Mumbai Indians के हार की वजह…

Mumbai Indians के हार की वजह...


2024 के आईपीएल का अपना पहला मैच खेल रही मुंबई इंडियन की टीम का मुक़ाबला गुजरात टाइटंस से था। गुजरात को जहा शुभमन गिल लीड कर रहे थे। वहीँ हार्दिक पंड्या अपने पुराने फ्रैंचाइज़ी के लिए टीम के कप्तान बने। 


फैन्स की नाराज़गी


मैच अहमदबाद में हो रहा था, जो की पहले हार्दिक पंड्या का होम ग्राउंड था जब वो गुजरात के लिए खेलते थे। वैसे हार्दिक पंड्या का गुजरात के कॅप्टेन्सी को छोड़ कर मुंबई इंडियंस में कप्तान बनने पर दोनों टीमों के फैंस में काफी नाराज़गी देखने मिल रही थी। अहमदाबाद के दर्शको ने मैदान में रोहित के नाम से चीयर करने लगे। 


हार्दिक पंड्या के नाम पर कई गलत नारे लगाए गए। मुंबई इंडियंस के फैन्स हार्दिक पंड्या से इसलिए नाराज़ चल रहे हैं, क्युकी उनके कप्तान बनने की वजह से मुंबई ने रोहित शर्मा जो की काफी कामयाब कप्तान रहे है उन्हें कॅप्टेन्सी से हटा दिया। 


Mumbai Indians के हार की वजह...



इसपर रोहित शर्मा के फैन्स इमोशनल हो गए, की इतने सफल कप्तान को कैसे रिप्लेस किया जा सकता है। इन् सबसे परे जब मैच खेला जा रहा था तब मैदान में एक कुत्ते के आने पर दर्शक हार्दिक पंड्या का नाम लेकर चिल्लाने लगे । 


मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट


मैच में सब कुछ सही चल रहा था और दूसरे इनिंग के बारहवे ओवर तक मैच मुंबई के पकड़ में लग रहा था क्युकी मुंबई को आखरी 8 ओवर में जीत के लिए मात्र 62 रन्स की ज़रूरत थी और अभी उनके 8 विकेट्स हाथ में थे और साथ ही रोहित शर्मा और ब्रेविस क्रिस पर सेट हो गए थे।


ऐसेमे मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट आता है, जब तेरहवे ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा LBW आउट हो जाते है। विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ तो लगातार विकेट गिरते चले गए और मुंबई के हाथो से मैच भी निकलता गया। 13 से 19 ओवर के बीच मुंबई ने सिर्फ 43 रन स्कोर किये और 5 विकेट्स खो दिए।


आखरी ओवर में जब मुंबई को जीत के लिए 19 रन की ज़रूरत थी, तब स्ट्राइक पर थे मुंबई के नए कप्तान हार्दिक पंड्या, गुजरात की तरफ से आखरी ओवर कर रहे उमेश यादव की गेंद पर पहले छक्का लगाकर और दूसरी गेंद पर चौका लगा कर मुंबई को टारगेट के और करीब लेकर आये। अब मुंबई को जीत के लिए 4  गेंदों में 9 रन की ज़रूरत थी लेकिन ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पंड्या अपना विकेट खो बैठे। चौथे गेंद पर पियूष चावला आउट हो गए। और आखरी दो गेंदों पर 2 सिंगल ही स्कोर कर पाए और इसके साथ गुजरात ने 6 रन से मैच अपने नाम कर लिया। 


मैच में कई बार हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के बीच फील्डिंग प्लेसमेंट को लेकर कुछ वैचारिक मतभेद दिखे। अभी टूर्नामेंट काफी लम्बा है और मुंबई जल्द ही कमबैक करना चाहेगी। 

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |