रेलवेज के खिलाफ ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी के मैच के दौरान अपने फर्स्ट क्लास करियर का 8 वा शतक जड़ दिया और इसके साथ BCCI सिलेक्शन कमिटी को अपने अच्छे फॉर्म में होने का पैगाम भी दे दिया। रेलवेज के खिलाफ अपने शतकीय पारी में ईशान ने 13 चौके और 2 छक्के लगाए। लगभग साल भर के ऊपर से टीम से बाहर चल रहे ईशान के लिए आने वाले दिनों में अच्छी खबर आ सकती है। जो की अब वो लगातार घरेलु क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म कर रहे है तो टीम में वापसी की सम्भावना बढ़ जाती है। हाला की मानसिक तनाव के चलते जो उन्होंने क्रिकेट से दुरी बनायीं थी, उस वजह से उन्हें अपना कॉन्ट्रैक्ट भी खोना पड़ा। क्युकी उन्होंने रणजी से ज़्यादा महत्व आईपीएल को दिया था। ईशान ने रेलवेज के सामने 158 गेंदों में 101 रन की पारी खेली।
18 अक्टूबर को आये PTI रिपोर्ट के मुताबिक ईशान किशन आनेवाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत के ‘ए’ टीम का हिस्सा बन सकते है। रिपोर्ट में ईशान किशन की चार दिन के होने वाले दो मैचों के लिए और एक एक्स्ट्रा इंट्रा स्क्वाड प्रैक्टिस मैच के लिए भी टीम में चुने जाने की सम्भावना है। अगर ऐसा होता है तो ये ईशान किशन की लगभग साल भर बाद टीम में वापसी होगी।