Harshit Rana’s Rampage in Ranji: Making Waves with Bat and Ball | हर्षित राणा रणजी में मचा रहे ग़दर, गेंद और बल्ले दोनों से दिया योगदान।

Harshit Rana's Rampage in Ranji: Making Waves with Bat and Ball | हर्षित राणा रणजी में मचा रहे ग़दर, गेंद और बल्ले दोनों से दिया योगदान।

25 अक्टूबर को भारतीय सिलेक्शन कमिटी ने 22 वर्षीय हर्षित राणा का नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नज़रिये से बहुत ही महत्वपूर्ण बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया। इसके अगले ही दिन 26 अक्टूबर को हर्षित राणा ने दिल्ली के टीम से खेलते हुए असम के खिलाफ रणजी मुक़ाबले के पहली पारी में 5 विकेट लिए और बल्ले से 78 गेंदों में शानदार 59 रन भी स्कोर किये। इसके बाद असम के दूसरी पारी में अपने 8 ओवर में 2 विकेट्स लेने में फिर कामयाब रहे। इस मैच में आखरी दिन के लंच तक उन्होंने कुल 7 विकेट्स लिए और साथ ही एक हाफ सेंचुरी भी लगा दी। भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बनने से इनका आत्मविश्वास और बढ़ा है इस तरीके के परफॉरमेंस से ये सिलेक्शन कमिटी के फैसले पर भी मुहर लगा रहे है की उनको स्क्वाड में शामिल करना बिल्कुल सही निर्णय है। 


मैच की आँखों देखि : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दिल्ली बनाम असम के बीच इस मुक़ाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर फील्डिंग करना पसंद किया और गेंदबाज़ी करते हुए अपने पहले स्पेल में ही हर्षित राणा काल बनके असम के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। पांचवा ओवर करने आये हर्षित ने एक ही ओवर में 2 विकेट्स ले लिए। उन्होंने बेहतरीन स्विंग और तेज़ गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया। उन्नीसवे ओवर में फिर इन्होने असम के ओपनर रिशव दास को कैच आउट कराकर असम का स्कोर 59 पे 4 विकट कर दिया। असम के सिब्सनकार रॉय और एस सी घडीगावंकर के बीच शानदार 164 रन के पार्टनरशिप के चलते उनकी टीम 330 रन बनाने में कामयाब हुई। 


असम के 330 के जवाब में जब दिल्ली की पारी शुरू हुई तो, उन्होंने भी 182 पे 6 विकेट्स खो दिए थे और ऐसा लग रहा था की मनो असम पहली पारी में लीड लेने में कामयाब हो जाएंगे, लेकिन उनके इस इरादे को हर्षित राणा ने अपने बल्ले से नाकामयाब किया। ऐसे नाज़ुक समय पर बल्लेबाज़ी करने आये हर्षित राणा ने सुमित माथुर के साथ मिलकर 99 रन की साझेदारी की जिसके चलते दिल्ली का स्कोर असम के करीब आ गया और वो 281 पे आ गया जब हर्षित 59 रन स्कोर कर के आउट हुए। इसके बाद फिर सुमित माथुर और सिद्धांत के बीच हुए 160 रन से ज़्यादा के पार्टनरशिप ने दिल्ली का स्कोर 454 पंहुचा दिया, इससे दिल्ली को 124 रन की बड़ी बढ़त मिली। 


बीसीसीआई ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की: क्या शमी कर सकते हैं वापसी |


असम की दूसरी पारी में फिर हर्षित ने उनके दो टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़, रिशव दास और डेनिश दास का विकेट लेकर असम के टीम को बैकफुट पे डाल दिया 124 के लीड के सामने असम ने 121 रन पर ही 8 विकेट्स खो दिए। हर्षित राणा के ऑल राउंड परफॉरमेंस के चलते दिल्ली असम के खिलाफ एक बड़े जीत की तरफ बढ़ रहा है। 

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |