In AS Replacement Jeffrey Vandersay Spins Indian Batting Apart : वांडरसे की गेंदबाज़ी के सामने बिखर गयी भारतीय बल्लेबाज़ी भारत बनाम श्रीलंका 2 nd ODI

 जेफरी वांडरसे के 6 विकेट्स के चलते श्रीलंका ने हासिल किया सीरीज का पहला जीत 

In AS Replacement Jeffrey Vandersay Spins Indian Batting Apart : वांडरसे की गेंदबाज़ी के सामने बिखर गयी भारतीय बल्लेबाज़ी भारत बनाम श्रीलंका 2 nd ODI

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए 2 nd ODI में कहानी वही रही जैसे की पहले मैच में थी, लेकिन जो की पहला मैच का नतीजा टाई रहा, इस मैच का क्लाइमेक्स श्रीलंका के जीत से हुआ। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए  9 विकेट के नुक्सान पर 240 रन बनाये और पूरी भारतीय टीम ये जानती थी की कोलोंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में ये टारगेट हासिल करना बिल्कुल आसान नहीं होगा। क्युकी पहले मैच से सारे खिलाडियों को इस बात का अंदाज़ा हो चूका था की दूसरे इनिंग में स्पिनर्स को पिच से काफी मदद मिलेगी और इसके चलते रोहित शर्मा ने धमाकेदार शुरुवात की और मात्र 29 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली। दूसरी तरफ शुभमन गिल संभलकर बल्लेबाज़ी करते हुए स्ट्राइक रोटेट कर रहे थे। लेकिन फिर 14 वे ओवर में 97 रन पर पहला विकेट खोने के बाद, विकेटों की झड़ी लग गयी। श्रीलंकाई स्पिनर जेफरी वांडरसे पुरे तरीके से हावी थे। और 208 रन पर पूरी भारतीय पारी सिमट गयी। अक्षर पटेल ने 44 रन स्कोर कर कुछ उम्मीदें जगाई थी लेकिन उनके आउट होते ही मैच पूरी तरीके से श्रीलंका के कंट्रोल में आ गया और श्रीलंका ने 32 रनो से ये मुक़ाबला जीत लिया और सीरीज में 1 – 0 की अजेय बढ़त ले ली। 


वनिंदू हसारंगा के रिप्लेसमेंट के तौर पर खेल रहे जेफरी वांडरसे ने कहर बरपाया : पहले ODI में अपने स्पेल के आखरी ओवर के आखरी गेंद पर वनिंदू हसारंगा के मांसपेशियों में खिचाव होने के वजह से वो दूसरे ODI में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए। उनके बाहर होने से जेफरी वांडरसे को टीम में मौका मिला इससे पहले उन्होंने सिर्फ 22 ODI खेले थे। लेकिन इस बात का अंदाज़ा शायद किसी को नहीं था की भारतीय बल्लेबाज़ी के सामने वो अपने करियर की सबसे बेहतरीन बोलिंग करेंगे। भारतीय बल्लेबाज़ स्पिनरों के खिलाफ माहिर माने जाते है लेकिन जब वांडरसे ने गेंदबाज़ी करनी शुरू की उस समय भारत काफी मज़बूत स्तिथि में था। जब भारतीय टीम का स्कोर 13 ओवर में 97 हो चूका था तब वांडरसे की तीसरी गेंद पर रिवर्स स्वीप करते हुए रोहित शर्मा के बल्ले से टॉप एज लग गया और वो कैच आउट हो गए। बस यही एक विकेट था जो बल्लेबाज़ ने अपनी गलती से खोया या फिर गलत शॉट सिलेक्शन के चलते आउट हुए। लेकिन इसके बाद किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ों को वांडरसे की गेंद समझ ही नहीं पड़ी। वांडरसे की गूगली, टॉप स्पिन, फ्लिपर और रॉंग वन सब अपना कमाल दिखा रहे थे। एक के बाद एक देखते ही देखते उन्होंने 6 विकेट्स ले लिए। 

4 डिग्री की स्पिन : जहाँ बाकी स्पिनरों की गेंद तीन से साढ़े तीन डिग्री स्पिन हो रही थी वहीँ जेफरी वांडरसे की गेंद 4 डिग्री तक स्पिन कर रही थी। मैच से पहले किसी ने ये नहीं सोचा होगा की रिप्लेसमेंट के तौर पर खेल रहे जेफरी वांडरसे 6 विकेट्स लेकर प्लेयर ऑफ़ द मैच बन जाएंगे। 

चरित असलंका फिर रहे असरदार : श्रीलंकाई कप्तान चरित असलंका एक बार फिर अपनी गेंदबाज़ी से काफी असरदार रहे जहाँ जेफरी वांडरसे ने 6 विकेट्स लेकर भारतीय बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी, वहीँ चरित असलंका ने भी तीन विकेट्स लेकर रहा सहा कसर पूरा कर दिया। चरित असलंका ने खतरनाक बल्लेबाज़ी कर रहे अक्षर पटेल का विकेट लेकर मैच को पूरी तरीके से श्रीलंका के पकड़ में ला दिया। 
Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |