Why India Needs a Fast Bowling All-Rounder for the Border-Gavaskar Series | बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए भारतीय टीम को फ़ास्ट बोलिंग ऑल राउंडर की ज़रूरत।

 

Why India Needs a Fast Bowling All-Rounder for the Border-Gavaskar Series | बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए भारतीय टीम को फ़ास्ट बोलिंग ऑल राउंडर की ज़रूरत।

बॉर्डर गावस्कर सीरीज की शुरुवात 22 नवंबर से होगी जिसका आखरी मैच 3-7 जनुअरी 2025 को खेला जाएगा और इस बार इस सीरीज में 4 नहीं बल्कि 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नज़रिये से बहुत ही महत्वपूर्ण इस सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया अपना पूरा दम दिखाएंगे क्युकी अभी फिलहाल यही दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल के टॉप के 2 स्थान पर है, और ऑस्ट्रेलिया तो एक ज़ख़्मी शेर जैसी टीम है क्युकी वो पिछले 10 साल से एक बार भी बॉर्डर गावस्कर सीरीज जीत नहीं पाए है। उनके कई अनुभवी खिलाडी जैसे स्टीव स्मिथ, नाथन लायन, पैट कम्मिंस और जोश हेज़लवुड अपने कार्यकाल में एक बार बॉर्डर गावस्कर सीरीज ज़रूर जीतना चाहेंगे। ये ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा समय के कुछ ऐसे बड़े खिलाडी है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की हर सफलताएं हासिल की है सिवाय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के। 


इस सीरीज के लिए जहाँ दोनों टीमें अपनी पूरी तैयारी कर रही है, वहीँ दोनों टीमों में एक ऐसे खिलाडी की तलाश है जो अपने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों से मैच जीताने की काबिलियत रखे। स्पिन ऑल राउंडर तो फिलहाल दोनों ही टीमों में है, लेकिन तलाश तेज़ गेंदबाज़ ऑल राउंडर की है, जो अपने बल्लेबाज़ी से महत्वपूर्ण रन भी स्कोर कर सके। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के लिए फ़ास्ट बोलिंग ऑल राउंडर कितना ज़रूरी है ये हमें पिछले रिकॉर्ड से पता चलता है। 


भारतीय टीम के लिए फ़ास्ट बोलिंग ऑल राउंडर की बात करते ही हमारे सामने सबसे पहले हार्दिक पांड्या का नाम आता है, लेकिन जो की ये काफी लम्बे समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे है तो एक खिलाडी जो इनके जगह पे पिछले बॉर्डर गावस्कर सीरीज में अपना जलवा बिखेर चुके है, वो है लॉर्ड शार्दुल ठाकुर। 2021 के बॉर्डर गावसकर सीरीज में शार्दुल ठाकुर की भूमिका कितनी अहम् रही है, ये हमे उनके आकड़ो से पता चलता है। ब्रिस्बेन में इन्होने नीचले क्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए 67 रन बनाये जो की मैच के लिए निर्णायक साबित हुआ और अपनी गेंदबाज़ी से इन्होने दोनों पारियों में मिलकर 155 रन पर 7 विकेट्स भी लिए और भारत को सिर्फ मैच नहीं बल्कि सीरीज भी जीता दिया। 


एक तरफ ऑस्ट्रेलिया के फ़ास्ट बोलिंग ऑल राउंडर कैमेरॉन ग्रीन की बैक सर्जरी होने के कारण वो टीम का हिस्सा नहीं होंगे, तो दूसरी तरफ भारत के सामने भी फ़ास्ट बोलिंग ऑल राउंडर के लिए मौजूदा समय में ज़्यादा विकल्प नहीं है और इसीलिए जब भारतीय A टीम की घोषणा हुई तो नितीश कुमार रेड्डी का नाम उस स्क्वाड में शामिल किया गया। इन्होने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 में धाकड़ तरीके से बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 34 गेंदों में 74 रनो की पारी खेल दी। लेकिन क्या ये टेस्ट फॉर्मेट में भी कारगर होंगे। गेंदबाज़ी में इनकी काबिलियत ऐसी है की,130 -135 की गति से गेंद करते हुए अच्छी स्विंग भी करा लेते है। 


स्टीव स्मिथ ने खुद बताया बॉर्डर गावस्कर सीरीज में नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करने का कारण।


फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नितीश कुमार रेड्डी, 21 मैच खेल चुके है जिसके 35 पारियों में 708 रन बना चुके है और 21.45 का इनका एवरेज है। इसमें इन्होने दो अर्धशतक और एक शतक भी जड़ा है। और इन् मैचों में गेंदबाज़ी करते हुए इन्होने 55 विकेट्स भी लिए है। जिसमे 2 बार इन्होने पारी में 5 विकेट लिए है और 3 बार 4 विकेट लेने में कामयाब रहे है। मौजूदा समय में भारत में अभी फिलहाल दो ही ऐसे फ़ास्ट बोलिंग ऑल राउंडर है जो ऑस्ट्रेलिया जा सकते है और वो दोनों खिलाडी है, नितीश कुमार रेड्डी और दूसरे शार्दुल ठाकुर खुद। नितीश कुमार रेड्डी को भारतीय A स्क्वाड में शामिल करके सेलेक्टर्स ने ये बात बिलकुल क्लियर कर दी है की भारत एक फ़ास्ट बोलिंग ऑल राउंडर के साथ ही ऑस्ट्रेलिया जाएगा। 

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |