बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान करते हुए BCCI के सिलेक्शन कमिटी ने कुछ चौकाने वाले नाम ज़रूर स्क्वाड में शामिल किये। जहाँ सभी समझ रहे थे की जसप्रीत बुमराह को बांग्लादेश के खिलाफ न लेके न्यू ज़ीलैण्ड के खिलाफ टीम में शामिल करेंगे। क्युकी आगे आनेवाले बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए भी यही से तैयारी शुरू करनी थी, तो तेज़ गेंदबाज़ो को ज़्यादा से ज़्यादा मैच प्रैक्टिस मिलना ज़रूरी है और साथ ही इंज्युरी से भी बचना है। इसलिए BCCI अभी से तेज़ गेंदबाज़ी में विकल्प पर ज़्यादा ध्यान दे रहे है, और इसके चलते जब बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा हुई, तब यश दयाल एक ऐसा नाम था जिसने भारतीय क्रिकेट फैन्स को थोड़ा चौकाया ज़रूर। क्युकी उम्मीद की जा रही थी की अर्शदीप सिंह या फिर आवेश खान को टेस्ट में मौका दिया जाएगा। 19 सितम्बर से पहला मैच चेन्नई में खेला जाना है।
मोहम्मद शमी जो की अभी NCA में अपने रिहैबिलिटेशन के आखरी दौर में है,उन्हें शायद बंगलादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया जाएगा। लेकिन मोहम्मद शमी के गैर हाज़री में, ये तो पता था की मोहम्मद सिराज का साथ देने के लिए आकाश दीप ज़रूर स्क्वाड का हिस्सा बनेंगे। क्युकी ये अंदाज़ा लगाया गया था की जसप्रीत बुमराह इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन सिलेक्शन कमिटी ने यश दयाल को स्क्वाड में शामिल किया।
क्या हो सकती है वजह : अर्शदीप सिंह और आवेश खान को ना लेके यश दयाल को शामिल करने की एक वजह ये हो सकती है की, जैसे नए कोच गौतम गंभीर का मानना है की तीनो फॉर्मेट के लिए एक जैसी टीम नहीं होगी। इसके लिए हो सकता है की अर्शदीप सिंह और आवेश खान को इंटरनेशनल में शार्ट फॉर्मेट के लिए अभी रखा जाए। दूसरी एक वजह ये है की यश दयाल बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ है और दोनों तरफ अच्छी स्विंग करते है।इनकी तकरीबन 135 से 140 की रफ़्तार है। इनको आगे आनेवाले बॉर्डर गावस्कर सीरीज का हिस्सा बनाया जा सकता है। यश दयाल का भारतीय टीम में शामिल होने का सफर कमाल का रहा है और बड़ी अद्भुत इनकी मानसिक शक्ति है। रिंकू सिंह से 5 छक्के खाने के बाद इन्होने अपना धैर्य बनाये रखा और मेहनत कर के नेशनल टीम का सफर तय किया। ये अभी 26 साल के है और 24 फर्स्ट क्लास मैचों में इन्होने 76 विकेट लिए है। इनका इको 2.98 का रहा है और एवरेज 28 का जो की काफी बढ़िया है।
ध्रुव जुरेल ने रच दिया इतिहास, आकाश दीप का ख़ास रहा प्रयास।
टीम में जगह बनाने के लिए दो बल्लेबाज़ों में भी कड़ी टक्कर थी, हम बात कर रहे है श्रेयस अय्यर और सरफ़राज़ खान की, इसमें सरफ़राज़ खान ने बाज़ी मार ली और पहले टेस्ट के स्क्वाड का हिस्सा बन गए। सिलेक्शन कमिटी ने 16 सदस्य स्क्वाड की घोषणा की है।
भारत की पहले टेस्ट के लिए टीम इस प्रकार है:
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- यशस्वी जायसवाल
- शुभमन गिल
- विराट कोहली
- केएल राहुल
- सरफराज खान
- ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
- ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
- रविचंद्रन अश्विन
- रविंद्र जडेजा
- अक्षर पटेल
- कुलदीप यादव
- मोहम्मद सिराज
- आकाश दीप
- जसप्रीत बुमराह
- यश दयाल
अब देखने वाली बात ये है, की इनमे से प्लेइंग 11 में कौन जगह बना पाता है।