भारत के बहुत ही प्रतिष्ठित घरेलु टूर्नामेंट में से एक है दुलीप ट्रॉफी। 5 सितम्बर को दुलीप ट्रॉफी के नए सीजन की शुरुवात दो मैचों से हुई। इंडिया ए और इंडिया बी के बीच चिन्नस्वामी स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है तो दूसरा मैच इंडिया सी और इंडिया डी के बीच RDT स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले ही दिन से दोनों मैचों में क्रिकेट एक्शन का भरपूर रोमांच रहा।
छा गए इंडिया बी के मुशीर खान : इंडिया बी के लिए खेलते हुए सरफ़राज़ खान के छोटे भाई मुशीर खान ने शतक जड़ दिया। उनका ये शतक बहुत ही ख़ास रहा क्युकी ये ऐसे समय पे आया जब उनकी टीम को इसकी बहुत ज़रूरत थी। इंडिया बी के लिए बल्लेबाज़ी करते हुए मुशीर खान ने एक छोर संभाले रखा जब की दूसरी तरफ से लगातार विकेट्स गिरते रहे। यशस्वी जैस्वाल ने 30 रन बनाये लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। कप्तान अभिमन्यु ईस्वरन, सरफ़राज़ खान, रिषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर और साई किशोर सब सस्ते में अपना विकेट गवां दिए। 94 रन पर इंडिया बी की टीम ने 7 विकेट्स खो दिए थे। ऐसे समय पर मुशीर खान ने 205 गेंदों में अपना शतक पूरा किया इसमें उनका साथ दिया नवदीप सैनी ने जिन्होंने 29 रन बनाये। आठवे विकेट के लिए इन दोनों ने 108 रनो की नाबाद पार्टनरशिप की, और अपने टीम का टोटल 202 पंहुचा दिया। मुशीर खान 105 रन बनाकर नाबाद रहे उन्होंने अपने पारी में 10 चौके और 2 छक्के भी लगाए। अपनी पारी को वो कल और आगे ले जाने के लिए मैदान में उतरेंगे।
इन् चार टीमों का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का सफर हुआ ख़त्म।
2024 का साल, खान भाइयो के लिए रहा ख़ास : पिता नौशाद खान ने अपने दोनों बेटो को शुरुवाती कोचिंग खुद ही दी। दोनों भाइयों के लिए 2024 का साल ख़ास रहा। सरफ़राज़ को भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिला तो मुशीर वर्ल्ड कप के लिए अंडर 19 टीम का हिस्सा बने। सरफ़राज़ ने 27 साल के उम्र में भारत के लिए डेब्यू किया लेकिन मुशीर को शायद जल्दी ही भारतीय टीम का बुलावा आ जाएगा। इसी साल रणजी के फाइनल में भी उन्होंने एक रिकॉर्ड बनाया जब मुशीर ने विदर्भ के सामने शतक लगाया तो उन्होंने मुंबई के लिए सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले महान सचिन तेंदलुकर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। सचिन ने 21 साल के उम्र में ये कारनामा किया था लेकिन मुशीर ने सिर्फ 19 साल के उम्र में ही ये कर दिया। मुशीर अच्छी गेंदबाज़ी भी करते है उन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी अच्छी गेंदबाज़ी की। वो स्लो लेफ्ट आर्म स्पिन करते है। अपने 6 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 7 विकेट्स लिए है।