भारत के टी 20 वर्ल्ड कप मुक़ाबले : भारत टी 20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच, 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा। दूसरे मैच के लिए पाकिस्तान से 9 जून को भिड़ंत होगी और फिर 12 जून को यू एस ए और 15 को कनाडा से मैच में आमने सामने होंगे। भारत के ग्रुप में वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में भारत को लेकर 5 टीमें है।
ICC ट्रॉफी जीतने का दबाव : भारत का और दूसरे देशो के खिलाडियों का वर्ल्ड कप के लिए तैयारी तो आईपीएल से ही शुरू है। भारत जो की पिछले लगभग 10 सालो से एक भी ICC ट्रॉफी जीतने में नाकामयाब रहा है, ऐसेमे इस बार टी 20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीत कर भारत इन् 10 सालो के सूखे को ख़तम करना चाहेगा।
मैच विनिंग खिलाडी : टी 20 वर्ल्ड कप के लिए जब टीम अनाउंस हुई, तो टीम में चुने गए खिलाडियों में कुछ मौजूदा आईपीएल में अच्छे फॉर्म में चल रहे है तो कुछ अपने फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे है। ऐसे खिलाडियों की एक सूचि हमने तैयार की है, जो कभी भी अपने परफॉरमेंस से मैच का रुख पलटने की काबिलियत रखते है।
बल्लेबाज़ों के तरफ ध्यान दे तो इस लिस्ट की शुरुवात होती है किंग कोहली यानी की विराट कोहली से और सारे आकड़े खिलाडियों के आईपीएल परफॉरमेंस के है।
1 विराट कोहली : विराट ने अब तक अपने किंग होने के टाइटल को आईपीएल में भी संजोय रखा है अपने ताबड़ तोड़ बल्लेबाज़ी से और सबसे हाईएस्ट रन स्कोरर बन गए है। अपने 11 मैचों में 67 के एवरेज और 148 के स्ट्राइक रेट से 542 रन बनाये है। ये सारे रन विराट ने ओपनिंग करते हुए बनाये है, तो इनका भारत के लिए टी 20 वर्ल्ड कप में काफी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
2 संजू सेमसन और रिषभ पंत : दोनों ही विकेट कीपर बल्लेबाज़ों ने, आईपीएल में अपने शानदार और जानदार परफॉर्मन्स से सिलेक्शन कमिटी को काफी इम्प्रेस किया है। जहाँ संजू सेमसन ने 11 मैचों में 163 के स्ट्राइक रेट से 471 रन स्कोर किये है, वहीँ रिषभ पंत ने 12 मैचों में 156 के स्ट्राइक रेट से 413 रन स्कोर किये है। अपने आईपीएल टीम के लिए ये दोनों खिलाडी नंबर 4 या 5 पर बल्लेबाज़ी करने आते है।
3 रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव : रोहित शर्मा जहाँ फॉर्म के लिए थोड़े संघर्ष करते नज़र आ रहे है , वहीँ दूसरी तरफ शुरुवाती मैचों को मिस करने के बाद सूर्यकुमार यादव फिर ज़बरदस्त फॉर्म में आ गए है। रोहित शर्मा बड़ा स्कोर तो आईपीएल में नहीं कर पाए लेकिन 150 के स्ट्राइक से ओपनिंग में ज़ोर ज़रूर दिखते है। सूर्यकुमार ने अपने 9 मैचों में 334 रन बनाये है, वो भी 176 के स्ट्राइक रेट से। ये कभी भी मैच को पलटने का हुनर रखते है।
4 शिवम् दुबे और हार्दिक पंड्या : शिवम् दुबे इस आईपीएल की खोज है, आईपीएल से पहले इनका सलेक्शन के लिए नाम आस पास भी नहीं था। लेकिम आईपीएल के 11 मैचों में इन्होने 170 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 350 रन बना दिए और सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। लम्बे छक्के और आसानी से चौके लगाने की इनकी क्षमता से इन्हे टीम में जगह मिली है। हार्दिक पंड्या अपने आल राउंड काबिलियत के चलते मैच बल्ले और गेंद से पलटने की हिम्मत रखते है।
बात करे गेंदबाज़ी की तो, मुहम्मद शमी के न होने से इसमें कमी ज़रूर नज़र आती है। लेकिन भारत के गेंदबाज़ आने वाले चुनौती के लिए तैयार है।
1 जसप्रीत बुमराह और मुहम्मद सिराज : इन् दोनों की जोड़ी तो खूब तेहेलका मच सकती है, अगर ये दोनों ही पुरे लय में रहे तो। जसप्रीत बुमराह ने तो आईपीएल में भी अपने बॉलिंग से ग़दर मचा रखा है, इन्होने 12 मैचों में 18 विकेट्स लिए लेकिन सबसे बड़ी बात है की इनकी इकॉनमी 6 की है जो की इस फॉर्मेट में किसी भी गेंदबाज़ के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। मुहम्मद सिराज आउट ऑफ़ फॉर्म ज़रूर है, हम उम्मीद करते है की वो जल्दी फॉर्म हासिल कर ले।
2 अर्शदीप सिंह, आवेश खान और खलील अहमद : आवेश खान और अर्शदीप सिंह तो टी 20 में भारत के लिए काफी मैचेस खेल चुके है लेकिन खलील अहमद काफी लम्बे समय के बाद टीम में चुने गए है अपनी आईपीएल के परफॉरमेंस के चलते। आवेश खान और खलील अहमद तो रिज़र्व खिलाडियों के लिस्ट में है लेकिन बाए हाथ के गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह से काफी उमीदें है, इन्होने इस फॉर्मेट में काफी एक्सपीरियंस भी हासिल कर ली है। 11 मैचों में 15 विकेट्स लेकर ये एक मैच विनर की भूमिका निभाते है।
3 कुलचा की जोड़ी लम्बे समय बाद स्क्वाड में : कुलदीप यादव और युजेंद्र चहल स्क्वाड में तो है ज़रूर लेकिन इन्हे शायद साथ में खेलने का मौका न मिले, टीम की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए। दोनों ने ही इस आईपीएल में 14 विकेट्स लिए है और इसके चलते रवि बिश्नोई का पत्ता टीम से कट हो गया।
4 अक्सर और रविंद्र : स्पिन आल राउंडर के लिए वैसे तो रविंद्र जडेजा पहले पसंद होंगे टीम मैनेजमेंट के प्लेइंग 11 में, लेकिन इस आईपीएल में अक्सर पटेल ने काफी अच्छा परफॉरमेंस दिया है तो, उनके फेवर में ये चीज़ ज़रूर है।