Washington Sundar Joins Indian Team After Impressive All-Round Performance in Ranji Trophy | रणजी में ऑल राउंड परफॉरमेंस के चलते, वाशिंगटन सूंदर भारतीय टीम में शामिल।

Washington Sundar Joins Indian Team After Impressive All-Round Performance in Ranji Trophy | रणजी में ऑल राउंड परफॉरमेंस के चलते, वाशिंगटन सूंदर भारतीय टीम में शामिल।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए, तमिल नाडु और दिल्ली के बीच रणजी ट्रॉफी मैच में वाशिंगटन सूंदर ने दमदार परफॉरमेंस दिया और इसके चलते उन्हें न्यू ज़ीलैण्ड के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज में भारतीय स्क्वाड में शामिल कर लिया गया। 


मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए तमिल नाडु के साई सुदर्शन ने दोहरा शतक जड़ दिया उनका साथ देते हुए उनके ओपनिंग पार्टनर नारायण जगदीशन ने 65 रन बनाये। 168 के स्कोर पे तमिल नाडु ने अपना पहला विकेट खोया और फिर क्रिस पर आये वाशिंगटन सूंदर, इन्होने 152 रन स्कोर किये जिसमे इन्होने 19 चौके और 1 छक्का भी लगाया। दूसरी तरफ साई सुदर्शन ने 213 रन स्कोर किये इसमें उन्होंने 25 चौके और एक छक्का लगाया। दिल्ली के गेंदबाज़ो की शामत यही नहीं रुकी, इसके बाद आये प्रदोष पॉल ने भी शानदार 117 और आंद्रे सिद्धार्थ ने 66 रन स्कोर किये। तमिल नाडु ने 674 पर 6 विकेट खोकर पारी घोषित की। 


गेंदबाज़ी करते हुए भी वाशिंगटन सूंदर सबसे बेस्ट रहे, इन्होने दिल्ली के पहले इनिंग में 18 ओवर में मात्र 43 रन खर्च कर 3 विकेट्स लिए और फिर जब दिल्ली फॉलो ऑन में बल्लेबाज़ी करने आये, तो फिर वाशिंगटन सूंदर ने 25 ओवर में 45 रन दिए और 3 विकेट्स लिए। इसके चलते दिल्ली पहले पारी में 266 और फिर दूसरी पारी में 193 रन ही बना सकी 8 विकेट खोकर।  मैच का नतीजा तो ड्रॉ रहा, लेकिन मैच में अपने बेहतरीन खेल से वाशिंगटन सूंदर ने भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह बना ली। 20 अक्टूबर को BCCI की मीडिया एडवाइजरी ने ये अपडेट दिया की न्यू ज़ीलैण्ड के खिलाफ दूसरे और तीसरे मैच के लिए वाशिंगटन सूंदर को स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है। पहले मैच में आश्विन ने अपनी गेंदबाज़ी से बहुत रन लुटाये थे, तो हो सकता है दूसरे मैच में वाशिंगटन सूंदर आश्विन के जगह खेलते नज़र आ जाये। 


वाशिंगटन सूंदर तो वैसे, ODI और टी 20 टीम का रेगुलर हिस्सा है, लेकिन टेस्ट टीम में उनकी साढ़े तीन साल के बाद वापसी हो रही है।  उन्होंने अपना आखरी टेस्ट 4 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था। इस मैच में  उन्होंने 96 रन की नाबाद पारी खेली थी और एक विकेट भी लिया था। 


अब तक वाशिंगटन सूंदर का फर्स्ट क्लास परफॉरमेंस। 

Washington Sundar

First Class Career (Batting)

Matches

31

Innings

48

Runs

1398

Average

33.28

100s

2

50s

8

Best Score

159

इमर्जिंग एशिया कप में भारत की लगातार दूसरी जीत।

Washington Sundar

First Class Career (Bowling)

Matches

31

Innings

52

Wickets

65

Average

29.92

5Wkt

3

50s

8

Best Bowling Inning

87/6

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |