चैंपियंस की भिड़ंत : दोस्तों मौजूदा आईपीएल का 29 वा मैच मुंबई के वानखेड़े में सी एस के और मुंबई इंडियन्स के बीच खेला जाएगा। ये दोनों ही चैंपियन टीम है, और दोनों ही टीम ने रिकॉर्ड 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। दोनों ही टीम के फैन्स इस भिड़ंत के लिए बहुत ही उत्सुक्त है।
अब तक का हाल : बात करें सी एस के की तो 5 में से 3 मैच जीतकर वो फिलहाल राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बाद पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। दूसरी तरफ मुंबई इंडियन्स की सीजन की शुरुवात बेहद ही ख़राब रही और शुरू के तीन मैचेस हारने के बाद 2 मैच में जीत हासिल करने में कामयाबी मिली।
सी एस के और मुंबई इंडियन्स के नायक : सी एस के और मुंबई इंडियन्स के बीच मैच हमेशा कांटे के टक्कर का होता है और मनोरंजन का तड़का भी इसमें खूब होता है। जहाँ एक तरफ मुंबई अपने होम ग्राउंड में खेलेगी तो रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या को सपोर्ट भी मिलेगा और धोनी भी सभी के चहिते है। चेन्नई के लिए शिवम् दुबे, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और अजिंक्य रहाणे ने अब तक बल्लेबाज़ी का मोर्चा अच्छे से संभाला है और मुस्ताफ़िज़ुर रहमान और तुषार देशपांडे ने गेंदबाज़ी में धाक जमाई है। दूसरी तरफ मुंबई इंडियन्स के लिए ईशान किशन, रोहित शर्मा और तिलक वर्मा ने बल्लेबाज़ी में टीम को स्थिर रखा है और गेंदबाज़ी को जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएट्जी के जोड़ी ने निखारा है।
अब तक आमने सामने : अब तक आईपीएल में 36 बार मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स एक दूसरे से भीड़ चुके है, जिसमे मुंबई 20 मैच जीती है तो चेन्नई को 16 मैचों में जीत हासिल हुई है।
वानखेड़े का टी 20 इतिहास : वानखेड़े के मैदान में अब तक 111 टी 20 मैचेस खेले जा चुके है, जिसमे पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम 51 मैच जीती है तो दूसरे इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए टीमों ने 60 मैच में जीत हासिल की है। इससे ये पता चलता है की दूसरे इनिंग में बल्लेबाज़ी करना थोड़ा आसान हो सकता है, ओस भी कारण हो सकता है। इस मैदान में पहले इनिंग का औसत स्कोर 170 के आस पास है। यहाँ पे 2023 में मुंबई इंडियन्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 214 का टारगेट चेस किया था।
टॉस जीतकर क्या फैसला सही होगा : अब तक के रिकॉर्ड के मुताबिक तो कुछ भी साफ़ कहा नहीं जा सकता, हाला की इतिहास दूसरी इनिंग में बल्लेबाज़ी करने के हक़ में दीखता है।
कैसा होगा फैंटसी टीम : ऋतुराज गायकवाड़, शिवम् दुबे, रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मुहम्मद नबी, गेराल्ड कोएट्जी, मुस्ताफ़िज़ुर रेहमान, जसप्रीत बुमराह, मथीशा पथिराना |
क्या था पिछले मैच का नतीजा : मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स आखरी बार चेन्नई के एम ऐ चिदंबरम स्टेडियम में 6 मई 2023 को आमने सामने आये थे। जिसमे मुंबई इंडियन्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, चेन्नई के सामने 140 रन का टारगेट सेट किया था। चेन्नई ने बड़े आसानी से ये टारगेट सिर्फ 4 विकेट खोकर 17 वे ओवर में ही चेस कर लिया था। इस मैच में मथीशा पथिराना ने 15 रन देकर 3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ़ द मैच बने।