बॉर्डर गावस्कर सीरीज की तैयारी : 2025 जून को लॉर्ड्स में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले भारत को और 10 टेस्ट मैचेस खेलने है। इस समय के दौरान सबसे ज़्यादा टेस्ट मैचेस भारत को ही खेलने है। नवंबर के आखरी हफ्ते से लेकर 2025 जेनुअरी तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बहुत ही महत्वपूर्ण बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जानी है। WTC के मायनो से भी ये सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी ज़रूरी है। ये सीरीज हर दो साल में एक बार खेली जाती है। पिछले 4 बॉर्डर गावस्कर सीरीज भारत ने ही जीता है, जिसमे दो बार घरेलु सीरीज था तो दो बार ऑस्ट्रेलिया में टूर करना था। इसीमे वो ऐतिहासिक यादगार लम्हा भी आया जब 19 जेनुअरी 2021 को भारत ने गाबा के मैदान पर विजय परचम लहराया था। कोई भी भारतीय उस लम्हे को नहीं भूल सकता जब विवेक जादरान ने कमेंटरी करते हुए कहा “टुटा है गाबा का घमंड” और सबने इसकी ख़ुशी मनाई।
भारत को मिलेगा एक्स्ट्रा डे नाईट प्रैक्टिस : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज का आगाज़ 22 नवंबर को पर्थ के मैदान से होगा, इसमें चार मैच तो रेगुलर तरीके से होंगे लेकिन दूसरा टेस्ट मैच जो की 6 से 10 दिसंबर के बीच खेला जाना है एडिलेड में, ये एक डे नाईट पिंक बॉल टेस्ट मैच होगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच एक ही बार डे नाईट टेस्ट खेला गया है जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। भारत को इस हार की टीस अभी याद होगी क्युकी इसी मैच में भारत अपने 36 रन के सबसे लोवेस्ट टीम स्कोर पे ऑल आउट हुआ था। अब इसी होने वाले डे नाईट टेस्ट से जुडी भारत के लिए एक बड़ी अच्छी खबर आयी है की, भारत को इस मैच से पहले एक एक्स्ट्रा दिन का प्रैक्टिस मैच मिला है। नवंबर 30 और दिसंबर 1 को कैनबेरा के मैदान में भारत को वहां की क्लब टीम प्राइम मिनिस्टर इलेवन से खेलना होगा। इससे पहले सिर्फ एक ही दिन का प्रैक्टिस रखा गया था लेकिन अब इस एक्स्ट्रा एक दिन के डे नाईट प्रैक्टिस से भारतीय टीम अच्छे से तैयारी कर पाएगी। भारत बॉर्डर गावस्कर सीरीज में अपना विजय अभियान चालू रखना चाहेगी, तो ऑस्ट्रेलिया जीत के लिए पूरा दम ख़म लगा देगी। WTC की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत चूका है,और एक बार न्यू ज़ीलैंड ने जीता है। भारत को दोनों ही बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
बांग्लादेश और न्यू ज़ीलैंड से होगा भिड़ंत : बॉर्डर गावस्कर सीरीज से पहले भारत को दो और टेस्ट सीरीज खेलने है। भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितम्बर से 1 अक्टूबर में 2 टेस्ट और न्यू ज़ीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर से 5 नवंबर तक 3 टेस्ट खेलने है । जो की ये भारत के लिए घरेलु सीरीज होगी भारत इसमें ज़्यादा मैचेस जीतना चाहेगा ताकि WTC में आगे का सफर आसान रहे।
WTC के पॉइंट्स टेबल का परसेंटेज गेम : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों का चुनाव विनिंग परसेंटेज से होता है। इसके लिए कोई फिक्स नंबर ऑफ़ मैच खेलने की ज़रूरत नहीं है। इसका मतलब ये की कोई टीम 6 मैच खेलकर भी फाइनल में पहुंच सकती है तो कोई टीम 15 मैच खेलकर भी फाइनल से बाहर हो सकती है। इसमें सिर्फ टीमों को ये ध्यान रखना होता है की ज़्यादा से ज़्यादा मैचेस जीतकर अपना जीत का परसेंटेज मेन्टेन रखे और हाईएस्ट परसेंटेज वाली टॉप की दो टीमें फाइनल खेलेंगी। अभी WTC के पॉइंट्स टेबल पे नज़र डाले तो इसके मुताबिक भारत 9 में से 6 मैच जीतकर 68 . 52 % के साथ टॉप पर है। ऑस्ट्रेलिया 12 में से 8 जीत के साथ 62 % के साथ दूसरे नंबर पर है। न्यू ज़ीलैंड और श्रीलंका 50 % के साथ तीसरे और चौथे नंबर पर है।
WTC में लेहरादो परचम : भारत को 10 में से 5 मैच जीतने ज़रूरी हो जाएंगे अपने टॉप 2 रैंक में बने रहने के लिए। हम उम्मीद करते है की भारत इस बार न सिर्फ फाइनल खेले बल्कि फाइनल जीतकर WTC का खिताब अपने नाम कर ले।