IPL RR VS DC : रियान पराग ने दिखाया दम , डेविड वार्नर के विकेट से पलट गया मैच

IPL RR VS DC : रियान पराग ने दिखाया दम , डेविड वार्नर के विकेट से पलट गया मैच

पॉइंट्स टेबल में टॉप की दो टीम :राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए आईपीएल मुक़ाबले में राजस्थान की टीम ने दिल्ली को 12 रन के अंतर से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली है। इस जीत के साथ राजस्थान पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गयी है। हाला की अभी तो लीग की सिर्फ शुरुवात हुई है, लेकिन शुरुवात के मैचेस में जीत हासिल कर इन् दोनों टीमों ने लीग में अपने आगे के सफर को और आसान कर लिया है। 


राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स : दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल अपने दोनों ही मैच हार चुकी है, ऐसेमे इन् टीमों पर प्रेशर बढ़ता ही जाएगा जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे चलेगा। मैच में टॉस तो दिल्ली ने जीता और फील्डिंग करने का फैसला लिया। राजस्थान की शुरुवात अच्छी नहीं रही और वो आठवे ओवर में सिर्फ 36 रन पे 3 बहुत ही महत्वपूर्ण विकेट्स खो चुके थे। यशस्वी जैस्वाल,संजू सेमसन और जोस बटलर तीनो ही पवेलियन लौट चुके थे। 


बल्लेबाज़ी में बदलाव : रविचंद्रन आश्विन को बैटिंग लाइन उप में प्रमोट किया गया। ध्रुव जुरेल और शिमरॉन हेटमएर के ऊपर बैटिंग करने आये आश्विन ने रियान पराग के साथ मिलकर राजस्थान की पारी को संभाला। आश्विन ने 19 गेंदों में 29 रन बनाये जिसमे 3 छक्के भी लगाए। दूसरी ओर रियान पराग भी संभलकर खेल रहे थे लेकिन आखरी कुछ ओवर में उन्होंने अपना आक्रामक अंदाज़ दिखाया और 45 गेंदों में 6 छक्के और 7 चौको की मदद से 84 रन बनाके नॉट आउट रहे, जिसके चलते राजस्थान की टीम का टोटल 185 रन हो गया। 


IPL RR VS DC : रियान पराग ने दिखाया दम , डेविड वार्नर के विकेट से पलट गया मैच



मैच का टर्निंग पॉइंट :186 रन के टारगेट को चेस करते हुए दिल्ली कैपिटल को डेविड वार्नर और शॉन मार्श ने शुरुआत तो अच्छी दी। लेकिन नांद्रे बर्गर ने अपने दूसरे ही ओवर में शॉन मार्श और रिक्की भुई को चलता किया। डेविड वार्नर अपने अंदाज़ में खेलते चले जा रहे थे। मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट आया तब जब 12 वे ओवर करने आये आवेश खान की गेंद पर डेविड वार्नर बल्ले का बाहरी किनारा लगा बैठे और संदीप शर्मा ने डाइव लगाते हुए एक शानदार कैच पकड़ लिया और उसके बाद ऋषभ पंत भी युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हो गए। इस समय दिल्ली को जीत के लिए अब भी 7 ओवर में 80 रन की ज़रूरत थी। ट्रिस्टन स्टब्बस ने अच्छी पारी खेलते हुए 23 गेंदों में 44 रन बनाये पर दिल्ली को जीत न दिला सके। 

Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |