दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए, तमिल नाडु और दिल्ली के बीच रणजी ट्रॉफी मैच में वाशिंगटन सूंदर ने दमदार परफॉरमेंस दिया और इसके चलते उन्हें न्यू ज़ीलैण्ड के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज में भारतीय स्क्वाड में शामिल कर लिया गया।
मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए तमिल नाडु के साई सुदर्शन ने दोहरा शतक जड़ दिया उनका साथ देते हुए उनके ओपनिंग पार्टनर नारायण जगदीशन ने 65 रन बनाये। 168 के स्कोर पे तमिल नाडु ने अपना पहला विकेट खोया और फिर क्रिस पर आये वाशिंगटन सूंदर, इन्होने 152 रन स्कोर किये जिसमे इन्होने 19 चौके और 1 छक्का भी लगाया। दूसरी तरफ साई सुदर्शन ने 213 रन स्कोर किये इसमें उन्होंने 25 चौके और एक छक्का लगाया। दिल्ली के गेंदबाज़ो की शामत यही नहीं रुकी, इसके बाद आये प्रदोष पॉल ने भी शानदार 117 और आंद्रे सिद्धार्थ ने 66 रन स्कोर किये। तमिल नाडु ने 674 पर 6 विकेट खोकर पारी घोषित की।
गेंदबाज़ी करते हुए भी वाशिंगटन सूंदर सबसे बेस्ट रहे, इन्होने दिल्ली के पहले इनिंग में 18 ओवर में मात्र 43 रन खर्च कर 3 विकेट्स लिए और फिर जब दिल्ली फॉलो ऑन में बल्लेबाज़ी करने आये, तो फिर वाशिंगटन सूंदर ने 25 ओवर में 45 रन दिए और 3 विकेट्स लिए। इसके चलते दिल्ली पहले पारी में 266 और फिर दूसरी पारी में 193 रन ही बना सकी 8 विकेट खोकर। मैच का नतीजा तो ड्रॉ रहा, लेकिन मैच में अपने बेहतरीन खेल से वाशिंगटन सूंदर ने भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह बना ली। 20 अक्टूबर को BCCI की मीडिया एडवाइजरी ने ये अपडेट दिया की न्यू ज़ीलैण्ड के खिलाफ दूसरे और तीसरे मैच के लिए वाशिंगटन सूंदर को स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है। पहले मैच में आश्विन ने अपनी गेंदबाज़ी से बहुत रन लुटाये थे, तो हो सकता है दूसरे मैच में वाशिंगटन सूंदर आश्विन के जगह खेलते नज़र आ जाये।
वाशिंगटन सूंदर तो वैसे, ODI और टी 20 टीम का रेगुलर हिस्सा है, लेकिन टेस्ट टीम में उनकी साढ़े तीन साल के बाद वापसी हो रही है। उन्होंने अपना आखरी टेस्ट 4 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था। इस मैच में उन्होंने 96 रन की नाबाद पारी खेली थी और एक विकेट भी लिया था।
अब तक वाशिंगटन सूंदर का फर्स्ट क्लास परफॉरमेंस।
इमर्जिंग एशिया कप में भारत की लगातार दूसरी जीत।