चिन्नस्वामी का मैदान बना गेंदबाज़ो की परेशानी : सनराइज़र्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मैच में, गेंदबाज़ो के पसीने छूट गए। गेंदबाज़ो के लिए ये एक ऐसा दिन था जो दोनों टीम के सभी गेंदबाज़ जल्दी भूल जाना चाहेंगे। दोनों टीम के बल्लेबाज़ गेंदबाज़ो पे इस तरीके से टूट पड़े की कोई दया रखने की उम्मीद न बची। मैदान का कोई ऐसा कोना न बचा जहाँ बल्लेबाज़ों ने गेंद न पहुचायी हो। कई छक्के तो इतने लम्बे थे की गेंद मैदान से बाहर जाते दिखी।
बल्लेबाज़ों की बल्ले बल्ले : चिन्नस्वामी का मैदान वैसे तो बल्लेबाज़ों के लिए हमेशा से एक वरदान रहा है, यहाँ पे टी 20 मैच का एवरेज स्कोर 170 से ज़्यादा का है। लेकिन मैच शुरू होने से पहले किसी ने ये उम्मीद नहीं की थी की इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बनने वाले है। मैदान में मौजूद हज़ारो दर्शको, कमेंटेटर और करोड़ो फैन्स जो की टीवी और मोबाइल पर मैच देख रहे थे, किसी को इस बात का अंदाज़ा भी नहीं था की वो इस मैच में एक इतिहास बनते देखेंगे जो टी 20 क्रिकेट में हमेशा याद रखा जाएगा।
हैदराबाद के बल्लेबाज़ों से बच के : सनराइज़र्स हैदराबाद के बल्लेबाज़ इस आईपीएल सीजन टी 20 क्रिकेट में नया अध्याय लिख रहे है। पिछले हफ्ते ही हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ रिकॉर्ड 277 रन बनाये थे और बैंगलोर के खिलाफ 287 रन बनाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ कर नया रिकॉर्ड बना दिए। इन् दोनों ही मैचों में टारगेट चेस करते हुए टीमों ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी की लेकिन टारगेट हासिल न कर पाए।
हैदराबाद और बंगलोर के बीच हुए मैच में कई रिकार्ड्स बने, आइये नज़र डाल लेते है नए रिकार्ड्स पे :
1) सुनराइज़र्स हैदराबाद ने बैंगलोर के सामने हुए मैच में आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टीम टोटल सेट किया 287 रन का। इससे पहले सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड इन्ही का था, मुंबई के खिलाफ पिछले हफ्ते जब इन्होने 277 स्कोर किये थे।
2) एक मैच में सबसे ज़्यादा टी 20 स्कोर करने का रिकॉर्ड भी इसी मैच में बना, हैदराबाद और बंगलोर के इनिंग का टोटल मिला कर मैच में कुल 549 रन स्कोर किये गए जो की टी 20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा है। पहले ये रिकॉर्ड 523 रन का था, हैदराबाद और मुंबई इंडियन्स के बीच हुए मैच में।
3) हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने रिकॉर्ड 22 छक्के लगाए जो की किसी टीम द्वारा एक इनिंग में सबसे ज़्यादा है। इससे पहले ये रिकॉर्ड बैंगलोर के नाम था जब 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ उन्होंने 21 छक्के लगाए थे।
4) हैदराबाद और बंगलोर के मैच में लगे 38 छक्कों का रिकॉर्ड भी जॉइंट हाईएस्ट है, इतने ही छक्के हैदराबाद और मुंबई के मैच में भी लगे थे।
5) रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के द्वारा 262/7 विकेट पर किसी भी टीम का हारे हुए मैच में सबसे बड़ा टोटल है। इससे पहले वेस्ट इंडीज ने 2023 में 258 स्कोर किये थे साउथ अफ्रीका के खिलाफ जो की वो हार गए थे।
6) आईपीएल के इतिहास में दो बार 250 से ज़्यादा रन स्कोर करने का रिकॉर्ड भी सनराइज़र्स हैदराबाद ने बनाया।
7) ऐसा भी पहली बार हुआ की किसी टीम के 4 गेंदबाज़ो के 4 ओवर के कोटा में 50 रन से भी ज़्यादा स्कोर किये गए। इनमे रीस टोपली (68), यश दयाल (51), लॉकी फर्गूसन (52) और विजयकुमार वयशक (64) इन् सभी ने 50 रन से भी ज़्यादा खर्च किये।
8) इस मैच में एक और बड़ा रिकॉर्ड ये रहा की, इसमें 50 से भी ज़्यादा के 7 पॉर्टनर्शिप हुए जो की इससे पहले किसी भी टी 20 मैच में कभी नहीं हुए।