रेलिया ने 29 रनो से मैच जीत लिया | ग्लेन मैक्सवेल अपने शानदार बल्लेबाज़ी के चलते प्लेयर ऑफ़ द मैच बने |
ऑस्ट्रेलिया के तरफ से नैथन एलिस और ज़ेवियर बार्लेट ने 3 -3 विकेट्स लिए और आदम ज़म्पा ने अपने 1 ओवर में 2 विकेट्स लिए |
भुवनेश्वर और बुमराह से आगे निकल गए अर्शदीप सिंह, लेकिन टी 20 में दो बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड का इंतज़ार |
तीन मैचों की टी 20 सीरीज में पहला मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया 1-0 से बढ़त बना ली | दूसरा मैच 16 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा और तीसरा मैच 18 नवंबर को निंजा स्टेडियम में खेला जाना है | पाकिस्तान टीम पूरी कोशिश करनी होगी दूसरा मैच जीतकर सीरीज में बने रहे |