भारत और ओमान के बीच इमर्जिंग एशिया कप के ग्रुप बी के लीग स्टेज का आखरी मैच बुधवार को खेला गया। भारत इससे पहले पाकिस्तान और UAE के सामने जीत चूका था। ओमान के सामने मिले जीत से अब भारत सेमि फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गया है।
मैच की कहानी कुछ ऐसी रही की, टॉस जीतकर ओमान की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया। ओमान टीम के बल्लेबाज़ी की शुरुवात ठीक नहीं रही और पॉवरप्ले के अंदर ही उन्होंने अपने 3 विकेट्स खो दिए। उनके मिडिल ऑर्डर ने पारी को संभाला, मोहम्मद नदीम ने 41 और हम्माद मिर्ज़ा ने नाबाद 28 रन किये। इसके चलते उनके टीम का स्कोर 5 विकेट के नुक्सान पर 20 ओवर में 140 जा पंहुचा।
भारतीय कप्तान तिलक वर्मा ने फिर से 8 गेंदबाज़ो का इस्तेमाल किया, जिसमे से 3 गेंदबाज़ो ने अपने 4 ओवर पुरे किये। ऐसे ही उन्होंने UAE के सामने मैच में भी किया था। इस मैच में आकिब खान, रसिख सलाम, निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह और साई किशोर 1-1 विकेट लेने में कामयाब हुए।
ओमान के 141 के टारगेट को चेस करने आये भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव था जो की प्रभसिमरण सिंह इस मैच में नहीं खेल रहे थे तो उनकी जगह अभिषेक शर्मा के साथ अनुज रावत ने पारी की शुरुवात की। अनुज रावत तो 8 रन के स्कोर पे आउट हो गए लेकिन अभिषेक शर्मा ने अग्ग्रेसिव अंदाज़ में पारी की शुरुवात की और 15 बॉल में 34 रन स्कोर कर दिए, जिसमे उन्होंने 1 छक्का और 5 चौके लगाए। तिलक वर्मा ने 30 बॉल में 36 रन स्कोर किये, जिसमे उन्होंने 2 छक्का और 1 चौका लगाया और वो नाबाद ही रहे।
बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए भारतीय टीम को फ़ास्ट बोलिंग ऑल राउंडर की ज़रूरत।
मैच वीनिंग पारी आयी आयुष बदौनी के बल्ले से, इन्होने 2 छक्के और 6 चौको की मदद से 27 बॉल में 51 रन स्कोर कर दिए। भारत ने 4 विकेट खोकर 16 वे ओवर की दूसरी गेंद पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। आयुष बदौनी प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए। भारत को अब 25 अक्टूबर को अफ़ग़ानिस्तान A के सामने सेमि फाइनल खेलना होगा।