LSG VS PBK : आज शाम 7:30 बजे से लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में आईपीएल मैच खेला जाएगा। पंजाब किंग्स को अपने दो मुक़ाबलों में से एक में जीत और एक में हार मिली है। लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक एक ही मैच खेला है और उसमे उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
स्लो विकेट है एकाना का मैदान : लखनऊ के एकाना स्टेडियम में अब तक सिर्फ 7 मैचेस खेले गए है। जिसमे से 4 मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीती है। इस स्टेडियम में दो प्रकार के पिच है, काली मिटटी की पिच और लाल मिटटी की पिच लेकिन दोनों ही पिचों में स्पिन और पेस गेंदबाज़ो के लिए भरपूर मदद है।
एकाना स्टेडियम के पहले इनिंग का एवरेज स्कोर 152 का है। बल्लेबाज़ों के यहाँ पसीने छूट जाते है रन बनाते बनाते। इस ग्राउंड में सफलतापूर्वक चेस किया गया टारगेट 159 का है। मैदान के इतिहास को नज़र में रखते हुए हो सकता है की टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करे।
स्टार परफॉर्मर्स : 2023 में दिल्ली कैपिटलस के खिलाफ मार्क वुड ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 14 रन पर 5 विकेट्स लिए थे। और क्रुणाल पंड्या ने उसी आईपीएल सीजन में सन राइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ 18 रन देकर 3 विकेट्स लिए थे। बात करे बल्लेबाज़ों की तो, मार्कस स्टोइनिस ने मुंबई इंडियंस के सामने सर्वाधिक नाबाद 89 रन बनाये है। रवि बिश्नोई ने इस मैदान में सबसे ज़्यादा 9 विकेट्स लिए है और के एल राहुल ने सबसे ज़ादा 185 रन बनाये है। एकाना स्टेडियम क्रुणाल पंड्या का पसंदीदा स्टेडियम रहा है, यहाँ पे उन्होंने ऑल राउंड परफॉर्मन्स देते हुए 153 रन स्कोर किये और 6 विकेट्स भी लिए है।
मैदान के इतिहास के अनुसार होनेवाले मैचेस यहाँ पर एक लो स्कोरिंग मैच हो सकते है।