सरफ़राज़ के छोटे भाई मुशीर भी अंडर 19 वर्ल्ड कप में दिखा रहे है जलवा ….

दोस्तों जहाँ एक तरफ भारत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है और अपने दसरे टेस्ट की तैयारी में लगी हुइ है।  वहीँ दूसरी तरफ भारत की अंडर 19 टीम साउथ अफ्रीका में हो रहे वर्ल्ड कप में अपने पर्फॉर्मन्सेस से लोगो का दिल जीत रही है। 


भारत ने रिकॉर्ड 5 बार अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता है और अब छटवी बार वर्ल्ड कप उठाने की तैयारी में है । हम आपको बता दे की भारत ने लीग स्टेज में USA, बांग्लादेश और आयरलैंड को हराकर सुपर 6 में जगह बनाली है।   और सुपर 6 में भी नूज़ीलैण्ड की टीम को 214 रनो के बड़े अंतर से हरा दिया। इस अंडर 19 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के बड़े हीरो रहे है मुशीर खान। 


मुशीर..  सरफ़राज़ खान के छोटे भाई है।  कुछ दिनों पहले ही सरफ़राज़ को भारत की सीनियर टीम में शामिल किया गया।  टीम में जगह पाने के लिए सरफ़राज़ को काफी लम्बा इंतज़ार करना पड़ा। 


सरफ़राज़ के छोटे भाई मुशीर भी अंडर 19 वर्ल्ड कप में दिखा रहे है जलवा ....



लेकिन मुशीर खान जिस तरह से इस अंडर 19 वर्ल्ड कप में परफॉर्म कर रहे है, उन्हें देख के लगता है की उन्हें  जल्दी ही भारत के सीनियर टीम में जगह मिल जायेगा । ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्यूंकि उनके रन स्कोर करने की गति और शॉट सिलेक्शन की काबिलियत दोनों ही बेहतर नज़र आते है। 


न सिर्फ इतना बल्कि उनके आंकड़ों पे नज़र डाली जाए तो, उन्होंने अबतक अपने 4 मैचेस में 325 रन्स स्कोर किये है।  जिसमे उन्होने ने २ सेंचुरीज भी लगाए है। 


सरफ़राज़ के छोटे भाई मुशीर भी अंडर 19 वर्ल्ड कप में दिखा रहे है जलवा ....



325 रन्स स्कोर करके वो अबतक के इस टूर्नामेंट के हाईएस्ट रन स्कोरर है। ये उनके परिवार के लिए बहुत ही ख़ुशी का मौका है।  सरफ़राज़ के पिताजी ने सोशल मीडिया पे सरफ़राज़ के सिलेक्शन से खुश होते हुए BCCI के सेलेक्टर्स और सारे सपोर्टर्स को धन्यवाद् किया। वो ये उम्मीद भी लगाए होंगे की छोटा बेटा मुशीर भी जल्दी ही भारत के लिए खेले।


Share This Cricket Story

Leave a Comment

भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार | जानिये बुमराह ने टेस्ट में किस टीम के खिलाफ लिए कितने विकेट्स तनुष कोटियन के गेंदबाज़ से ऑल राउंडर बनने तक का सफर रेणुका सिंह का करियर बेस्ट 5 विकेट्स परफॉरमेंस
भारतीय महिला अंडर 19 टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीत के 4 मुख्य नायिका | BCCI द्वारा आयोजित सालाना नमन अवार्ड्स के 6 मुख्य अवार्ड्स IPL में सबसे ज़्यादा विकेट्स को अंजाम देने वाले टॉप 6 विकेट कीपर्स Ind VS Eng : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी 20 में भारतीय जीत के 5 नायक | टी20 में दो बार 5 विकेट्स लेने वाले तीसरे भारतीय बने वरुन चक्रवर्ती | ऋषभ पंत और संजू सेमसन में कौन बेहतर ODI खिलाडी | करून नायर की 6 पारियां जिसने विदर्भ को VHT के फाइनल में पहुंचाया | प्रतिका रावल और हरलीन देओल के पिछले 5 ODI के स्टैट्स कम्पेरिज़न मोहम्मद शमी की 4 बातें जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को दिलाएगी जीत | ODI में रोहित के 5 ऐसे रिकार्ड्स जो उन्हें बनाते है ‘हिटमैन’ भारतीय टेस्ट टीम की कपतानी के तीन दावेदार | 7 मैचों की 9 पारियों में ढह गयी भारतीय बल्लेबाज़ी की दिवार |