चौथा सबसे सफल टेस्ट टीम बन जाएगा भारत : भारत ने 580 मैचों में 179 टेस्ट जीते है, और अगर एक और मैच जीत जाता है भारत,तो 180 टेस्ट मैच जीत के साथ भारत साउथ अफ्रीका से आगे निकल जाएगा और चौथा सबसे सफल टेस्ट टीम बन जाएगा। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया 414 टेस्ट मैच जीत के साथ सबसे पहले पायदान पे है और इंग्लैंड 397 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है। वेस्ट इंडीज जो की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है उन्होंने कुल 183 टेस्ट मैच जीते है। जो की अभी भारत को न्यू ज़ीलैण्ड से 3 और ऑस्ट्रेलिया से 5 टेस्ट मैच खेलने है तो, भारत के पास अच्छा मौका है वेस्ट इंडीज के 183 जीत से आगे निकलकर तीसरी सबसे सफल टेस्ट टीम बनने का।
बांग्लादेश के सामने चौथी सफल टीम बन सकता है भारत : भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 14 में से 12 मैच जीते है तो 2 मैच ड्रॉ रहे है। साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान ने भी बांग्लादेश को टेस्ट में 12 -12 मैच हराए है, अगर भारत कानपूर टेस्ट जीत जाए तो बांग्लादेश के सामने सबसे ज़्यादा टेस्ट जीतने के मामले में चौथे नंबर पर आ जायेगा। पहले पे है श्रीलंका जिन्होंने 20 टेस्ट मैच जीते है बांग्लादेश के खिलाफ। दूसरे और तीसरे पर न्यू ज़ीलैण्ड और वेस्ट इंडीज है जो 14 -14 मैच जीत चुके है बांग्लादेश के खिलाफ।
विराट रिकॉर्ड : विराट के टेस्ट में अब 8871 रन है, अगर वो कानपूर टेस्ट में 129 रन बना लेते है तो, टेस्ट में 9000 स्कोर करने वाले वो भारत के चौथे खिलाडी बन जाएंगे। इनसे पहले सचिन तेंदुलकर कुल 15921 रन, राहुल द्रविड़ 13265 रन और सुनील गावस्कर 10122 रन हासिल कर इस रिकॉर्ड को पहले ही अपने नाम किया है।
विराट के तीनो फॉर्मेट को मिलकर कुल 26965 रन हो चुके है, अगर वो कानपूर टेस्ट में 35 रन बना लेते है तो 27000 रन बनाने वाले दुनिया के चौथे खिलाडी बंग जाएंगे इनसे पहले भारत के सचिन तेंदुलकर, श्रीलंका के कुमार संगकारा और ऑस्ट्रेलिया के रिक्की पोंटिंग ने 27000 रन स्कोर किये है। कानपूर टेस्ट में 27000 रन पुरे कर विराट इस मुकाम को सबसे कम इनिंग में हासिल करने वाले दुनिया के एक मात्र बल्लेबाज़ बन जाएंगे।
आश्विन बन जाएंगे चौथे महान स्पिनर : ऑस्ट्रेलिया के नेथन लायन के पास 129 टेस्ट मैचों में 530 विकेट्स है, अगर आश्विन कानपूर टेस्ट में 9 विकेट्स लेते है तो वो मुरलीधरन, शेन वार्न और अनिल कुंबले के बाद चौथे सबसे सफल स्पिनर बन जाएंगे। अभी आश्विन के 101 टेस्ट मैचों में 522 विकेट्स है।
पारी में सबसे ज़्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले दूसरे सबसे बेस्ट स्पिनर : आश्विन ने चेपॉक में 5 विकेट्स लेकर, शेन वार्न के 37 पांच विकेट हॉल की बराबरी कर ली, अगर आश्विन और एक पांच विकेट हॉल लेते है तो वो शेन वार्न से आगे निकल जाएंगे और मुरलीधरन के 67 पांच विकेट हॉल के बाद दूसरे सबसे ज़्यादा पारी में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे।
Paytm से पैसे कैसे कमाएं |10 Best तरीकों ₹2000 प्रतिदिन
रविंद्र जडेजा रचेंगे ख़ास इतिहास : रविंद्र जडेजा के पास टेस्ट में 299 विकेट्स है, अगर वो एक और विकेट लेते है तो, 300 विकेट्स लेने वाले वो भारत के पहले लेफ्ट एआरएम स्पिनर बन जाएंगे और दुनिया के तीसरे। उनसे आगे श्रीलंका के रंगना हेराथ है जिन्होंने 93 मैचों में 433 विकेट्स है और दूसरे नंबर पर न्यू ज़ीलैण्ड के डेनियल विट्टोरी है जिनके 113 मैच में 362 विकेट्स है।