Arshdeep Singh on the Verge of Breaking Unique T20 Record Never Achieved Before | अर्शदीप सिंह टी 20 में ऐसा रिकॉर्ड बनाने के करीब है, जो पहले किसी ने नहीं किया।

Arshdeep Singh on the Verge of Breaking Unique T20 Record Never Achieved Before | अर्शदीप सिंह टी 20 में ऐसा रिकॉर्ड बनाने के करीब है, जो पहले किसी ने नहीं किया।

अर्शदीप सिंह ने जबसे भारतीय टीम के लिए टी 20 में डेब्यू किया है, तब से लगातार वो बेहतर परफॉरमेंस करते आ रहे है। चाहे शुरू में बोलिंग करते हुए विकेट्स लेना हो, या फिर बल्लेबाज़ों की पार्टनरशिप तोड़नी हो या फिर आखरी ओवरों में रनो की गति को रोकते हुए विकेट्स लेना हो, अर्शदीप मैच के किसी भी पड़ाव पर गेंदबाज़ी के लिए कप्तान की पहली पसंद बन गए है। अर्शदीप को एक स्ट्रीट स्मार्ट क्रिकेटर भी कहा जा सकता है क्युकी वो बहुत ही चतुराई से अपने बोलिंग में वैरिएशंस करते है, जिसके चलते किसी भी बल्लेबाज़ के लिए उनको पढ़ पाना एक चुनौती बन जाता है। 


अर्शदीप ने 2024 के टी 20 वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए, 17 विकेट्स लिए और भारत के तरफ से इस वर्ल्ड कप में वो सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने। अफ़ग़ानिस्तान के फज़ल हक़ फारूकी के साथ वो वर्ल्ड कप के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे। 130 से 140 प्रति घंटे के गति से गेंदबाज़ी करते हुए अर्शदीप अपने सारे स्किल्स को बखूबी इस्तेमाल करते है। और अब अर्शदीप एक ऐसे रिकॉर्ड के करीब है जो दुनिया के किसी गेंदबाज़ ने नहीं हासिल किया है । ये रिकॉर्ड है टी 20 में सबसे कम समय में 100 विकेट्स पुरे करने का। 


अर्शदीप ने 56 टी 20 मैचेस भारत के लिए खेले है, और इन् मैचेस में उन्होंने कुल 87 विकेट्स लिए है। टी 20 में सबसे कम समय में 100 विकेट्स पुरे करने का रिकॉर्ड अभी फिलहाल अफ़ग़ानिस्तान के रशीद खान के नाम है, जिन्हे 6 साल और 3 दिन का समय लगा था, इस मुकाम तक पहुंचने के लिए। अर्शदीप के पास एक सुनेहरा मौका है की वो रशीद खान के इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते है। अर्शदीप ने अपना टी 20 डेब्यू मैच इंग्लैंड के खिलाफ सॉउथम्पटन में 7 जुलाई 2022 को खेला था। अर्शदीप के डेब्यू के समय से अब तक लगभग सिर्फ दो साल और तीन महीने ही हुए है। और भारत को अभी दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ नवंबर में 4 टी 20 मैचेस खेलने है और फिर जनुअरी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी 20 मैचों की सीरीज होगी। अगर अर्शदीप ये पुरे 9 मैचेस खेल लेते है तो वो लगभग ढाई साल के समय होने तक 100 टी 20 विकेट हासिल कर पाएंगे और ऐसा करते ही वो रशीद खान को पीछे छोड़ देंगे। जो की अर्शदीप अभी सिर्फ टी 20 और ODI फॉर्मेट ही खेलते है, तो इस रिकॉर्ड को हासिल करने की उनकी संभावनाएं और बढ़ जाती है। 


Arshdeep Singh on the Verge of Breaking Unique T20 Record Never Achieved Before | अर्शदीप सिंह टी 20 में ऐसा रिकॉर्ड बनाने के करीब है, जो पहले किसी ने नहीं किया।



अगर अर्शदीप टी 20 में 100 विकेट्स लेने में कामयाब होते है, तो 100 विकेट्स लेने वाले वो पहले भारतीय गेंदबाज़ बन जाएंगे। अब तक किसी भी भारतीय गेंदबाज़ ने टी 20 में 100 विकेट्स नहीं लिए है। भारत के लिए टी 20 में सबसे ज़्यादा विकेट युजवेंद्र चहल ने लिया है। उन्होंने 80 मैचों में 96 विकेट्स लिए है। दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार है जिन्होंने 80 मैचों में 90 विकेट्स लिए है। फिर आते है जसप्रीत बुमराह जो 70 मैचों में 89 विकेट्स ले चुके है और चौथे नंबर पर हरसिक पंड्या के साथ अर्शदीप सिंह है, इन् दोनों के टी 20 में 87 विकेट्स पुरे हो गए है। हालांकि हार्दिक पंड्या को 104 मैच लग गए, लेकिन अर्शदीप ने सिर्फ 56 मैचों में ही 87 विकेट्स पुरे कर लिए |

भारत ने लगातार 16वीं T20I सीरीज जीती, नितीश कुमार रेड्डी का शानदार प्रदर्शन |

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |