Is a Historic Comeback on the Cards for India at Chinnaswamy | भारत की चिन्नस्वामी में ऐतिहासिक वापसी की संभावना |

Is a Historic Comeback on the Cards for India at Chinnaswamy | भारत की चिन्नस्वामी में ऐतिहासिक वापसी की संभावना |

आखरी गेंद पर लगा बड़ा झटका : भारतीय बल्लेबाज़ी के दो स्तम्भ माने जाने वाले विराट कोहली और सरफ़राज़ खान 136 रन की पार्टनरशिप से भारत को मैच में वापसी कराने का रास्ता निकाल रहे थे की तीसरे दिन के आखरी ओवर के आखरी गेंद पर भारतीय टीम को विराट कोहली का विकेट गिरने से सबसे बड़ा झटका लगा। आखरी ओवर करने आये पार्ट टाइम स्पिनर ग्लेन फिलिप्स ने आखरी गेंद को ऑफ स्टंप के लाइन से थोड़ा बाहर फ़्लइटेड रखा और विराट इसे फ्रंट फुट पे डिफेंड करने गए लेकिन गेंद की एक्स्ट्रा उछाल से बीट हो गए और गेंद बल्ले के बाहरी किनारे को छूती हुई विकेट कीपर टॉम ब्लंडेल के दस्तानो में चली गयी। ऑन फील्ड अंपायर के आउट देने पर विराट ने रिव्यु लिया जिसमे स्निक्को मीटर पे विराट के बल्ले का बाहरी किनारा लगने की बात कन्फर्म हुई और विराट 70 बनाकर आउट हुए और अभी भी भारतीय टीम न्यू ज़ीलैण्ड से 125 रन पीछे चल रही है। दूसरे छोर पे सरफ़राज़ खान 70 रन पे नाबाद खेल रहे है।  



अगला बल्लेबाज़ कौन होगा : अब देखने वाली बात ये है की सरफ़राज़ जो की अच्छे लय में लग रहे है, उनका साथ देने के लिए कप्तान रोहित शर्मा किसे भेजेंगे। के एल राहुल का ये होम ग्राउंड है और इसका फायदा उठाना वो ज़रूर से जानते होंगे उन्होंने 12 साल की उम्र से बेंगलुरु के चिन्नस्वामी मैदान पर क्रिकेट खेला है। भारतीय टीम को ऐसी परिस्थिति में उनके इस अनुभव की काफी ज़रूरत है। अब जो की यहाँ से अंदाज़ा ये है की आखरी दो दिन में खेल पे स्पिन गेंदबाज़ कंट्रोल ले सकते है, ऐसेमे न्यू ज़ीलैण्ड के पास एक ही स्पेशलिस्ट स्पिनर है, अज़ाज़ पटेल और भारतीय टीम इस बात से पुरे तरीके से वाकिफ है तो हो सकता है की लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन बिठाने के लिए लिए कप्तान रोहित कल रिषभ पंत को बल्लेबाज़ी के लिए उतारे। हाला की रिषभ पंत के इंजर्ड होने की खबर है लेकिन वो टी ब्रेक के दौरान बल्लेबाज़ी की प्रैक्टिस करते नज़र आये थे। जिसमे उन्होंने कुछ बड़े शॉर्ट्स भी लगाए। क्या वो गाबा जैसा कारनामा दोबारा कर पाएंगे।


चौथे दिन के खेल में भारत का लक्ष्य ये होगा की उनके बल्लेबाज़ जल्दी से जल्दी 125 रन के लीड को ख़तम करके आखरी सेशन के पहले घंटे तक 250 रन तक का बढ़त हासिल कर ले। जो की भारत के पास तीन स्पैशलिस्ट स्पिनर है तो भारत यहाँ से मैच पूरी तरह अपने पाले में पलट सकता है और आखरी दिन तीन बड़े स्पिनर्स के सामने 250 चेस करना बड़ा मुश्किल हो जाएगा न्यू ज़ीलैण्ड के बल्लेबाज़ों को।  अभी हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ उनके बल्लेबाज़ स्पिन के खिलाफ काफी संघर्ष करते नज़र आये। अभी बल्लेबाज़ी के लिए के एल राहुल, रिषभ पंत, रविंद्र जडेजा और आश्विन है और ये सभी लम्बी पारी खेल सकते है। 


बरोडा के भार्गव भट्ट के सामने नहीं टिक पाए चैंपियन टीम मुंबई के बल्लेबाज़ |


भारत अगर ये मैच जीतने में कामयाब हो जाता है, तो ये यक़ीनन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा कमबैक होगा।  पहली पारी में 46 रन पे ऑल आउट होने पर मीडिया में भारतीय टीम की काफी आलोचना हुई थी इन् सबका जवाब इस मैच को जीत कर ही दिया जा सकता है।  भारतीय बल्लेबाज़ों को चौथे दिन इस बात का फायदा उठाना होगा की न्यू ज़ीलैण्ड में सिर्फ एक ही फुल टाइम स्पिनर है। 

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |