टी 20 रैंकिंग में दबदबा बनाने वाले गेंदबाज़ और आईपीएल में तूफ़ान मचानेवाले बल्लेबाज़ को भी नहीं मिला भारतीय वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह।
मौजूदा फॉर्म को भी सराहा : भारत ने अमेरिका और वेस्ट इंडीज में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान तो कर दिया, लेकिन कुछ खिलाडी ऐसे है जो सिलेक्शन के लिए कड़ी मेहनत करने पर भी टीम में जगह नहीं बना पाएं। हाला की वर्ल्ड कप के लिए टीम सिलेक्ट करते समय चयन समिति ने खिलाडियों के मौजूदा आईपीएल के फॉर्म को भी ध्यान में रखा है, और इसी वजह से युजवेंद्र चहल की बड़े लम्बे समय बाद टी 20 टीम में वापसी हुई है। साथ ही खलील अहमद भी रिज़र्व में जगह बनाने में कामयाब रहे। लेकिन दूसरी तरफ ऋतुराज गायकवाड़, के एल राहुल और रवि बिश्नोई को वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया।
चयन समिति पर प्रेशर ICC ख़िताब न जीत पाने का : दोस्तों, चयन समिति की मुश्किलों का हम इस बात से अंदाज़ा लगा सकते है, की लगभग 11 सालो से भारत ने कोई भी ICC का खिताब नहीं जीता है, तो ज़ाहिर सी बात है की प्रेशर न सिर्फ खिलाडियों पे बल्कि BCCI की चयन समिति पर भी है। काफी लम्बी मीटिंग्स के बाद वर्ल्ड कप टीम अनाउंस हुआ तो कई खिलाडियों को ख़ुशी तो कुछ को मायूसी मिली।
ऋतुराज गायकवाड़ और के एल राहुल के फॉर्म को किया गया नज़र अंदाज़ : शुरू में जब, ये बात हुई की खिलाडियों का चुनाव करते समय उनके मौजूदा आईपीएल फॉर्म को भी इम्पोर्टेंस दिया गया, तो हम एक बार ये सोचने पे मज़बूर हो जाते है की कैसे ऋतुराज गायकवाड़ और के एल राहुल को टीम में जगह नहीं मिली। इन् दोनों ही खिलाडियों ने आईपीएल में अपने बल्ले से ग़दर मचा रखी है, ऋतुराज तो इस आईपीएल के अबतक के सर्वाधिक रन स्कोरर है। के एल राहुल भी 142 का स्ट्राइक रेट और 40 के एवरेज से 406 रन स्कोर कर चुके है, जिसमे उन्होंने तीन 50 भी लगाए है। दूसरी तरफ, ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने 10 मैचों में कॅप्टेन्सी करते हुए 63 के एवरेज से 509 रन बना दिए, जिसमे उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक भी लगाए है।
रवि बिश्नोई टी 20 में छटवे रैंक के गेंदबाज़ : रवि बिश्नोई मौजूदा आईपीएल में ख़राब फॉर्म से चल रहे है, लेकिन इंटरनेशनल टी 20 में वो छटवे रैंक के गेंदबाज़ है। साल के शुरू में जब वो टी 20 टीम का हिस्सा थे तब वो कुछ समय के लिए अपने बेहतरीन परफॉरमेंस के चलते नंबर 1 रैंक के गेंदबाज़ थे और उस समय ये लगभग कन्फर्म मन जा रहा था की कुलदीप यादव के साथ रवि बिश्नोई ही वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्ट होंगे। क्युकी वो एक एक्सपेरिमेंट का दौर था जब कप्तान और टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों को मौका दे रहे थे अपने आप को साबित करने का।
युजवेंद्र चहल की एंट्री : फेब्रुअरी मार्च में जब भारत टी 20 खेल रही थी, तब युजवेंद्र चहल टीम का हिस्सा नहीं थ। लेकिन अब उनके आईपीएल के मौजूदा फॉर्म और पहले के एक्सपीरियंस को देखते हुए सेलेक्टर्स ने रवि बिश्नोई के आगे उन्हें सिलेक्ट किया।